इतिहासकार इरफान हबीब को अलीगढ़ के सिविल कोर्ट से एक नोटिस भेजा गया है। इसमें उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और देश की एकता-अखंडता को चुनौती देने वाली बात बोली। नोटिस में उनसे सात दिन के अंदर माफी मांगने को कहा गया है। नोटिस में माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
महाराष्ट्र में मंंत्री नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक ने मजदूरों की पिटाई की। बताया जा रहा है कि मजदूर अपने काम की जगह पर बैठे हुए थे। वहां पर मंत्री के भाई पहुंचे और कथित रूप से उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
यूपी के मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में #CitizenshipAmendmentAct का समर्थन करते हुए एक रैली में कहा, “मुट्ठी भर लोग एक फीसदी आपराधिक और भ्रष्ट लोग जो विश्वविद्यालय (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) आते हैं। वे हमारे पैसे का उपयोग करते हैं और फिर पीएम और सीएम के खिलाफ नारे लगाते हैं। मैं तुम्हें जिंदा दफना दूंगा।” बीजेपी ने उनके इस बयान अपने को अलग कर लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ करने वाली दिल्ली भाजपा के एक नेता की किताब के खिलाफ सोमवार (13 जनवरी) को महाराष्ट्र के सोलापुर में शिकायत दर्ज करायी गई। शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने सोलापुर में पुलिस को शिकायत देकर किताब ‘‘आज के शिवाजी: नरेंद्र मोदी’’ के लेखक जय भगवान गोयल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फौजदार चावड़ी थाने में शिकायत देने वाले दिनकर जगदले ने कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रधानमंत्री मोदी की तुलना करते हुए लेखक ने महान मराठा शासक का अनादर किया है और शिवप्रेमियों और शिवभक्तों की भावनाओं को चोट पहुंचायी है।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ करने वाली दिल्ली भाजपा के एक नेता की किताब के खिलाफ सोमवार (13 जनवरी) को महाराष्ट्र के सोलापुर में शिकायत दर्ज करायी गई। शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने सोलापुर में पुलिस को शिकायत देकर किताब ‘‘आज के शिवाजी: नरेंद्र मोदी’’ के लेखक जय भगवान गोयल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फौजदार चावड़ी थाने में शिकायत देने वाले दिनकर जगदले ने कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रधानमंत्री मोदी की तुलना करते हुए लेखक ने महान मराठा शासक का अनादर किया है और शिवप्रेमियों और शिवभक्तों की भावनाओं को चोट पहुंचायी है।’’
इस महीने के उत्तरार्ध में दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल नहीं होने के कयासों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार (13 जनवरी) को कहा कि वह इस विश्व बैठक में शामिल होंगे और विदेश यात्रा से पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। उन्होंने दोहराया कि वह भाजपा के टिकट पर उपचुनाव जीत कर आए अयोग्य करार दिए विधायकों को मंत्री बनाने का अपना वादा पूरा करेंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से इस मुद्दे पर मुलाकात के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयासों में कोई सच्चाई नहीं है बल्कि अमित शाह ने आज दिल्ली में मुलाकात करने का समय दिया था लेकिन मुझे यहां कुछ अहम कार्यक्रमों में शामिल होना था।’’ उन्होंने कहा, ‘ कल अगर संभव हुआ तो
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने सोमवार (13 जनवरी) को शिक्षकों को एक परामर्श जारी कर छात्रों के हित में कक्षाएं बहाल करने को कहा। विश्वविद्यालय ने कहा कि यह परामर्श जेएनयू शिक्षक संघ के दो पदाधिकारियों के ‘‘असहयोग योजना’’ की घोषणा के बाद जारी किया गया। विश्वविद्यालय ने परामर्श में आरोप लगाया, ‘असहयोग योजना’ की घोषणा ना केवल प्रशासन के परिसर में सामान्य स्थिति तथा शैक्षणिक गतिविधियों को बहाल करने के प्रयास के खिलाफ है बल्कि विश्वविद्यालय की सामान्य कामकाज को बाधित करने की जेएनयू शिक्षक संघ की मंशा को भी दर्शाता है।’’ उसने कहा कि हजारों छात्र 2020 शीतकालीन सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करा चुके हैं और अन्य पंजीकरण करा रहे हैं। परामर्श में कहा, ‘सभी संकाय सदस्यों को छात्र समुदाय के हित में कक्षाएं और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां बहाल करने का सुझाव दिया जाता है।’
