महाराष्ट्र में सरकार बनने में जितनी देर हो रही है, उस बीच राजनीति लगातार दिलचस्प होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ सरकार बनाने का सपना देख रही शिवसेना को NCP प्रमुख शरद पवार के बयान से झटका लग सकता है। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार का कहना है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुत समय है, अभी किसी और के साथ सरकार बनाने की चर्चा नहीं हुई है।
शीतकालीन सत्र के शुरुआत होते ही पहले ही दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूरे फार्म में दिखे। उन्होंने जम्मू व कश्मीर और लद्दाख से लेकर अर्थव्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। इस दौरान उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही कवायद के बीच आज कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मीटिंग के बाद संवाददाताओं से बात की। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के साथ मीटिंग में सरकार बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई। दोनों के बीच बातचीत महाराष्ट्र के हालात को लेकर हुई।
दिल्ली में पीने के पानी की गुणवत्ता को देश में सबसे खराब बताए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जताई। कहा कि ग्यारह मानकों से गुणवत्ता नहीं तय की जा सकती है। उन्होंने जांच में ही गड़बड़ी होने का आरोप लगा दिया। गौरतलब है कि हाल ही में देश में दिल्ली के पानी को सबसे खराब बताया गया था।
Hindi News Today, 17 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “आज सुबह सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। इस बार हम राज्यसभा के 250 वें सत्र में भाग लेंगे। दोनों सदनों में हम नागरिकों को सशक्त बनाने और भारत के विकास को आगे बढ़ाने के तरीकों पर रचनात्मक बहस करेंगे।”
Highlights
दिल्ली: कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए पार्टी नेताओं अहमद पटेल, एके एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मेरे खिलाफ आरोप लगाकर आप बंगाल के मुसलमानों को यह संदेश दे रहे हैं कि ओवैसी की पार्टी राज्य में एक जबरदस्त ताकत बन गई है। ममता बनर्जी इस तरह की टिप्पणी करके अपने डर और हताशा का प्रदर्शन कर रही हैं
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी सामान्य सुरक्षा नहीं हैं। वाजपेयी जी ने गांधी परिवार के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) सुरक्षा की अनुमति दी थी। 1991-2019 से, एनडीए दो बार सत्ता में आया लेकिन उनका एसपीजी कवर कभी नहीं हटाया गया। लेकिन इस सरकार उस सुरक्षा घेरे को हटा लिया।
चेन्नई: आईआईटी मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ की आत्महत्या की जांच की मांग को लेकर आईआईटी-मद्रास के छात्र दूसरे दिन भी परिसर में अनशन पर बैठे रहे
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद संचार और अन्य प्रतिबंधों के संबंध में कश्मीर टाइम्स के संपादक, अनुराधा भसीन और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद द्वारा दायर याचिकाओं के एक बैच पर सुनवाई शुरू करेगा।
महाराष्ट्र में सरकार बनने में जितनी देर हो रही है, उस बीच राजनीति लगातार दिलचस्प होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ सरकार बनाने का सपना देख रही शिवसेना को NCP प्रमुख शरद पवार के बयान से झटका लग सकता है। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार का कहना है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुत समय है, अभी किसी और के साथ सरकार बनाने की चर्चा नहीं हुई है।
दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी नेता अर्जुन राम मेघवाल भाजपा संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पुस्तकालय भवन पहुंचे
दिल्ली: कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
पश्चिम बंगाल गवर्नर ने समानांतर सरकार चलाने के आरोप को खारिज करता किया है।
भूटान के विदेश मामलों के मंत्री तोंडी दोरजी और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने द्विपक्षीय बैठक की।
भाजपा ने जद (एस) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी प्रत्याशी नारायण गौड़ा पर जद (एस) के कार्यकर्ताओं ने चप्पल फेंकी थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि शिवसेना के पास 170 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने मीडिया से कहा कि शिवसेना के दावे के बारे में आप उनसे ही पूछिए।
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) और शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) की मुलाकात होगी। Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray को उम्मीद है कि कांग्रेस समर्थन के लिए राजी हो जाएगी और महाराष्ट्र में सरकार शिवसेना ही बनाएगी।
दिल्ली के नरेला में आज एक जूता फैक्ट्री में लगी आग में एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है। आग से काफी नुकसान हुआ है।
