राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर इलाके में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने छह लोगों को बुधवार (18 दिसंबर) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को दो प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं और बुधवार को इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि, “… मैं कड़े संबोधन और रेलवे अधिकारियों को सख्त चेतावनी देता हूं, अगर कोई भी रेलवे समेत दूसरे सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करता है तो मैं एक मंत्री के रूप में निर्देश देता हूं उन्हें देखते ही गोली मार दें …।”

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आर भानूमती, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ कल निर्भया मामले के आरोपी की रिव्यू पेटिशन पर सुनवाई करेगी।

Live Blog

15:26 (IST)18 Dec 2019
मुंबई में ‘न्यायिक हिरासत’ में व्यक्ति की मौत की जांच एसआईटी करेगा: शिंदे

नागपुर, 18 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार (18 दिसंबर) को कहा कि अक्टूबर में मुंबई में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की न्यायिक हिरासत में हुई मौत के मामले की छानबीन विशेष जांच टीम (एसआईटी) करेगी। विधान परिषद में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा सदस्य भाई गिरकर और कुछ अन्य विधायकों द्वारा विजय सिंह की मौत का मामला उठाए जाने पर उन्होंने इसकी घोषणा की। एक दवा कंपनी में एमआर का काम करने वाले सिंह को अक्टूबर में प्रताड़ना के एक मामले में पूछताछ के लिए वडाला ट्रक र्टिमनस थाने में हिरासत में रखा गया था। हिरासत में ही उनकी मौत हो गई थी। वह मुंबई में सिओन इलाके के निवासी थे।

15:09 (IST)18 Dec 2019
सदन में ‘डिबेट, डिस्कशन और डिसेंट’ हो लेकिन ‘डिस्टरबेंस’ नहीं :लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार (18 दिसंबर) को कहा कि संसद और विधानसभाओं में ''डिबेट, डिस्कशन और डिसेंट'' हो सकता है लेकिन ‘डिस्टरबेंस’ नहीं होना चाहिए क्योंकि जनता की आशा और आकांक्षा सदन चलने की है जहां उनकी समस्यायें उठाई जाए। उन्होंने कहा कि विधायी निकायों को राजनीति का अखाड़ा न बनने दिया जाए। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में जनता की लोकतंत्र में आस्था बढ़ी है और इस वर्ष आम चुनाव में संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे ज्यादा 67.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

13:58 (IST)18 Dec 2019
जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क हादसा, एक की मौत और तीन घायल

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के रामबन जिले में बुधवार (18 दिसंबर) को एक निजी यात्री वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा और इस दुर्घटना में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शेरबीबी के निकट हुई। वाहन का चालक कश्मीर से जम्मू की ओर जा रहा था, इसी दौरान वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी बिशलरी नाम के सोते में जा गिरी। उन्होंने बताया कि बचावाकर्मी तुरत कार्य में लगे और उन्होंने अब्दुल मजीद भट्ट का शव बरामद किया। वह उखरूल रामबन के रहनेवाले थे। अधिकारी ने बताया कि घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें से दो की हालत ‘गंभीर’ बताई गई है और विशेष इलाज के लिए इन दोनों को श्रीनगर में भेज दिया गया है।

13:53 (IST)18 Dec 2019
सीएए विरोध प्रदर्शन: बंगाल, असम में शांति, ममता की रैली शुरू

पश्चिम बंगाल में बुधवार (18 दिसंबर) को माहौल शांतिपूर्ण रहा जहां संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हिंसा की अब तक कोई नयी खबर नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की शांति फिलहाल असम में भी बनी हुई है। मंगलवार (17  दिसंबर) की रात पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के संकरेल इलाके में प्रदर्शनकारियों के एक समूह की तरफ से देसी बम फेंके जाने की घटना में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी और दो अन्य कर्मी घायल हो गए थे। देसी बम के छर्रे लगने से हावड़ा शहर के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अजीत सिंह यादव के दोनों पैर जख्मी हो गए लेकिन इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

