INX Media case में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 27 नवंबर तक बढ़ा दी है।
कांग्रेस ने कर्नाटक के 17 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने संबंधी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने के बाद बुधवार को प्रदेश की बी एस येदियुरप्पा सरकार के ‘नाजायज’ होने का आरोप लगाया है और इसे तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी येदियुरप्पा सरकार को बर्खास्त करने और विधायकों की ‘ऑपरेशन कमल’की जांच का कराने का साहस दिखा पाएंगे? उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है कि ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्णय ने कर्नाटक में ‘ऑपरेशन कमल’ के ढोल की पोल खोल दी। अब साफ है कि भाजपा ने जद(एस)-कांग्रेस की चुनी सरकार को जबरन गिराया था।’’
कांग्रेस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करने के लिए उनकी आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने ‘न्याय का हनन’ किया है और संवैधानिक प्रक्रिया का मजाक बनाया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पर राकांपा, शिवसेना और भाजपा को सरकार बनाने के लिए बहुमत साबित करने के लिए ‘मनमाने ढंग से’ समय देने का आरोप भी लगाया।
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ये बेईमानी से भरा हुआ और राजनीति से प्रेरित है।’
महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए शिवसेना के नेता राज्यपाल से मिलने राजभवन गए है्ं। पार्टी के एकनाथ शिंदे और आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में कई नेता राज्यपाल से मिले। कांग्रेस ने बाहर से पार्टी को समर्थन देने की बात कही है। सरकार में शामिल नहीं होगी। एनसीपी नेता भी राजभवन गए हैं। हालांकि एनसीपी का कहना है कि वह शिवसेना के किसी वरिष्ठ को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में है। 17 नवंबर को ले सकती है शपथ
Highlights
INX Media case में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 27 नवंबर तक बढ़ा दी है।
जम्मू-काश्मीर में आतंकवादियों ने अवंतीपोरा के त्राल इलाके में एक नागरिक पर गोली चलाई है। क्षेत्र को चारों तरफ से घेराव कर, गोला चलाने वाले की तलाश जारी है।
INX मीडिया केस: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को जल्द ही दिल्ली की एक अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा। उनकी न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में रहने के बाद भाजपा नेता रिमझिम मित्रा ने कहा कि हमारे पास विरोध प्रदर्शन करने की पूर्व अनुमति थी और विरोध शांतिपूर्ण था। पुरुष पुलिसकर्मियों ने हमें रोका है।
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने में जुटी हुई है। इसके लिए बाकायदा कमेटियों का भी ऐलान कर दिया गया है। किसान कर्ज माफी का मुद्दा प्रमुख रूप से उभरा है। शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस इस कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर यानी कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है, जो एक वकील संजीव कुमार द्वारा दायर किया गया था, जिसने इसकी odd-even योजना को वाहनों के अवैध वर्गीकरण की चुनौती दी। न्यायालय इस मामले का सुनवाई 15 नवंबर को करेगा।
कांग्रेस ने कर्नाटक के 17 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने संबंधी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने के बाद बुधवार को प्रदेश की बी एस येदियुरप्पा सरकार के ‘नाजायज’ होने का आरोप लगाया है और इसे तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।
कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर बातचीत के लिए महाराष्ट्र के नेताओं की एक समिति बनाई है। समिति में अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, मणिकराव ठाकरे, बालासाहेब थोराट और विजय वाडेतीवार शामिल हैं।
बैठक में आज हमारे सभी विधायकों ने कहा कि सरकार का गठन जल्द से जल्द होना चाहिए। यहां तक कि मुझे लगता है कि नया साल शुरू होने से पहले महाराष्ट्र को सरकार मिलनी चाहिए।
संजय राउत से मिले एनसीपी के नेता, और आज कांग्रेस के नेता भी जा सकते है उनसे मुलकात करने।
कर्नाटक के बागी विधायकों पर SC का फैसला। इस्तीफा देने के बावजूद 17 विधायकों को सदस्यता के अयोग्य करार देने का स्पीकर को अधिकार था। लेकिन विधानसभा के पूरे कार्यकाल के लिए उन्हें चुनाव लड़ने से मना कर देना गलत था।
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 विधायको के अयोग्यता का मामला सही ठहराया है। लेकिन यह विधायक चुनाव लड़ सकते है।
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 विधायको के अयोग्यता का मामला सही ठहराया है। लेकिन यह विधायक चुनाव लड़ सकते है।
राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दासः मंदिर के लिए नए ट्रस्ट की जरूरत नहीं
एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा- यदि दलबदल की स्थिति है, तो तीन पक्ष A, B और C एक समान उम्मीदवार का समर्थन करने का निर्णय लेंगे, तो कोई भी हमें पराजित नहीं कर सकता है।
आज सुबह गाजियाबाद में स्मॉग की एक परत आसमान को छू रही है। इंदिरापुरम क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 465 पर, लोनी 475 पर, संजय नगर 469 पर और वसुंधरा 479 पर - सभी 'गंभीर' श्रेणी में हैं।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह नागा शांति समझौते पर कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एक प्रतिबद्धता दी गई है कि मणिपुर की क्षेत्रीय सीमा प्रभावित नहीं होगी और राज्य के प्रशासनिक ढांचे की रक्षा की जाएगी।
पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) ने मंगलवार (12 नवंबर) को कहा कि छठ पूजा के बाद महानगर के रबिन्द्र सरोवर की पारिस्थितिकी में कोई असामान्यता नहीं दिखी। उनकी इस बात को पर्यावरणविदों के धड़े ने खारिज कर दिया। बोर्ड के निष्कर्षों का ब्यौरा साझा करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि दो नवम्बर और तीन नवम्बर को तालाब से लिए गए नमूने दर्शाते हैं कि कोलीफॉर्म का स्तर (मानव और जानवर कूड़े में पाया जाने वाला बैक्टीरिया) तय सीमा के अंदर है। दो और तीन नवम्बर को छठ पूजा थी।
