देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में गंगानगर गांव के लोगों को अब भारतीय नागरिकता मिलने की आस बढ़ गई है। आपको बता दें कि अब तक यहां रहने वाले 120 परिवारों के 500 लोगों को भारतीय नागरिकता नहीं मिली थी। इसी वजह से यह पूरा गांव नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहा है। जबकि सीएए कानून बनने के बाद जिला प्रशासन ने गांव का सर्वे शुरू कर दिया है।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार (31 दिसंबर) को कहा कि नागरिकता पर कोई कानून पारित करने की शक्तियां सिर्फ संसद के पास है और केरल विधानसभा सहित किसी राज्य विधानसभा को यह अधिकार प्राप्त नहीं है। नागरिकता (संशोधन) अधिनियम रद्द करने की मांग करने वाला एक प्रस्ताव केरल विधानसभा द्वारा पारित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद उनका यह बयान आया है।
राजस्थान के अलवर जिले के जिला अस्पताल की नवजात केयर यूनिट में मंगलवार (31 दिसंबर) को आग लग गई जिसमें एक मासूम झुलस गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मासूम को जयपुर के एक अस्पताल में रैफर किया गया है। अलवर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा ओ पी मीणा ने बताया कि आग आक्सीजन से जुडे रेडियंट वार्मर में लगी थी। घटना के समय नवजात यूनिट में 15 शिशु मौजूद थे।
Highlights
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि CAAपर दिल्ली में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस और आप ज़िम्मेदार। जामिया में आसिफ खान और आप विधायक अमनतुल्लाह खा
पर उकसाने का आरोप लगाया है । सीलमपुर में कांग्रेस के मतीन अहमद और आप पार्षद पर आरोप। जामा मस्जिद में कांग्रेस महमूद प्राचा पर आरोप लगाया है।
मायावती: कुछ दल जो अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति कर रहे हैं उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। देश में शांति और सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए।
देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में गंगानगर गांव के लोगों को अब भारतीय नागरिकता मिलने की आस बढ़ गई है। आपको बता दें कि अब तक यहां रहने वाले 120 परिवारों के 500 लोगों को भारतीय नागरिकता नहीं मिली थी।
नई दिल्ली। मेल/एक्सप्रेस गैर वातानुकूलित ट्रेनों के भाड़े में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि, वातानुकूलित श्रेणी के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि, भाड़े में वृद्धि शताब्दी, राजधानी ट्रेनों के लिए भी लागू : रेलवे।
नई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने पांच कंपनियों पर एक कंपनी के शेयरों के बाजार को साठगांठ के जरिए प्रभावित करने के आरोप में कुल मिलाकर 14.4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज , एचडीएफसी , आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से साल 2019 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 304 अंक लुढ़क गया।
पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) उग्रवादियों के हथियारबंद दस्ते ने मुनकेरी के पास एक हाइवा को जला दिया। इस बात की पुष्टि करते हुए छत्तरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि इस घटना को टीपीसी ने इलाके में अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए अंजाम दिया है। उन्होंने बताया बताया कि उग्रवादियों ने पहले हाइवा रोकने के लिए चालक को मजबूर किया और फिर हाइवा की टंकी से पेट्रोलियम उत्पाद निकाल कर उसे हाइवा पर उड़ेल दिया और माचिस से आग लगा दी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के काफिले में शामिल एक कार के ट्रक और फिर एक ऑटो रिक्शा से यहां यशवंतपुर में मंगलवार को टकराने की घटना में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगलवार (31 दिसंबर) सुबह को तुमकुरु की ओर जा रहे थे, जब यह घटना हुई। मुख्यमंत्री के पीछे काफिले में येदियुरप्पा के सचिव एस सेल्वा कुमार को आवंटित कार थी, लेकिन जब यह घटना हुई, तब कुमार मुख्यमंत्री की कार में थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ऑटो चालक और कार चालक घायल हो गए। कार क्षतिग्रस्त हो गई।’