13:02 (IST)18 Dec 2019
फडणवीस हताशा के चलते ‘छेड़छाड़ किए हुए वीडियो’ पोस्ट कर रहे हैं: चव्हाण

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ‘हताशा के चलते’ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों के प्रदर्शन के ‘छेड़छाड़ किए हुए वीडियो’ ऑनलाइन पोस्ट करने का बुधवार (18 दिसंबर) को आरोप लगाया। चव्हाण ने कहा कि फडणवीस को ‘नफरत से भरी’ सूचनाओं के प्रसार से बचना चाहिए। फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

11:56 (IST)18 Dec 2019
जामिया हिंसा: तथ्य अन्वेषण समिति से जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत राजी

दिल्ली उच्च न्यायालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हिंसा की घटना की जांच तथ्य अन्वेषण समिति से करवाने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने के लिए बुधवार (18 दिसंबर) को सहमत हो गया। याचिका अधिवक्ता रिजवान ने मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ के समक्ष पेश की। अदालत ने इसे बृहस्पतिवार के लिए सूचीबद्ध करने की इजाजत दी।

11:02 (IST)18 Dec 2019
गुवाहाटी में जनजीवन पटरी पर लौटा, डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में ढील

गुवाहाटी में बुधवार (18 दिसंबर) को जनजीवन पटरी पर लौट आया जबकि डिब्रूगढ़ में लागू कर्फ्यू में सुबह छह बजे से 14 घंटे की ढील दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर का प्रवेशद्वार माने जाने वाले गुवाहाटी में 11 दिसंबर से लागू कर्फ्यू कानून-व्यवस्था में सुधार आने के बाद मंगलवार (17 दिसंबर) को हटा लिया गया। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के मद्देनजर यहां कर्फ्यू लगाया गया था। असम में बुधवार की सुबह हिंसा का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है। गुवाहाटी में बैंक एवं कारोबारी प्रतिष्ठान खुले और सड़कों पर वाहन भी नजर आए लेकिन स्कूल एवं कॉलेज बंद रहे।

09:40 (IST)18 Dec 2019
अंग्रेज शैली वाली नौकरशाही से छुटकारा पाने की जरूरत: हिंदुजा

हिंदुजा समूह के सह-अध्यक्ष गोपीचंद हिंदुजा ने मंगलवार को कहा कि 2024 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है लेकिन तेज गति प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को ब्रिटिश तरीके से काम करने वाली देश की नौकरशाही में बदलाव लाने की जरूरत है।

08:25 (IST)18 Dec 2019
हरियाणा के सोनीपत में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

सोनीपत पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार (17 दिसंबर) को राठधना रोड स्थित बैयांपुर क्षेत्र के एक मकान में छापा मार कर वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि एसटीएफ ने अवैध शराब के बारे में सूचना मिलने पर छापेमारी के लिए आबकारी विभाग के निरीक्षक महाबीर के साथ मिल कर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि मौके से शराब की 1,090 अवैध पेटियां बरामद हुई। हालांकि छापेमारी से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

20:45 (IST)17 Dec 2019
मुख्य सचिव ने राज्यपाल को दी हालात की जानकारी

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा और डीजीपी वीरेंद्र मंगलवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उन्हें राज्य की ताजा हालात की जानकारी दी।   

17:36 (IST)17 Dec 2019
पाक सर्मिथत आतंकियों, सिमी कार्यकर्ताओं ने भड़कायी नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसा: भाजपा सांसद

इंदौर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने मंगलवार (17 दिसंबर) को दावा किया कि संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में देश के अलग-अलग भागों में सामने आयी हिंसक घटनाओं में पाकिस्तान सर्मिथत आतंकवादियों और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के कार्यकर्ताओं की भूमिका है। इस कानून के समर्थन में यहां भाजपा के प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद लालवानी ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को जिस तरह के इनपुट मिल रहे हैं, उनके मुताबिक संशोधित नागरिकता कानून मामले में देश में सामने आयी हिंसक घटनाओं में पाकिस्तान सर्मिथत आतंकवादियों और सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठन के लोगों का हाथ है।'