केंद्र ने न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और उनके परिवार के सदस्यों पर खतरे को देखते हुए 'जेड' श्रेणी सुरक्षा कवच प्रदान करने का फैसला किया गया है। बता दें कि इन्हे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से खतरा है।
जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के अफजल मोड़ फतेहपुर गांव के समीप अफजल मोड़ पर अपराधियों ने एक पूर्व उपमुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि एक अन्य किशोर घायल हो गया। मीरगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक का नाम संतोष कुमार राय (42) है जो कि माझा गोसाई टोला पंचायत की पूर्व उपमुखिया शशि देवी के पुत्र हैं।
माओवादियों द्वारा ड्रोन कब्जाने और उसके संचालन की घटना के हाल में सामने आने के बाद वामपंथी चरमपंथ प्रभावित राज्यों में तैनात सुरक्षा बलों को इन्हें देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किये गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उत्तराखंड के देहरादून जिले में विभिन्न स्थानों से अलग—अलग समय में खोए करीब 15 लाख रुपए कीमत के 72 स्मार्ट मोबाइल फोनों को पुलिस ने विभिन्न राज्यों से बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद किए गए सभी 72 स्मार्ट फोन रविवार को यहां उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए।
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं में एक बार फिर इजाफा दर्ज किया गया है, हालांकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की गति बढने के कारण वायु गुणवत्ता में फौरी तौर पर सुधार आया है। मौसम विभाग ने इसे आंशिक राहत बताते हुए अगले सप्ताह सोमवार (18 नवंबर) से हवा की गति में कमी आने के कारण मंगलवार (19 नवंबर) और बुधवार (20 नवंबर) को दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट बढ़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मधुबनी जिले में 64.43 करोड़ रूपये की कोसी नहर परियोजना की सात योजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। कुमार ने जिले के बरियरवा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना से कोसी नदी के आसपास रहने वालों को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार कमला तटबंध को मजबूत बनाकर यह सुनिश्चित कर रही है कि यह भविष्य में क्षतिग्रस्त न हो और बाढ़ का दीर्घकालिक हल निकले।’
प्रख्यात भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को रोम में एक समारोह में ‘इटैलियन गोल्डन सैंड आर्ट अवार्ड, 2019’ से सम्मानित किया गया है। रेत कला में अपने योगदानों के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं।
दिल्ली के नरेला में एक जूता कारखाने में शनिवार (16 नवंबर) देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियों को भेजा गया। अधिकारियों ने रविवार (17 नवंबर) सुबह यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो व्यक्तियों के इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका है और उनकी तलाश की जा रही है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शनिवार (16 नवंबर) को तेज हवाएं चलने से इसके ऊपर पिछले चार दिनों से छायी धुंध छंट गई जिससे प्रदूषण स्तर में कमी आई। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 दर्ज किया गया जो कि शुक्रवार के एक्यूआई से करीब 100 कम है। इसके साथ ही गाजियाबाद (347), ग्रेटर नोएडा (309), गुरूग्राम (360), फरीदाबाद (358) और नोएडा (338) में भी प्रदूषण स्तर में कमी दर्ज की गई।
कर्नाटक कांग्रेस ने शनिवार (16 नवंबर) को चुनाव आयोग से राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले लागू आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिये राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उच्चतम न्यायालय ने 13 नवंबर को जैसे ही कांग्रेस-जद (एस) के 17 विधायकों को अयोग्य करार देने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को बरकरार रखने और उन्हें उपचुनाव लड़ने की अनुमति दी, 16 विधायक भाजपा में शामिल हो गए।
त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस के यात्री शनिवार (16 नवंबर) रात में उस समय बाल..बाल बच गए जब ट्रेन के इंजन का एक पहिया आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले में टूट गया। दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सी राकेश ने बताया कि यात्री डिब्बों को कोई क्षति नहीं पहुंची है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमने मरम्मत कार्य के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन तत्काल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दी है। हमने इस ट्रेन के बारे में सूचना मुहैया कराने के लिए तिरुपति, रेनीगुंटा, श्रीकालकास्ति और गुंटकल स्टेशनों पर हेल्पलाइन नम्बर स्थापित किए हैं।’