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक नागरिक घायल हो गया। पुंछ के उपायुक्त राहुल यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सीमाई क्षेत्र बेगयाल्दारा में एक नागरिक का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया,जिससे सुरंग में विस्फोट हो गया। इस घटना में वह घायल हो गया। घायल नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उनके कार्यकाल के अंतिम तीन वर्ष में उनको पूरा सहयोग देने के लिए सेना के सभी सैनिकों और उनके परिवार का मंगलवार (31 दिसंबर) को आभार व्यक्त किया। विदाई सलामी गारद के बाद जनरल रावत ने उम्मीद जताई कि नये सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावणे के नेतृत्व में सेना नयी ऊंचाइयों को छुएगी। उनसे जब यह पूछा गया कि क्या सेना देश के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए अब ज्यादा अच्छे से तैयार है, उन्होंने कहा, ‘हां हम ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार हैं।’
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार (30 दिसंबर) को यहां बताया कि जिले के पीडिया गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद नक्सली भीमा लेकाम (25 वर्ष), राजू ओयाम (35 वर्ष), भीमा बाड़से (23 वर्ष), सोमलू ओयाम (45 वर्ष) और शांति कलमू (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को इतावर, लेण्ड्रा, सावनार, मुनगा, तोड़का कोरचोली और पीड़िया गांव की ओर रवाना किया गया था।
एमबीबीएस और स्रातकोत्तर के छात्रों को पढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज अब अंशकालिक आधार पर प्रवासी भारतीयों सहित निजी क्षेत्र के डॉक्टरों की नियुक्ति भी कर सकेंगे। यह बात एक सरकारी अधिसूचना में कही गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए नियम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स), पीजीआई चंडीगढ़ और पुडुचेरी स्थित जेआईपीएमईआर पर लागू नहीं होंगे, जिनकी स्थापना संसद से पारित कानूनों के तहत की गई है। चिकित्सा शिक्षा नियामक भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) की शक्तियां प्राप्त संचालन मंडल (बीओजी) का निर्णय निजी और सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने पर केंद्रित है।
जम्मू-कश्मीर में मुगल रोड को चंडीमढ़ से हीरपोरा के बीच वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘मुगल रोड चंडीमढ़ (पुंछ) से हीरपोरा (शोपियां) के बीच 30 दिसंबर से वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगी।’ उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली सड़क को यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है क्योंकि तापमान में गिरावट के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सोमवार (30 दिसंबर) को कड़ाके की सर्दी ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिल्ली में 1901 के बाद सोमवार, सबसे सर्द दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जयपुर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 1901 के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में सोमवार को भीषण कोहरे और धुंध की गहरी परत के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उत्तरी राज्यों में कश्मीर के श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री कम दर्ज किया गया जबकि जम्मू में रविवार को पिछले एक दशक में रात का सबसे कम तापमान (2.4 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। राज्य की मशहूर डल झील में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार (30 दिसंबर) को यहां कहा कि जो आदिवासी निर्दोष हैं और जिन्हें बरगला कर पत्थलगड़ी आंदोलन में मोहरा बनाया गया, उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का वह स्वागत करती है लेकिन संविधान विरोधी और राष्ट्र विरोधी कार्य करने वाले असली षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य कैबिनेट के द्वारा पत्थलगड़ी और सीएनटी एसपीटी से जुड़े सारे मुकदमों को वापस लेने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर किसी निर्दोष आदिवासी को बरगला कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के क्रम में मुकदमा हुआ है तो उन मुकदमों को वापस लिए जाने का भाजपा स्वागत करती है, लेकिन जिन लोगों ने मास्टरमाइंड और मुख्य षड्यंत्रकारी की भूमिका निभाते हुए पत्थलगड़ी को विकृत रूप से परिभाषित कर देश और संविधान के खिलाफ आंदोलन चलाया था, उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाने का भाजपा कड़ा विरोध करती है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘भगवा वस्त्र पर टिप्पणी’ करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि राजनीति के लिये धर्मों की लड़ाई न शुरू की जाए। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने योगी आदित्यनाथ पर भगवा चोला धारण करने के बावजूद हिंसक बदला लेने का आरोप लगाने को लेकर प्रियंका गांधी के संवाददाता सम्मेलन के बाद आनन- फानन में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस महासचिव ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ भगवा को भी आरोपित कर दिया है। शर्मा ने कहा, 'योगी जी ने धर्म को धारण किया है। हिन्दू धर्म किसी का अहित करना नहीं सिखाता। हिन्दू धर्म में किसी अन्य धर्म के अपमान की बात ही नहीं है। इतना विशाल हिन्दू धर्म है यह, उसे आप कह रहे हैं कि धारण करने वाला व्यक्ति ऐसा काम कर रहा है।'