15:50 (IST)17 Dec 2019
जामिया में पुलिस कार्रवाई लोकतंत्र के लिए अत्यंत खतरनाक: स्वाति मालीवाल

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिसिया कार्रवाई की आलोचना करते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने छात्राओं से किसी भी तरह की शिकायत होने पर आयोग का रुख करने की मंगलवार (17 दिसंबर) को अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रदर्शन हमेशा शांतिपूर्ण होना चाहिए। लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों के साथ की गई पुलिस बर्बरता दुखद है। यह लोकतंत्र के लिए अत्यंत खतरनाक है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही शांति का माहौल बन जाएगा। किसी लड़की को कोई शिकायत हो तो वह कृपया हमसे संपर्क करे।’

15:43 (IST)17 Dec 2019
मऊ हिंसा: अब तक 19 लोग गिरफ्तार, डीजीपी ने कर्फ्यू लगाये जाने से किया इनकार

संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया विश्­वविद्यालय के छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मऊ जिले में सोमवार (17 दिसंबर) की रात भड़की हिंसा के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ में पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया, 'मऊ में कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, लेकिन हालात पर पूरी तरह से कड़ी नजर रखी जा रही है और एक अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी को लखनऊ से भेजा गया है। जिले में इंटरनेट सेवायें अगले आदेश तक बंद है और अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।'

13:31 (IST)17 Dec 2019
राजस्थान: माउंट आबू में पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस पर

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है और सोमवार (15 दिसंबर) की रात माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, रात के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो भीलवाड़ा में यह 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सीकर तथा जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान क्रमश: पांच और 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह चित्तौड़गढ़ में सोमवार की रात का न्यूनतम तापमान छह डिग्री, वनस्थली, गंगानगर और जैसलमेर में 6.5 डिग्री, अजमेर में 6.6 डिग्री तथा डबोक, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और बाड़मेर में क्रमश: 7 डिग्री, 7.2 डिग्री, 7.3 डिग्री, 7.6 डिग्री तथा 7.8 डिग्री रहा।

12:10 (IST)17 Dec 2019
शिलांग में सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में छूट

शिलांग में मंगलवार (17 दिसंबर) को कर्फ्यू में 13 घंटे की छूट दी गई है। हालांकि यहां अब भी मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित रहेगी। ईस्ट खासी हिल्स जिला प्रशासन ने बताया कि लुमडियेन्गजरी पुलिस थाना क्षेत्र और सदर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में सुबह छह बजे से ढील दी गई है। बैंक और मुख्य बाजार खुले हुए हैं और वाहन सड़कों पर चल रहे हैं। विद्यालयों में सालाना परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ज्यादातर संस्थानों में शीतकालीन छुट्टियां हो गई हैं।

12:09 (IST)17 Dec 2019
जामिया में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलाई: एमएचए अधिकारी

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रविवार (15 दिसंबर) को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई गई थी। ऐसे आरोप लग रहे थे कि पुलिस ने जामिया में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं थी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रदर्शन के संबंध में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ और आसामाजिक तत्वों का पता लगाया जा रहा है।

10:18 (IST)17 Dec 2019
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने दिया संकेत, किसी भी पार्टी के साथ चुनाव बाद कर सकते हैं गठबंधन 

झारखंड में भाजपा की पूर्व सहयोगी आजसू पार्टी ने रविवार (15 दिसंबर) को संकेत दिया कि वह ऐसी किसी भी पार्टी के साथ चुनाव बाद गठबंधन के लिए तैयार है जो उसके बेहतर एवं समावेशी शासन के एजेंडे को पूरा करती हो। आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी के लिए उसका मिशन ‘अबकी बार गांव की सरकार’’ सर्वेपरि है जो गांवों को शासन प्रणाली का मूलभूत हिस्सा बनाने के लिए है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां ‘एक जैसी’ हैं और दोनों ने राज्य को नजरंदाज किया।

