जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है बुधवार (19 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पेज पर आज जिन खबरों को प्रमुखता दी गई है, उनमें सबसे ऊपर सुप्रीम कोर्ट का वह फैसला है जिसमें झारखंड विधानसभा सचिवालय में नियुक्तियों और पदोन्नति में कथित अनियमितताओं की प्रारंभिक जांच शुरू करने की अनुमति मांगने वाली सीबीआई की याचिका को खारिज कर दिया गया। इस खबर की हेडलाइन “राजनीतिक लड़ाई के लिए क्यों करते हैं मशीनरी का इस्तेमाल” के रूप में लगाई गई है। इसी के साथ लाल किला विस्फोट मामले में ईडी ने अल-फलाह समूह के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है, जबकि 2020 के दिल्ली दंगे को पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्र की संप्रभुता पर हमला बताया है। पेज पर सुप्रीम कोर्ट की पर्यावरण संबंधी सुनवाई भी प्रमुखता से है, जिसकी हेडलाइन “योजनाओं के पूर्वव्यापी पर्यावरणीय मंजूरी रोकने का फैसला वापस लिया” दी गई है। हर आठ मिनट में एक बच्चा लापता होने की गंभीर स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट ने गहरी चिंता जताई है। उधर आंध्र प्रदेश में नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें शीर्ष कमांडर हिडमा समेत छह माओवादी मारे गए। पहले पेज की एंकर स्टोरी मराठवाड़ा की कृषि संकट पर केंद्रित है, जिसमें बताया गया कि साल के पहले दस महीनों में 899 किसानों ने आत्महत्या की।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी पेज पर सबसे बड़ी खबर एम्स की ओर से बढ़ते वायु प्रदूषण पर जारी की गई सख़्त चेतावनी है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली की स्थिति अब स्वास्थ्य आपातकाल जैसी हो गई है। इसे पेज की लीड के रूप में स्थान मिला है। प्रदूषण को लेकर जंतर-मंतर पर लोगों के प्रदर्शन की खबर भी शामिल है, साथ ही मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक चौबीस नवंबर से तापमान दो डिग्री तक गिर सकता है और ठंड बढ़ सकती है।
दिल्ली–आसपास के पेज पर गाजियाबाद की गंभीर घटना को प्रमुखता दी गई है, जहां गोदाम की एक दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले विशेष विमाननों के जरिए की जा रही तकनीकी जांच की खबर भी प्रमुख स्थान पर है। एंकर स्टोरी शादियों के मौसम के साथ ही नोएडा में नए नोटों की कालाबाजारी की बढ़ती गतिविधियों पर केंद्रित है, जिसमें “एक रुपये के सौ नोटों की गड्डी 1500 में बेची जा रही” शीर्षक दिया गया है। इसके अलावा “भंगेल उपरिगामी मार्ग एक सप्ताह के परीक्षण के लिए खुला, दौड़े वाहन” शीर्षक के साथ एक और खबर भी पेज पर प्रकाशित है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश की खबरों में आज विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ कांग्रेस की अगले महीने दिल्ली में होने वाली बड़ी रैली को लीड के रूप में प्रकाशित किया गया है। इसी के साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 43 नेताओं को नोटिस भेजने की खबर भी प्रमुखता से शामिल है। लाल किला विस्फोट मामले में हमलावर उमर नबी के फोन से एक वीडियो मिलने का खुलासा हुआ है, जिसे “आत्मघाती हमले का किया था महिमामंडन” शीर्षक के साथ प्रस्तुत किया गया है। छठवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नागरिकों से जल को पवित्र और सीमित संसाधन के रूप में समझने का आह्वान किया है। दिसंबर से स्लीपर वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना वाली खबर भी पेज पर जगह बनाए हुए है। पहले पेज की एंकर स्टोरी सुप्रीम कोर्ट के मनोनीत सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत के उस बयान पर केंद्रित है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बुजुर्गों की देखभाल में कमी सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा बनती जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय पेज पर मास्को में चल रहे संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन से विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान लीड खबर है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आतंकवाद किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और न ही इसकी लीपापोती होनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा ट्रंप की गाजा शांति योजना को मंजूरी देने की खबर भी शीर्ष पर प्रकाशित की गई है। इसके अलावा ट्रंप का यह ऐलान कि अमेरिका सऊदी अरब को एफ-35 विमान बेचेगा, और संयुक्त राष्ट्र का यह बयान कि हसीना के खिलाफ आया फैसला पीड़ितों के लिए महत्वपूर्ण है जबकि मृत्युदंड पर उसे खेद है—ये दोनों खबरें भी प्रमुखता से शामिल हैं।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज पर आज की लीड खबर कल्याणी में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच से जुड़ी है, जहां दूसरी पारी में शाहबाज के शतक ने बंगाल को लगातार चौथी जीत के करीब पहुंचा दिया है, जबकि असम की टीम ने 98 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसी के साथ महिला क्रिकेट से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना भी पेज पर है, जिसमें बताया गया है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला स्थगित कर दी गई है। खेल जगत की एक और प्रमुख खबर भारतीय तीरंदाजों की दुश्वारी पर आधारित है, जो ढाका हवाई अड्डे पर करीब दस घंटे तक फंसे रहे। फुटबॉल सेक्शन में भारत की निराशाजनक हार को प्रमुखता मिली है, जहां बांग्लादेश से हारने के बाद भारत 2027 के महाद्वीपीय टूर्नामेंट की दौड़ से भी बाहर हो गया है। पेज की एंकर स्टोरी ट्रंप की पहल पर केंद्रित है, जिसमें उन्होंने फुटबॉल विश्वकप दर्शकों के लिए ‘फीफा पास’ की शुरुआत की घोषणा की है।