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर झूठ बोलने और सीएए एवं एनआरसी के बारे में मुसलमानों के मन में डर पैदा करने की कोशिश करने का सोमवार (31 दिसंबर) को आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इनके तहत किसी को भी देश से बाहर नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी नजर 'मुस्लिम वोट बैंक' पर है।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर व्यक्तिगत हमला करते हुए सोमवार को कहा कि वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त हैं और उनके पास आरएसएस, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नामों की माला जपने एवं उनके बारे में अनर्गल बयानबाजी करने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार (30 दिसंबर) को केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से पूछा कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किये बिना उनमें रह रहे लोगों को मालिकाना हक कैसे दिया जाएगा। सिसोदिया ने पुरी के उस की ट्वीट की ओर इशारा किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले आठ- दस दिनों में लोगों को मालिकाना हकÞ देने के लिए रेजिस्ट्री भी शुरू हो जाएगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के पश्चिमी हिस्से में टिड्डियों के हमले से हुए फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिये शीघ्र गिरदावरी (सर्वेक्षण) शुरू करने की सोमवार को घोषणा की । गहलोत ने सोमवार (30 दिसंबर) को धनौआ क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने ने किसानो के साथ मिलकर टिड्डियों के हमले से हुए फसलों के नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिये मैंने गिरदावरी शुरू करने के आज निर्देश दिये। यह आज से ही शुरू की जायेगी। गिरदावरी पूरा होने के बाद मुआवजा देने की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा।’’
सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) उत्सव में तीन पर्यटकों की मौत को लेकर विपक्ष जहां गोवा सरकार पर प्रहार कर रहा है वहीं राज्य के संस्कृति मंत्री गोविंद गावडे ने सोमवार को कहा कि किसी ने लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया था। कांग्रेस ने आरोप लगाए कि कार्यक्रम स्थल पर मादक पदार्थ ‘‘खुलेआम बिक रहे थे’’ और मांग की कि ईडीएम उत्सव कराए जाने की अनुमति समाप्त की जाए और इसकी जांच की जाए।
सीबीआई ने हथियार लाइसेंस मामले के संबंध में जम्मू कश्मीर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 13 स्थानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर पुनर्गठन के बाद एजेंसी का वहां यह पहला बड़ा अभियान है। केंद्र शासित प्रदेश बनने के साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना कानून के तहत वहां काम करने का अधिकार मिल गया है। सरकार ने पांच अगस्त को पूर्व जम्मू कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों.. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।
पुरुलिया में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ' मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगी कि यह सुनिश्चित करें कि बिना किसी त्रुटि के आपके नाम मतदाता सूची में हों। बस इतना करो। हम एक भी व्यक्ति को निकलने नहीं देंगे, ये हमारा वादा है।'
सीआरपीएफ ने सोमवार (30 दिसंबर) को कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ के हालिया दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं हुई। साथ ही बल ने प्रियंका गांधी पर स्कूटर पर पीछे बैठकर यात्रा कर, सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। प्रियंका गांधी को मिली ‘जेड प्लस’ सुरक्षा घेरे के तहत उन्हें सशस्त्र कमांडो मुहैया कराने वाले बल ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेता ने बिना पूर्व सूचना दिए यात्रा की इसलिए सुरक्षा के इंतजाम पहले से नहीं किए जा सके। बयान में कहा गया है, ‘‘यात्रा के दौरान उन्होंने बिना निजी सुरक्षा अधिकारी के, उस असैन्य वाहन का इस्तेमाल किया जो बुलेट रोधी नहीं था।’’