07:55 (IST)17 Dec 2019
CAB: ममता ने धनखड़ से राज्य में शांति बनाए रखने में सहयोग मांगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (17 दिसंबर) की शाम राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा कि यह राज्यपाल का दायित्व है कि वह राज्य में शांति बनाए रखने में राज्य सरकार का सहयोग करें, न कि उकसावे के जरिए स्थिति को भड़काएं। राज्यपाल ने यह कहते हुए इसका जवाब दिया कि वह बनर्जी द्वारा अपनाए गए ‘अनुचित दृष्टिकोण’ से बहुत पीड़ित हैं और उन्होंने लोगों के हित में मिलकर काम करने का आग्रह किया। बनर्जी ने ट्विटर पर उनकी सरकार की लगातार आलोचना किए जाने को लेकर राज्यपाल से नाराजगी जताई और उनसे राज्य में शांति बनाए रखने में सहयोग का आग्रह किया।

20:17 (IST)16 Dec 2019
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जताया खेद

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि राज्यपाल को जानकारी नहीं देने के लिए खेद है लेकिन मेरी प्राथमिकता राज्य में शांति बहाली है।

19:01 (IST)16 Dec 2019
छात्रों के समर्थन में आए अभिभावक, बोले उनसे ‘ज्यादती’ नहीं करेंगे बर्दाश्त

जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के बाहर एक दिन पहले संशोधित नागरिकता अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में सोमवार (16 दिसंबर) को  उनके माता-पिता और स्थानीय अभिभावक भी आ गए। अधिकतर आसपास के इलाकों से आए अभिभावकों का कहना था कि जब उनके बच्चों पर हमला हो रहा हो तो वे घरों में नहीं बैठे रह सकते। सायरा बानो (55) के दो बच्चे विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी मां जामिया के छात्रों पर की जा रही ज्यादती को बर्दाश्त नहीं करेगी।’’

18:38 (IST)16 Dec 2019
पायल रोहतगी की जमानत अर्जी अदालत से खारिज

कोटा की एक अदालत ने सोशल मीडिया पर नेहरू गांधी परिवार के खिलाफ कथित आपत्तिजनक सामग्री डालने के मामले में अभिनेत्री पायल रोहतगी की जमानत अर्जी खारिज कर दी और उन्हें 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बूंदी की पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि उन्हें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था। एक दिन पहले उन्हें अहमदाबाद में उनके घर से हिरासत में लेकर बूंदी लाया गया था। उन्हें रविवार रात को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया था।

17:36 (IST)16 Dec 2019
जीएसटी संग्रह कम रहने से राज्यों को क्षतिपूर्ति के भुगतान में देरी: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (16 दिसंबर) को राज्यों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उन्हें जीएसटी के तहत राजस्व क्षतिपूर्ति करने करने के अपने वायदे से पीछे नहीं हटेगी। हालांकि उन्होंने मुआवजे के भुगतान में विलंब की बात मानी लेकिन कहा कि ऐसा कर संग्रह में कमी की वजह से हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों को इससे परेशान नहीं होना चाहिए। सीतारमण की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब महाराष्ट्र और केरल जैसे जीएसटी के तहत राजस्व हानि से जुड़े मुआवजे का जल्द से जल्द भुगतान किए जाने की मांग कर रहे हैं।

16:58 (IST)16 Dec 2019
कई मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश एवं निकासी की गई बंद: दिल्ली मेट्रो रेल निगम

दिल्ली मेट्रो निगम ने जारी एक बयान में कहा है कि पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश एवं निकासी बंद कर दी गई है। जामिया हिंसा को लेकर बढ़ते विरोध के चलते यह कदम उठाया गया है। 

14:53 (IST)16 Dec 2019
मुंबई में छात्रों ने जामिया, एएमयू के विद्यार्थियों के साथ दिखाई एकजुटता

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोमवार (16 दिसंबर) को सैकड़ों छात्रों ने यहां मार्च निकाला। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) के छात्र कॉलेज परिसर के बाहर एकत्रित हुए। उनके हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे प्लेकार्ड थे।ऐसे ही एक पोस्टर पर लिखा था, ‘देश मर रहा है और आप सो रहे हैं।’ विद्यार्थियों ने मीडिया की भी निंदा करते हुए नारेबाजी की।

