जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है रविवार (17 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के पहले पेज की बड़ी खबरों में प्रधानमंत्री मोदी के आज के रामनाथ गोयनका व्याख्यान में शामिल होने के बारे में जानकारी दी गई है। वहीं लाल किला के पास हुए बम धमाके और जम्मू-कश्मीर के नौगाम में विस्फोटकों की जांच के दौरान हुए धमाके को लेकर जानकारी प्रकाशित की गई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है, ये खबर भी प्रकाशित है। साथ ही साथ प्रधान न्यायाधीश के बयान के बारे में खबर प्रकाशित है। जिसकी सुर्खियां हैं—अनुसूचित जाति आरक्षण में मलाईदार तबके को शामिल नहीं किया जाना चाहिए: प्रधान न्यायाधीश—जैसी खबरें प्रमुखता से शामिल हैं।

शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर खबर प्रकाशित है-‘संजौली मस्जिद में प्रवेश से रोका, छह पर मामला’ इसके अलावा, केरल में बीएलओ की आत्महत्या को लेकर खबर है। सुर्खियां हैं ‘केरल में बीएलओ ने पुनरीक्षण तनाव के कारण आत्महत्या की’— इसके साथ ही रूस से खरीदे जा रहे तेल को लेकर भी खबर है – ‘अक्टूबर में भी भारत दूसरा सबसे बड़ा खरीदार’ यह खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित है।

प्रधानमंत्री मोदी के सूरत दौरे के बारे में खबर प्रकाशित की गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुलेट ट्रेन परियोजना के अभियंताओं से कहा – ‘राष्ट्र के लिए काम की भावना बन जाती है प्रेरणा’। वहीं बीएमसी चुनाव को लेकर शिवसेना ने कांग्रेस को लेकर बयान दिया है। – ‘बीएमसी चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना(उद्धव) अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र’। इसके साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान प्रकाशित है। जबकि लाल किला के पास हुए धमाके को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट करने वालों पर असम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी दिल्ली के पेज की लीड खबर लाल किला के पास हुए धमाके को लेकर है। इसकी सुर्खी ‘गिरफ्तार चिकित्सकों का मोबाइल डाटा खंगालने में जुटी जांच एजंसी’ है। वहीं धमाके के पास लाल किला फिर से खोल दिया गया है, ‘फिर खुला लाल किला, 30 फीसद पर्यटक पहुंचे’। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बयान पर खबर है। उन्होंने कहा है ‘आज समाज और देश को महिलाओं की जरूरत’। आदर्शनगर में हत्या को लेकर एक खबर प्रकाशित है – ‘आदर्शनगर में महिला की हत्या, शव झाड़ी में मिला’

दिल्ली–आसपास के पेज पर बड़ी खबर प्रदूषण को लेकर है। हेडिंग है— ‘दिल्ली-एनसीआर में नहीं सुधर रही हवा, आज से बढ़ेगी ठंड’। गौतमबुद्ध नगर जिले में 8 लाख पीएफ खाताधारक ऐसे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी अपना ई-नामांकन नहीं कराया है। हेडलाइन है, ‘आठ लाख लोगों ने नहीं किया ई-नामांकन’

दिल्ली में लगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में देश के अलग-अलग राज्यों की विशेष सामाग्री रखी गई है। बिहार की मिठाइयों के लोग मुरीद हो रहे हैं। वहीं ‘झारखंड की प्राकृतिक धरोहर मेले का आकर्षण’। दिल्ली में महिला से ठगी में मामले में कार्रवाई हुई है, ‘बुजुर्ग महिला से 49 लाख की ठगी में छह आरोपी गिरफ्तार’

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को लेकर खबर छपी है ‘क्षेत्रीय विकास के लिए भारत व बहरीन के बीच मजबूत होगी द्विपक्षीय साझेदारा’। वहीं सेना के तीनों सेनाओं के रक्षा प्रमुख अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने बयान दिया है, ‘सेना के तीनों अंगों का एकीकरण विशिष्ट पहचान के साथ आगे बढ़ेगा’। जबकि रूस-यूक्रेन विवाद को लेकर जेलेंस्की ने कहा है, ‘रूस के साथ कैदियों के आदान-प्रदान पर काम कर रहा है यूकक्रेन: जेलेंस्की’। इसके अलावा ‘वर्ष 2028 में होगा चंद्रयान-4 का प्रक्षेपण’

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज पर कोलकाता टेस्ट परिणाम को लेकर खबर प्रकाशित है, जिसमें भारत को दक्षिण अफ्रीका के सामने हार का सामना करना पड़ा है,‘भारतीय टीम 93 रन पर हुई ढेर, दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत’। भारत की हार को लेकर दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने सवाल खड़े किए हैं ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदवाज बुमराह को पहला ओवर न देना सवालों के घेरे में’। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को बुरी हार मिली है।

इसके अलावा एंकर खबर के रूप में ‘विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल में प्रीति ने पदक पक्का किया’। भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय मुकाबले को लेकर खबर प्रकाशित है, ‘भारत-ए ने दक्षिण अफ्रीका-ए को हराकर श्रृंखला अपने नाम की’