जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है गुरुवार (20 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के आज के पहले पेज की प्रमुख खबरें दिल्ली–राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का निर्णय प्रमुख खबर बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह कदम उठाया है। दूसरी ओर, बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच नीतीश कुमार आज दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजग के विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपने के बाद यह प्रक्रिया आगे बढ़ी है।
अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली लाए गए कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी और उसे 11 दिन की हिरासत में भेजने की खबर भी पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित है। इसी के साथ बांग्लादेश द्वारा अडानी के अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता में जाने पर आपत्ति जताने से जुड़ी रिपोर्ट भी पहले पेज पर स्थान पाए हुए है।
एंकर स्टोरी में दिल्ली–एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से गठिया रोगियों की बढ़ी परेशानी पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित है, जिसमें चिकित्सकों ने रोग की गंभीरता बढ़ने को लेकर विशेष चेतावनी दी है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली की खबरों में “सरकारी अस्पतालों में अब हर दिन बदलेगा चादर का रंग” लीड स्टोरी के रूप में प्रकाशित है। मुख्यमंत्री द्वारा नजफगढ़ नाला क्षेत्र के निरीक्षण और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देशों की खबर भी प्रमुखता से दी गई है। अमीर खुसरों पार्क में युवक की हत्या और एक संदिग्ध के हिरासत में लिए जाने की सूचना को भी अहम स्थान मिला है। एंकर स्टोरी में परिवहन विभाग से जुड़ी रिपोर्ट— दिल्ली से धारूहेड़ा तक तीसरा अंतरराज्यीय बस मार्ग अगले महीने, तथा लंबी दूरी के लिए किराए पर बसें लेने की तैयारी और 17 नए गंतव्यों पर सेवाएं प्रस्तावित—प्रकाशित है।
दिल्ली–आसपास पेज पर “नोएडा एसटीएफ ने पकड़ा फर्जी रॉ अधिकारी” की खबर प्रमुखता से लगी है। आरोपी के लैपटॉप से दिल्ली विस्फोट से जुड़े वीडियो और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तीन मंजिला अवैध इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत और कई मजदूरों के मलबे में दबने की खबर को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।
गलत दवा देने से गर्भवती और शिशु की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई एफआईआर, तथा प्रसाद खाने के बाद पुजारी समेत सात लोगों के बीमार होने और दो की हालत नाजुक होने की खबरें भी शामिल हैं। इसके अलावा नोएडा में हवाई उड़ानें शुरू करने पर होने वाले आज के मंथन को भी पेज में जगह मिली है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश पेज पर प्रमुख खबरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोयंबटूर में दिया गया यह बयान— “बिहार की हवा मुझसे पहले तमिलनाडु आ गई”—लीड के रूप में प्रकाशित हुआ है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुई मुठभेड़ में मध्य प्रदेश के एक सहायक उपनिरीक्षक के शहीद होने की खबर भी प्रमुखता से दी गई है। इसके अलावा, देश के 272 पूर्व न्यायाधीशों और सेवानिवृत्त नौकरशाहों द्वारा लिखा गया वह पत्र—जिसमें कहा गया है कि “राहुल निर्वाचन आयोग की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं”—भी प्रमुख खबरों में शामिल है। पूर्व एमयूडीए आयुक्त के खिलाफ ईडी द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने की खबर को भी जगह दी गई है।
दुनिया पेज पर अंतरराष्ट्रीय खबरों में— तीखे सवाल पूछने पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक महिला पत्रकार को धमकाए जाने, रूस में एस. जयशंकर द्वारा दो वाणिज्य दूतावासों के उद्घाटन, यूक्रेन में रूसी हमले में 16 लोगों की मौत, और नेपाल में सीपीएन-यूएमएल व जेन-जी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद लगाए गए कर्फ्यू—जैसी खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हैं।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज पर लीड के रूप में क्रिकेट की यह खबर प्रकाशित है— “रिंकू की शतकीय पारी, तमिलनाडु पर उत्तर प्रदेश ने बढ़त बनाई।” इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, एच.एस. प्रणय सहित पाँच खिलाड़ियों के दूसरे दौर में पहुँचने की खबर भी प्रमुखता से दी गई है।
एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में अभिनव और प्रांजलि के स्वर्ण पदक जीतने की सूचना भी उल्लेखनीय रूप से प्रकाशित है। फिडे विश्व कप शतरंज में वेई यी के हाथों एरिगेसी की हार और भारत की चुनौती समाप्त होने की खबर भी पेज पर शामिल है। एंकर स्टोरी के रूप में— “डेरिल मिचेल दुनिया के नंबर एक एकदिवसीय बल्लेबाज़ बने”—प्रमुखता से लगी है।