14:19 (IST)16 Dec 2019
प्रदर्शनों में घुस रहे जिहादियों, माओवादियों, अलगाववादियों से छात्र सतर्क रहें: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (16 दिसंबर) को कहा कि नागरिकों को छात्र आंदोलनों में घुस रहे ‘‘जिहादियों, माओवादियों और अलगाववादियों’’ से सावधान रहना चाहिए। सीतारमण ने हालांकि कहा कि रविवार (15 दिसंबर) को दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुए घटनाक्रम की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। छात्र कार्यकर्ता रहते हुए राजनीति में आईं सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) जैसे मुद्दों पर लोगों की भावनाओं को भड़काना विपक्षी दल की कुंठा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ‘एक्टिविज्म’ विश्वविद्यालयों के लिए नया नहीं है।

13:41 (IST)16 Dec 2019
पाकिस्तान ने पुंछ में अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से गोले बरसाए

पाकिस्तान के सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार (16 दिसंबर) को नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से गोले दागे। भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘करीब नौ बजकर 45 मिनट पर पुंछ स्थित कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे।’

13:36 (IST)16 Dec 2019
केरल के राज्यपाल ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा बंद करने की अपील की

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से हिंसा बंद करने की अपील करते हुए कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। खान से जब कोच्चि में संवाददाताओं ने मौजूदा घटनाक्रम के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘हमें कानून को अपने हाथों में लेने का कोई अधिकार नहीं है...हमें हिंसा में संलिप्त होने का अधिकार नहीं है।’

13:07 (IST)16 Dec 2019
दिल्ली में सुबह छाया कोहरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (16 दिसंबर) की सुबह सर्द रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में धुंध भी काफी कम रही । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 196 दर्ज किया गया जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। 

12:30 (IST)16 Dec 2019
लखनऊ के नदवतुल उलेमा कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पथराव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नदवतुल उलेमा कालेज में सोमवार (16 दिसंबर) को सुबह छात्रों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन, नारेबाजी तथा पुलिस पर पथराव किया। छात्रों को पुलिस ने परिसर से बाहर नहीं निकलने दिया। इस बीच, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मामले में अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एएमयू प्रशासन ने छात्रों से छात्रावास खाली करने को कहा है। नदवतुल उलेमा के छात्रों ने रविवार (15 दिसंबर) की देर रात भी नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया था। पुलिस के कड़े इंतजाम थे और छात्रों को परिसर के अंदर कर दिया गया।

11:42 (IST)16 Dec 2019
महिलाओं के खिलाफ हिंसा को ‘न’ कहें: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (16 दिसंबर) को लोगों से अपील की कि वे भारत को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए साथ मिल कर काम करें। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सात साल पहले इसी दिन हुए निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘दिल्ली में हुए भयावह सामूहिक बलात्कार कांड को आज सात साल हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। महिलाओं के लिए इस देश को बेहतर बनाने के लिए हमें साथ काम करना होगा। महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को न कहें।’

10:48 (IST)16 Dec 2019
हमारी सेना ने जो इतिहास रचा, वह सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत को जीत दिलाने वाले सैन्य बलों की सोमवार (16 दिसंबर) को विजय दिवस पर प्रशंसा की और कहा कि सेना ने जो इतिहास रचा है वह स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। वर्ष 1971 में आज के दिन 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके साथ ही भीषण लड़ाई का अंत हो गया था।

10:07 (IST)16 Dec 2019
राहुल के बयान पर चुनाव आयोग ने झारखंड के सीईओ से मांगी रिपोर्ट

झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ बयान पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) से मामले की रिपोर्ट मांगी है। आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार (16 दिसंबर) को बताया कि इस मामले की शिकायत मिलने पर आयोग ने राज्य के सीईओ से गांधी के विवादित बयान के बारे में घटनाओं की सिलसिलेवार जानकारी मांगी है।

09:48 (IST)16 Dec 2019
जामिया में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 50 छात्र रिहा: पुलिस

