जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है बुधवार (10 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

आज (10 दिसंबर 2025) के जनसत्ता अखबार की प्रमुख खबरें गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड पर केंद्रित हैं, जिसमें क्लब के मालिक लूथरा बंधु फरार हैं और उनके खिलाफ इंटरपोल नोटिस जारी किया गया है। वहीं, लोकसभा में चुनाव सुधार पर राहुल गांधी ने कहा कि “भारत की अवधारणा को नष्ट किया जा रहा है”, जो प्रमुखता से प्रकाशित हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अमेरिकी बाजार में सस्ते दाम पर चावल न बेचने की धमकी दी, और इसके साथ व्यापार वार्ता आज से शुरू होने की खबर भी है। दूसरी ओर, सीबीआई ने अनिल अंबानी के बेटे पर मामला दर्ज किया है, जबकि इंडिगो ने छह हवाई अड्डों पर 422 उड़ानें रद्द कर दीं। साथ ही, इंटरनेट पर 87 और 84 वर्ष की उम्र में स्कूटर चलाने वाली बहनें भी चर्चा का विषय बनीं हैं।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी नई दिल्ली के पेज पर बड़ी खबरों में लीड है कि डीटीसी का नया मुख्यालय अब एक बारह मंजिला इमारत में होगा। इसके साथ ही, वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार देखा गया है, और इस माह पहली बार हवा को “खराब” श्रेणी में रखा गया है। लाल किला विस्फोट की घटना को एक महीना हो गया है, और पीड़ित परिवार दर्द को भुलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, यह खबर एंकर स्टोरी के रूप में प्रमुखता से लगी है। मोबाइल छीनने के विरोध में एक युवक की हत्या कर दी गई, और इस मामले में चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।

आसपास के पेज पर प्रमुख खबरें हैं – भलस्वा में 7400 फ्लैट जल्द ही सुरक्षित और रहने योग्य होंगे, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान यह घोषणा की। नोएडा मेट्रो के तीन प्रस्तावित मार्गों के लिए प्रारूप बनाने वाली कंपनी का चयन किया गया है। दिल्ली विस्फोट मामले में एनआईए ने आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, ग्रेटर नोएडा में पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय का परिसर बनेगा, इसके लिए साझेदारी पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश के पेज की बड़ी खबरों में केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस के समय में भी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण हुआ था, जो लीड खबर बनी है। इसके साथ ही, देशभर में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या एक लाख 80 हजार तक पहुंच चुकी है। राष्ट्रपति ने 48 शिल्पकारों और डिजाइनरों को सम्मानित किया है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने राज्यसभा में जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने अप्रैल से नवंबर के बीच उर्वरक कंपनियों के 5731 लाइसेंस रद्द कर दिए। वहीं, न्यायमूर्ति स्वामीनाथ को हटाने का प्रस्ताव विपक्षी दलों, including कांग्रेस और द्रमुक, ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा है, जो प्रमुखता से छपा है।

अंतरराष्ट्रीय खबरों में, अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने समू (क्यूबा) को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि भारत के साथ मिलकर क्वाड को और मजबूत करेंगे। इसके साथ ही, अमेरिकी उप विदेश मंत्री एलिसन हूकर ने भारत दौरे पर कहा कि अमेरिका रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के साथ संबंध मजबूत करने के इच्छुक हैं। कराची में हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण भी पेज पर प्रमुखता से छपी है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज पर प्रमुख खबरों में दक्षिण अफ्रीका की टीम 74 रन पर सिमट गई, जिससे भारत ने दूसरी बड़ी जीत हासिल की, जिसमें हार्दिक पांड्या ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और डेविड मिलर का विकेट भी चटकाया। टॉप खबर में श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 मैच के लिए गुनालन और वैष्णवी को भारतीय टीम में नए चेहरे के रूप में शामिल किया गया है। ओड़ीसा मास्टर्स बैडमिंटन में थारुन और किरण को पहले दौर में बाई मिली है, जबकि आईपीएल 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी, जिसमें कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। कोलकाता दौड़ में जोशुआ चेप्टेगी सहित 23,000 धावक भाग लेंगे, जो एक बड़ा आयोजन साबित हो सकता है। इसके अलावा, हाकी में भारत ने नौ साल बाद पदक जीतने के इरादे से मैदान में उतरने का फैसला किया है, जो एंकर स्टोरी के रूप में प्रमुखता से छपी है।