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में इसके एक निदेशक रंजीत सिंह को शनिवार (16 नवंबर) को गिरफ्तार कर लिया। वह भाजपा के पूर्व विधायक सरदार तारा सिंह के बेटे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पलामू जिले के नावाबाजार थाना अन्तर्गत आरापुर गांव में मध्य रात्रि एक जंगली हाथी ने 70 वर्षीय एक वृद्धा को पटक कर मार डाला। इसके बाद वन विभाग ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का अभियान तेज कर दिया है। वरिष्ठ वन अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि यह घटना शुक्रवार (15 नवंबर) की है जब उक्त हाथी द्वारा पिछले दो दिन के भीतर दो व्यक्तियों को मारा गया है जिनमें बुजुर्ग महिला के अलावा एक पुरुष भी शामिल है। गत गुरुवार को विश्रामपुर थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय एक व्यक्ति को हाथी ने पटक कर मार दिया था।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पुराने एनडीए और आज के एनडीए में बहुत अंतर है। आज NDA का संयोजक कौन है? आडवाणी जी जो इसके संस्थापकों में से एक थे, वे या तो छोड़ चुके हैं या निष्क्रिय हैं।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अग्निशमन उपकरण बनाने वाली एक कंपनी में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 18 कर्मचारी झुलस गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि माणगांव में क्रिप्टो प्राइवेट लिमिटेड में अग्नि सुरक्षा उपकरण के प्रदर्शन के दौरान आग लग गई। आग से वहां मौजूद 18 कर्मचारी झुलस गए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रदूषण के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र को खराब वायु गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देना चाहिए जैसा कि उसने अनुच्छेद-370 के मामले में किया था। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई लेकिन इसके बावजूद शहर की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।
कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की कि केन्द्र की ‘‘जन-विरोधी नीतियों’’ के खिलाफ जिला-स्तर और राज्य-स्तर पर उसके आंदोलनों का समापन 30 नवम्बर को रामलीला मैदान में एक ‘‘विशाल रैली’’ के साथ होगा। पार्टी ने पांच नवम्बर से 15 नवम्बर देश के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन करने की योजना बनाई थी। इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार की ‘विफलताओं’’ को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।
केरल का Sabarimala Temple आज शाम को मंडला पूजा उत्सव के लिए खुलने वाला है। लेकिन इससे पहले पुलिस ने पंबा से 10 महिलाओं को वापस भेज दिया है। महिलाएं (10 से 50 वर्ष की उम्र के बीच) आंध्र प्रदेश से मंदिर में पूजा करने के लिए आई थीं।
दिल्लीः लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शीतकालीन सत्र को लेकर एक बैठक में शिरकत की।
रायगढ़ क्रिप्टो इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में हुए ब्लास्ट में तीन लोग घायल हो गए।
झारखंड के सेरीकेला-खरसावां जिले में ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता के आवास से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 2.44 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। यह जानकारी एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी। एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता सुरेश प्रसाद वर्मा को एक ठेकेदार से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसके आवास पर गुरुवार को छापेमारी की गयी।
अयोध्या फैसले पर भड़काऊ नारेबाजी करने पर हैदराबाद पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया हैदराबाद, 15 नवंबर (भाषा) हैदराबाद में एक सभा में अयोध्या फैसले को लेकर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से आपत्तिनजक और बहुत ही भड़काऊ नारे लगाने और टिप्पणियां करने के सिलसिले में उनके खिलाफ राजद्रोह एवं अन्य आरोपों का मामला दर्ज किया गया है।
पूर्वी दिल्ली में बिजली कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) की टीम पर निरीक्षण के दौरान भीड़ ने हमला कर दिया। कंपनी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि टीम पर बुधवार रात सब्जी मंडी इलाके में हमला किया गया। इससे कुछ दिन पहले इसी इलाके में बिजली कंपनी की एक अन्य टीम पर भी हमला किया गया था। इस इलाके में करीब 30 प्रतिशत बिजली चोरी होती है।
जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने शुक्रवार को कहा कि कलाकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की किसी भी कोशिश का ‘जबर्दस्त विरोध’ करना होगा जिसका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन किया। यहां 25 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के समापन दिन अपने संबोधन में आजमी ने कहा कि बहुलतावाद और मिलीजुली संस्कृति एक ऐसी चीज है जिस पर भारत को सदैव नाज रहा है और संविधान उसकी गारंटी देता है।