अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- चबूतरा,भंडार, सीता रसोई से भी दावे की पुष्टि होती है लेकिन टाइटल सिर्फ आस्था से साबित नहीं होता। सिर्फ विवादित ढांचे के नीचे एक पुरानी रचना से हिंदू दावा माना नहीं जा सकता।

महाराष्ट्र में सियासी संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच गुरुवार (7 नवंबर) सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जिसके पास बहुमत होगा, वही सरकार बनाएगा। शिवसेना, कांग्रेस व एनसीपी का कोई भी विधायक दलबदल नहीं करेगा। मैंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के विचारों को सामने रखा है। मोहन भागवत व उद्धव ठाकरे के बीच अभी तक कोई बात नहीं हुई है।

Hindi News Today, 07 November 2019 LIVE Updates: दिल्ली में सांस लेना हुआ आसान, लेकिन खतरा अब भी बरकरार

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पीएम-2.5 का स्तर गिरकर 111 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रह गया। पीएम 2.5 हवा में मौजूद सूक्ष्म कण हैं, जिनका व्यास 2.5 माइक्रोन होता है। ये कण सांस के जरिए फेफड़ों और रक्त धमनियों में पहुंचकर सेहत पर खराब असर डालते हैं। वहीं, एनसीआर में पीएम10 की सघनता बुधवार दोपहर डेढ़ बजे 226 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, साफ आसमान और बादल न होने से सूर्य की किरणें सीधे धरती तक पहुंचती हैं, जिससे सतह के करीब की हवा गर्म होती है और प्रदूषण के कण ऊपर उठते हैं। पिछले दो दिन से यही हो रहा है।

Live Blog

15:49 (IST)09 Nov 2019
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एसपीजी प्रमुख अरुण सिन्हा को लिखा धन्यवाद पत्र

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एसपीजी प्रमुख अरुण सिन्हा को लिखती हैं, 'पूरे परिवार की ओर से एसपीजी की हमारी सुरक्षा और इस तरह के समर्पण, विवेक और व्यक्तिगत देखभाल करने के लिए हमारी गहरी प्रशंसा और आपका आभार व्यक्त करते है।

14:55 (IST)09 Nov 2019
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- आपसी सद्भाव बनाए रखे

राहुल गांधी का ट्वीट- सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है। ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है।

14:41 (IST)09 Nov 2019
राज ठाकरे ने कहा- राम मंदिर के साथ राम राज्य भी होना चाहिए

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा- मैं आज खुश हूं। पूरे संघर्ष के दौरान बलिदान देने वाले सभी 'कारसेवकों' का बलिदान बेकार नहीं गया। राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। राम मंदिर के साथ-साथ राष्ट्र में राम राज्य ’भी होना चाहिए, यही मेरी इच्छा है।

14:34 (IST)09 Nov 2019
अयोध्या केस: ‘अगर गांधी की हत्या मामले में आज फैसला आता तो गोडसे हत्यारे लेकिन देशभक्त भी होते’

अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक से संबंधित मुकदमे पर उच्चतम न्यायालय के शनिवार को सुनाये गये फैसले पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर महात्मा गांधी की मौत के मामले में उच्चतम न्यायालय में आज फिर से सुनवाई होती है तो फैसला यही होगा कि नाथूराम गोडसे ‘‘एक हत्यारे लेकिन देशभक्त थे’’।

14:33 (IST)09 Nov 2019
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हिंदुस्तान का मुसलमान इतना गया गुजरा नहीं है कि वो 5 एकड़ जमीन नहीं खरीद सकता

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हिंदुस्तान का मुसलमान इतना गया गुजरा नहीं है कि वो 5 एकड़ जमीन नहीं खरीद सकता. हमें खैरात में जमीन नहीं चाहिए। हम अपनी लीगल राइट के लिए लड़ रहे थे। हमें किसी से भीख की जरूरत नहीं है।

14:07 (IST)09 Nov 2019
सदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मस्जिद की जमीन का सौदा नहीं कर सकते

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मैं मस्जिद की जमीन का सौदा नहीं कर सकता। मेरी राय में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन नहीं लेनी चाहिए।

13:40 (IST)09 Nov 2019
आरएसएस प्रमुख ने कहा- SC के फैसले का हम स्वागत करते है

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- हम सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं। यह मामला दशकों से चल रहा था और यह सही निष्कर्ष पर पहुंच गया है। इसे जीत या हानि के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। हम समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी के प्रयासों का भी स्वागत करते हैं

13:03 (IST)09 Nov 2019
श्री श्री रविशंकर ने कहा- यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, मैं इसका स्वागत करता हूं

श्री श्री रविशंकर ने कहा, यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, मैं इसका स्वागत करता हूं। यह मामला लंबे समय से चल रहा था और आखिरकार यह एक निष्कर्ष पर पहुंच गया है। समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए।

