हिंदी न्यूज़ लाइव, Hindi News, live news in hindi: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद ने कहा है कि सत्ता पर काबिज होकर नफरत, खूनखराबा और डर फैलाने वाले ही असल गुनहगार हैं। वे हत्यारों और भीड़ में शामिल होकर किसी की जान लेने वालों की पूरी तरह छूट दे रहे हैं। खालिद की यह टिप्पणी मंगलवार (14 अगस्त) को आई है। सोमवार को दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशन क्लब के बाहर उन पर एक अज्ञात हमलावर ने फायरिंग की कोशिश की थी।

हालांकि, उस दौरान वह बाल-बाल बच गए थे। खालिद के साथ यह घटना तब हुई, जब वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कॉन्सटीट्यूशन क्लब पहुंचे थे। दिल्ली पुलिस ने उमर पर हमले की जांच का जिम्मा मंगलवार को अपनी विशेष शाखा को सौंपा। संयोग से यही विशेष शाखा उमर और दो अन्य छात्रों के खिलाफ देशद्रोह के पुराने मामले की जांच पहले से कर रही है।

वहीं, बिहार में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार (14 अगस्त, 2018) सुबह पटना सचिवालय में तैनात एक अंडर सेक्रेटरी को गोली मार दी। गंभीर हालात में अधिकारी को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये जानकारी हिंदू न्यूज 18 के हवाले से है। खबर के मुताबिक सरकारी अधिकारी ने छेड़खानी का विरोध किया तो नाराज अपराधियों उनके आवास में घुसे और गोली मार दी। मामले में ज्यादा जानकारी का  इंतजार है।