बिहार के भोजपुर और बेगूसराय जिलों में अलग अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। भोजपुर जिला के बिहियां थाना अंतर्गत लहंग डुमरिया गांव के समीप मंगलवार (12 नवंबर) सुबह एक स्कार्पियो वाहन का टायर अचानक फट गया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। बिहियां थानाध्यक्ष रामलखन प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 84 आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुए इस हादसे में सुनील राय (27), इंदु देवी (35) और सुशीला कुंवर (75) की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से श्रद्धालुओं का पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब जाना मुमकिन हुआ है और वह दिन दूर नहीं जब हम ननकाना साहिब जाने में भी सफल होंगे। योगी ने मंगलवार (12 नवंबर) को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक ने जिस पवित्र स्थल करतारपुर साहिब में अपने आखिरी वक्त गुजारे थे, उस स्थान पर अब सभी श्रद्धालु जा पाएंगे।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शहरों का विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार (12 नवंबर) को कहा कि केंद्र की कई योजनाओं को राज्य सरकार ने रोक दिया है। भाजपा ने आगामी निकाय चुनाव के लिए दृष्टि पत्र भी जारी किया। भाजपा के पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कांग्रेस सरकार के 11 महीनों के कार्यकाल में शहरों में सफाई, बिजली व्यवस्था सहित विकास के सारे काम ठप हो गए हैं और व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।’ उन्होंने कहा, ‘केन्द्र सरकार ने एलईडी लाईट, स्वच्छता के काम को प्राथमिकता से निकायों तक पहुंचाने का काम किया था, कांग्रेस सरकार ने इन कामों को रोक दिया है।’
कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल के शव प्रेमिका के घर से बरामद हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि मंगलवार (12 नवंबर) को चरवा थाना क्षेत्र के उदाथू गांव की निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी और उसी के गांव के रहने वाले उसके प्रेमी ननकू (20) के शव किशोरी के घर से बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि किशोरी के परिजन सोमवार (11 नवंबर) की रात को धान कूटने के लिये खेत पर गए थे और वह घर पर अकेली थी। सुबह उसका और ननकू का शव घर में पाया गया।
भाजपा के बर्खास्त विधायक प्रहलाद लोधी को आपराधिक मामले में भोपाल की विशेष अदालत से मिली दो साल की सजा पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के फैसले को राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी। मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर ने मंगलवार (12 नवंबर) को बताया, ‘राज्य सरकार उच्च न्यायालय से प्रहलाद लोधी को मिले स्थगन को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी। इसके लिए एक या दो दिनों में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करेंगे।’
शिवसेना ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की जिसमें महाराष्ट्र सरकार के फैसले को चुनौती दी गई कि सरकार बनाने की उनकी क्षमता को साबित करने के लिए पार्टी को समय नहीं दिया जाए। वकील सुनील फर्नांडीज ने शिवसेना के लिए याचिका दायर की है।
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना ने राष्ट्रपति शासन के खिलाफ याचिका दाखिल की।
NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी का मानना है कि तीनों दलों (कांग्रेस, NCP,शिवसेना) के साथ आए बिना वैकल्पिक सरकार बनाना संभव नहीं है। यदि तीनों एक साथ नहीं आते हैं, तो महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार नहीं हो सकती है।
असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कहा कि- हम न तो भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करेंगे और न ही शिवसेना सरकार का नेतृत्व करेंगे। हम अपना रुख दोहराते हैं। अब मैं खुश हूं कि अगर कांग्रेस-राकांपा शिवसेना का समर्थन कर रही है, तो लोगों को पता चल जाएगा कि कौन किसके वोट काट रहा है और कौन टक्कर दे रहा है किसके साथ।
मुंबई: भाजपा नेता आशीष शेलार ने आज लीलावती अस्पताल में शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात की। राउत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल ने आज मुंबई में NCP नेताओं से मुलाकात करेंगे मुलकात।
लोजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी की राज्य इकाई ने फैसला किया है कि हम झारखंड की 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे, पहली सूची आज जारी की जाएगी।
NCP प्रमुख शरद पवार से यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस और राकांपा के बीच आज एक बैठक होनी है तो उन्होंने कहा- कौन कहता है कि कोई बैठक है? मुझे नहीं पता।
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज लीलावती अस्पताल में शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात करेंगे। राउत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा जो भी निर्णय लिया जाएगा, सामूहिक रूप से लिया जाएगा, इसलिए हम कल कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे, लेकिन यह नहीं आया, हम इस पर अकेले फैसला नहीं कर सकते। कोई गलतफहमी नहीं है, हम एक साथ चुनाव लड़े हैं और एक साथ हैं।
कर्नाटक: सीने में दर्द की शिकायत के बाद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कल रात बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। गुंड इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह को सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी एनकाउंटर चल रहा है।
कश्मीर में गांदरबल जिले के गुंड इलाके में सेना और आतंकी के बीच मुठभेड़ जारी, एक से दो आतंकियों के छुपे होने की खबर है। सुबह करीब 7 बजे फायरिंग शुर हुई है।
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में नई सरकार 17 नवंबर को बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर शपथ ले सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर कांग्रेसी की बैठक खत्म हुई। 10 जनपथ पर पौने तीन घंटे चली मीटिंग। महाराष्ट्र में शिवसेना को बाहर से समर्थन देने का निर्णय हुआ।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कल पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे।
महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस उसे बाहर से समर्थन देगी। इसके बदले में कांग्रेस ने उससे स्पीकर का पद मांगा है।