जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है सोमवार (10 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पन्ने पर बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले की खबरें छाई हुई हैं। दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है और कल मतदान होना है। ऐसे में मुख्य खबर की हेडलाइन है — ‘चुनावी रण में 122 सीटों पर 1302 प्रत्याशी, नौ मंत्रियों की किस्मत दांव पर’। पहले पन्ने की लीड स्टोरी दिल्ली वायु में बढ़ते वायु प्रदूषण पर केंद्रित है, जिसकी हेडलाइन है — ‘फूटा लोगों का गुस्सा, इंडिया गेट पर प्रदर्शन’।
एंकर स्टोरी उत्तराखंड के स्थापना के रजत जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर है, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे। शीर्षक है — ‘उत्तराखंड में चल रहा है विकास का महायज्ञ’।
इसके अलावा, हत्या की खबर भी है ‘पिता की पिस्तौल से सहपाठी को गोली मारी, दो पकड़े गए’, इसके अलावा ‘फीस न चुकाने से अपमानित होकर छात्र ने खुद को आग लगाई, मौत‘ की खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित हैं।
पहले पन्ने पर पश्चिम बंगाल की राजनीति से जुड़ी एक और अहम खबर है इस खबर के तहत भाजपा और ममता बनर्जी के बीच एक दूसरे पर सवाल उठाए गए हैं — ‘वंदे मातरम् बनाम जन गण मन : तृणमूल और भाजपा के बीच मोर्चेबंदी’ — जिसे भी प्रमुख स्थान मिला है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इसमें दुनिया मेरे आगे का नियमित कॉलम भी है। इसके अलावा नियमित ओपिनियन आर्टिकल भी है।
बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘सत्ता समर-25’ में पढ़ें
‘सत्ता समर-25’ पेज की बड़ी खबर दूसरे चरण के तहत मतदान वाले विधानसभा को लेकर जानकारी दी गई है। जिसमें दूसरे चरण वाले विधानसभा की 122 सीटों को लेकर सभी प्रमुख दलों की निगाह युवा मतदाताओं पर है। इसकी हेडलाइन है — ‘हर सीट पर दो लाख से अधिक मतदाता’।
इसके साथ ही बिहार के सीमांचल की जोकीहाट से दो भाई एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं — ‘जोकीहाट में दो सगे भाई के बीच सियासी जंग’ — भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
इसके साथ-साथ सुलतानगंज सीट को लेकर भी जानकारी दी गई है। ‘सुलतानगंज सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला’ यहां से जदयू के ललित मंडल और राजद की ओर से चंदन कुमार को उम्मीदवार बनाया है। बिहार के प्रवासी कामगारों को लेकर भी खबर प्रकाशित की है। इसकी डेहलाइन है – ‘प्रवासी कामगारों और महिला मतदाताओं की भूमिका निर्णायक’
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी पेज की बड़ी खबर दिल्ली वायु प्रदूषण से जुड़ी है, जिसकी हेडलाइन है — ‘नहीं हो रहा सुधार, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार’।
इसी पेज पर दिल्ली नगर निगम उपचुनाव को लेकर खबर प्रकाशित है – ‘भाजपा, आप व कांग्रेस के उम्मीदवारों का ऐलान’
दिल्ली-आसपास की खबरों में लीड स्टोरी दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक के इस्तीफे को लेकर है, हेडलाइन — ‘छह बार विधायक रहे शोएब इकबाल का आप से इस्तीफा’ उन्होंने यह इस्तीफा नगर निगम उपचुनाव के टिकट बंटवारे से नाराज होकर दिया है।
गौतमबुद्ध नगर से जुड़ी एक प्रमुख खबर वाहनों के चालान के मामले की है, शीर्षक — ‘प्रदूषण प्रमाण पत्र न दिखा पाने पर अक्तूबर तक 87 हजार चालान’। वहीं दिल्ली में लगे विश्व व्यापार मेले को लेकर जानकारी है – ‘अफगानी मेवों से महरूम रहेंगे दर्शक’।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश पेज की लीड खबर बिहार चुनाव को लेकर है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चुनावी जनसभा में कहा, ‘घुसपैठिया गलियारा बनाना चाहता है विपक्ष’। इसी पेज पर तेज प्रताप को लेकर भी खबर प्रकाशित है। ‘मुझे जान का खतरा है, दुश्मन मरवा भी सकते हैं: तेज प्रताप’। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर भी खबर प्रकाशित है, ‘हिंदू धर्म भी पंजीकृत नहीं है: मोहन भागवत’।
इसके साथ ही नेता विपक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा को भी पेज पर प्रमुखता से स्थान दिया गया है। किशनगंज की रैली में उन्होंने कहा है, ‘देश में वोट चोरी एक दिन जरूर पकड़ी जाएगी’।
दुनिया पेज पर सबसे बड़ी खबर आतंकी हमले की साजिश को गुजरात एटीएस द्वारा नाकाम किया गया है। इस कार्यवाई के तहत रसायन और हथियार भी बरामद किए गए हैं। हेडलाइन है- ‘आतंकी हमले की साजिश नाकाम, चिकित्सक समेत तीन गिरफ्तार’
इसके अलावा, भगवान बुद्ध की प्रतिमा और उनसे जुड़े अवशेष को लेकर खबर प्रकाशित है। प्रतिमाओं के स्वागत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है, ‘बुद्ध के उपदेश भारत और भूटान के बीच पवित्र सेतु’ भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं। ‘अमेरिका में कामकाज ठप्प, एक हजार उड़ाने रद्द’ की भी खबर प्रकाशित है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज की सबसे बड़ी खबर बांग्लादेश में चल रहे एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप को लेकर है। इस प्रतियोगिता के अंक तालिका में दक्षिण कोरिया शीर्ष पर तो भारत दूसरे स्थान पर है। इस खबर का शीर्षक है – ‘यशदीप ने कोरियाई तीरंदाजों को चौंकाया, अंशिका शीर्ष पांच में’।
प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मैच में इतिहास बनाने वाले मेघालय के आकाश चौधरी के बारे में खबर प्रकाशित है। आकाश ने लगातार आठ छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हेडलाइन है—‘आकाश चौधरी ने 11 गेंदों में जड़ा अर्धशतक’।
फिट इंडिया मूवमेंट के बैनर तले बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले रोहताश की कहानी प्रकाशित है। रोहताश ने पीठ पर लगभग 27 किलोग्राम का बैग बांध कर कीर्तिमान रचा है। इसको लेकर हेडलाइन है – ‘रोहताश ने 847 पुश-अप कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया’।