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार (16 दिसंबर) को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कम से कम 50 छात्रों को सोमवार तड़के रिहा कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 50 छात्रों में से 35 छात्रों को कालकाजी पुलिस थाने से और 15 छात्रों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने से रिहा किया गया। इससे पहले रविवार रात को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने कालकाजी पुलिस थाना प्रभारी को जामिया के ‘‘घायल’’ छात्रों को रिहा करने अथवा बिना किसी विलंब के उन्हें इलाज के लिए किसी अच्छे अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए थे।

09:25 (IST)16 Dec 2019
भाजपा सरकार ने पूर्वोत्तर और बंगाल के बाद दिल्ली को भी जलने के लिए छोड़ दिया है: कांग्रेस

जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में पुलिस कार्रवाई के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने रविवार (16 दिसंबर) को उस पर देश में शांति बनाए रखने के अपने कर्तव्य को निभाने में नाकाम रहने और असम, त्रिपुरा तथा मेघालय के बाद दिल्ली तक को जलने के लिए छोड़ देने का आरोप लगाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सी. वेणुगोपाल ने जामिया के छात्रों पर ‘‘बर्बर कार्रवाई’ की निंदा करते हुए ‘संयम’ बरतने की अपील की।

08:54 (IST)16 Dec 2019
पश्चिम बंगाल एनआरसी और नागरिकता कानून नहीं लागू करने का विज्ञापन वापस ले: धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार (16 दिसंबर) को कहा कि वह विज्ञापन असंवैधानिक है जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में एनआरसी और नागरिकता कानून नहीं लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रमुख के तौर पर वह (ममता बनर्जी) ऐसे विज्ञापनों पर सरकारी पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। राज्यपाल ने यहां राजभवन में पत्रकारों से बातचीत में सत्ता में बैठे लोगों से जिम्मेदारियों से पल्ला नहीं झाड़ने की बात कही और कहा कि यह ‘राजनीति करने का अवसर नहीं है।’

08:34 (IST)16 Dec 2019
केजरीवाल ने एलजी से बात की, शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का किया अनुरोध

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की और उनसे रविवार (16 दिसंबर) को दक्षिण दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का अनुरोध किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार शांति बहाल करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘माननीय उपराज्यपाल से बात की और उनसे सामान्य स्थिति एवं शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का आग्रह किया। हम अपनी ओर से हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हिंसा करने वाले असली बदमाशों की पहचान होनी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए।’

08:20 (IST)16 Dec 2019
सीएए: असम, पूर्वोत्तर राज्यों के करीब 400 लोगों ने चेन्नई में प्रदर्शन किया

असम और पूर्वोत्तर राज्यों के करीब 400 छात्रों ने केंद्र के नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ रविवार (15 दिसंबर) को यहां प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि छात्र मरीना बीच पर एकत्रित हुए। उन्होंने तख्तियां ली हुई थीं जिस पर लिखा था, ‘नो कैब’, ‘हम नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते हैं।’’ उन्होंने नारेबाजी भी की। बाद में वे तितर-बितर हो गए। असम एसोसिएशन के एक अधिकारी ने यहां कहा कि यह प्रदर्शन असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्य के लोगों ने किया जो चेन्नई में बस गए हैं।

07:57 (IST)16 Dec 2019
सोनभद्र में ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में सवार 30 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार को ब्रेक फेल होने के कारण एक बस एक चट्टानी पहाड़ी से जा टकराई। इस घटना में बस में सवार कम से कम 30 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि हनुमान मंदिर मोड़ पर वाहन की ब्रेक फेल होने से रात करीब 7.30 बजे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बस के चालक और संवाहक को भी चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि 30 घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।

07:56 (IST)16 Dec 2019
ग्रेटर नोएडा में बिरयानी विक्रेता की पिटाई, सभी आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में तीन दबंगों द्वारा एक बिरयानी विक्रेता को कथित तौर पर पीटे जाने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह घटना शुक्रवार को थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के पास खेड़ा अंडरपास के नजदीक हुई। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेदभावपूर्ण व्यवहार की निंदा की और चेतावनी दी कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।