तमिलनाडु के लिए 2019 कई तरह के घटनाक्रमों से भरा रहा, चाहे वह चेन्नई का जल संकट हो या फिर लोकसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक की करारी हार। लंबे समय से सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में प्रवेश करने की प्रतीक्षा कर रहे उनके प्रशंसकों की उम्मीद इस साल भी पूरी नहीं हुई। चुनावी राजनीति में पिछले आठ साल में पहली बार 2019 में अन्नाद्रमुक को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी द्रमुक के हाथों अप्रैल में आयोजित लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। अन्नाद्रमुक को यह बड़ा झटका ऐसे समय में लगा जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ दो साल का समय बाकी है।
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर नए साल का उत्सव गोवा में मनाएंगे। वह निजी यात्रा पर भारत आए हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह सोमवार (30 दिसंबर) दोपहर गोवा पहुचेंगे। वराडकर का रिश्ता भारत से काफी गहरा है क्योंकि उनके पिता महाराष्ट्र से हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री वराडकर पूरी तरह से निजी यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा के दौरान किसी तरह की आधिकारिक कार्यक्रम की योजना नहीं है। वह अपने परिवार के साथ एक जनवरी तक गोवा में रहेंगे।’
सोमवार (30 दिसंबर) की सुबह राष्ट्रीय राजधानी भीषण कोहरे की गिरफ्त में रही और इस दौरान दृश्यता जबर्दस्त ढंग से कम रही। कोहरे के चलते ट्रेन एवं विमान सेवाएं प्रभावित रहीं। कुछ वेधशालाओं में दृश्यता शून्य मीटर तक दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन के औसत तापमान से चार डिग्री कम है और हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी और ब्रजभाषा में कई फिल्मों की सौगात देने वाले संदीपन विमलकांत नागर का निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। उन्होंने मथुरा स्थित अपने पैतृक आवास में शनिवार (28 दिसंबर) की रात अंतिम सांस ली। संदीपन विमलकांत नागर हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं पद्मभूषण से सम्मानित अमृतलाल नागर के नाती तथा मशहूर फिल्म पटकथा एवं संवाद लेखिका डॉ अचला नागर के पुत्र थे। संदीपन ने अनेक नाटकों और फिल्मों का निर्देशन किया। उनके अनुज सिद्धार्थ नागर भी फिल्म निर्माता एवं निर्देशक हैं।
उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाके इस वक्त हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की चपेट में हैं और इससे हाल-फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पछुआ हवा के कारण गलन बढ़ने और खिली धूप न निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा फर्क पैदा नहीं हो रहा है। इस वजह से दिन में भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर इलाके इस वक्त जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में हैं। कुछ स्थानों पर तो भयंकर शीतलहर का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक इलाके सुबह और रात में घने कोहरे से घिरे रहे।
नए नागरिकता कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर के बाहर ‘जामियावाला बाग’ शीर्षक के नाटक का मंचन किया गया। जामिया के छात्रों के एक बयान के अनुसार जामिया हमदर्द के पुराने छात्रों ने 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए नाटक का मंचन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान अपनी एक आंख पर पट्टी बांध रखी थी। ऐसा उन्होंने 15 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के दौरान अपनी एक आंख खो चुके छात्र मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए किया था। विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों वाली जामिया समन्वय समिति विश्वविद्यालय के गेट नंबर सात के बाहर विरोध प्रदर्शन का संचालन कर रही थी।
जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि बिहार में एनडीए की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। दोनों दलों ने इस साल लोकसभा चुनाव में समान संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ा था। किशोर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे अनुसार लोकसभा चुनाव का फार्मूला विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकता।’’ वह हाल में सीएए और एनसीआर को लेकर बीजेपी को लगातार निशाना बनाते आए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से सोमवार को तीन विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन ‘सीएटी तीन बी’परिस्थितियों में किया जा रहा है। इसका अर्थ है कि रनवे दृश्यता रेंज (आरवीआर) 50 से 175 मीटर के बीच है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सुबह सात बजे विमान संचालन की ताजा जानकारी देते हुए कहा कि कोहरा घना है लेकिन किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया है।