दिल्ली में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के मुद्दे पर संसद की स्थायी समिति की सोमवार (13 जनवरी) को होने वाली बैठक में गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस समस्या से निपटने के उपायों और कार्ययोजना पर विचार विमर्श करेंगे। राज्यसभा सचिवालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उच्च सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के अधिकारी पेश होंगे। सूत्रों के अनुसार समिति की बैठक में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में जारी आंदोलन के दौरान हिंसा के विषय पर भी अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्रपति शिवाजी महाराज से तुलना करने वाली किताब को लेकर छिड़े विवाद के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोमवार (13 जनवरी) को कहा कि मराठा योद्धा के वंशजों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें उनकी(शिवाजी की) तुलना मोदी से किया जाना पसंद है या नहीं। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को यह घोषणा करनी चाहिए कि उसका छत्रपति शिवाजी की तुलना मोदी से करने वाली किताब से कोई लेना-देना नहीं है। ‘आज का शिवाजी: नरेंद्र मोदी’ किताब भाजपा नेता जय भगवान गोयल ने लिखी है। राज्य की महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार ने इस पुस्तक की निंदा की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार (13 जनवरी) को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर अपने आलोचकों से बात नहीं करते। पूर्व गृहमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी को अपने कुछ प्रमुख आलोचकों के सवालों का जवाब देने चाहिए ताकि लोग इस कानून को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकें। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री कहते हैं कि सीएए नागरिकता लेने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए है। बहुत लोगों का मानना है कि सीएए एनपीआर और एनआरसी से जुड़ा हुआ है तथा यह बहुत लोगों को गैर नागरिक घोषित कर देगा और उनकी नागरिकता छीन लेगा।'
एयर एशिया इंडिया के एक विमान को उस समय हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा जब एक महिला यात्री ने दावा किया कि उसके पास विस्फोटक है और वह विमान को विस्फोटकों से उड़ा देगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवान की रात को हुई थी। 114 यात्रियों को लेकर मुंबई जाने वाले विमान ने रात 9.57 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद, विमान में मौजूद महिला यात्री ने कथित तौर पर चालक दल के एक सदस्य को एक नोट दिया और इसे पायलट को देने के लिए कहा।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार को शीत सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी। यह दूसरी बार है, जब एक हफ्ते में पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इससे पहले इसकी तारीख पांच जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी कर दी गई थी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार को एक परिपत्र में कहा कि छात्र बिना किसी जुर्माना के 15 जनवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं। इससे पहले शीत सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख पांच जनवरी तक थी।
जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन को उसके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए ठाणे में दो स्थानों पर बैनर लगाने के आरोप में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अक्टूबर, 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ्तार करने के बाद राजन को भारत लाया गया, जिसके बाद उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया। उसे मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार जे डे की हत्या में दोषी ठहराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठाणे में तलाओ पाली झील क्षेत्र में राम गणेश गडकरी रंगायतन के पास और कलवा शहर में दो बैनर देखे गए।
लेह में जांस्कर नदी पर बर्फ के ऊपर पानी बहने के बाद, चादर ट्रेक पर 41 ट्रेकर को बचा लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने भी खराब मौसम के कारण अगले दो दिनों के लिए चादर ट्रेक को अस्थायी रूप से बंद किए जाने की घोषणा की है। लेह जिले के मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने कहा, ‘बर्फ के ऊपर पानी के बहाव के कारण ट्रेकर टिब और नेयार्क शिविरों के बीच फंस गए थे, जिन्हें बचा लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘वे सभी सुरक्षित हैं और जिला प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा और निकासी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।’