13:03 (IST)09 Nov 2019
श्री श्री रविशंकर ने कहा- यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, मैं इसका स्वागत करता हूं

श्री श्री रविशंकर ने कहा, यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, मैं इसका स्वागत करता हूं। यह मामला लंबे समय से चल रहा था और आखिरकार यह एक निष्कर्ष पर पहुंच गया है। समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए।

12:33 (IST)09 Nov 2019
अमित शाह ने ट्वीट कर पूरे देश का संत समाज प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा-   श्री राम जन्मभूमि कानूनी विवाद के लिए प्रयासरत; सभी संस्थाएं, पूरे देश का संत समाज और अनगिनत अज्ञात लोगों जिन्होंने इतने वर्षों तक इसके प्रयास किया मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।

12:27 (IST)09 Nov 2019
सुरजेवाला ने कहा- भाजपा के राजनीतिक द्वार हुआ बंद

अयोध्या निर्णय पर कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, हम राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं। इस फैसले ने न केवल मंदिर के निर्माण के लिए दरवाजे खोले बल्कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा और अन्य लोगों के लिए दरवाजे भी बंद कर दिए।

12:21 (IST)09 Nov 2019
जफरयाब जिलानी ने कहा- हमारी जमीन रामलला को दे दी गई, हमसे इससे सहमत नहीं हैं

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जफरयाब जिलानी ने कहा- हमारी जमीन रामलला को दे दी गई, हमसे इससे सहमत नहीं हैं। हम अपने साथी वकीलों के साथ चर्चा करके तय करेंगे कि रिव्यू पिटीशन दायर करनी है या नहीं।

12:21 (IST)09 Nov 2019
जफरयाब जिलानी ने कहा- हमारी जमीन रामलला को दे दी गई, हमसे इससे सहमत नहीं हैं

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जफरयाब जिलानी ने कहा- हमारी जमीन रामलला को दे दी गई, हमसे इससे सहमत नहीं हैं। हम अपने साथी वकीलों के साथ चर्चा करके तय करेंगे कि रिव्यू पिटीशन दायर करनी है या नहीं।

12:18 (IST)09 Nov 2019
डेरा बाबा नानक में पीएम मोदी: मैं भारत की भावनाओं का सम्मान करने के लिए पाकिस्तानी को पीएम धन्यवाद

डेरा बाबा नानक में पीएम मोदी ने कहा- मैं भारत की भावनाओं का सम्मान करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी को धन्यवाद देना चाहता हूं।

12:01 (IST)09 Nov 2019
जफरयाब जिलानी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कई बातें विरोधाभासी हैं

जफरयाब जिलानी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कई बातें विरोधाभासी हैं। कुछ टिप्पणियां अच्छी हैं जो हिंदू मुस्लिम एकता के को मजबूत कर सकती हैं।

11:43 (IST)09 Nov 2019
ज़फरयाब जिलानी कहा - पुन: विचार याचिका दायर करेगें

सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा- हम फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम संतुष्ट नहीं है, पुन: विचार याचिका दायर करेगें।

11:32 (IST)09 Nov 2019
तीन महीने में ट्रस्ट बनाएगी सरकार- SC

अयोध्या फैसला पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा - पूरी विवादित जमीन रामलला को दिया गया, सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में कहीं पर 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन दिया जाएगा, सरकार 3 महीने में मंदिर निर्माण और प्रबंधन के लिए ट्रस्ट बनाएगी। उसमें निर्मोही को भी कुछ प्रतिनिधित्व मिलेगा।

11:27 (IST)09 Nov 2019
वकीलों की समूह ने सुप्रीम कोर्ट में लगाए जय श्रीराम के नारे

वकीलों के समूह ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में जय श्री राम के नारे लगाए, बाद में उन्हें अन्य वकीलों ने रोक उन्हें रोका।

11:22 (IST)09 Nov 2019
अयोध्या मामले सुप्रीम कोेर्ट ने कहा- मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन दी जाए

सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंदिर राम मंदिर के पक्ष में, मुस्लिम पक्ष को अलग से 5 एकड़ जमीन दी जाएगी।

11:18 (IST)09 Nov 2019
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन कहीं और दी जाए

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का फैसला- विवादित जमीन रामलला की है, मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन कहीं और दी जाए। केंद्र सरकार तीन महीने में स्कीम बनाए, ट्रस्ट बनाए।

11:12 (IST)09 Nov 2019
ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण का करे निर्माण

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हर मजहब के लोगों को एक जैसा सम्मान संविधान में दिया गया है। सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी वैकल्पिक जमीन देना जरूरी है। विवादित जमीन रामलला का है। ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण करने को आदेश सुप्रीम कोर्ट ने कहा।

11:09 (IST)09 Nov 2019
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 6 दिसंबर 1992 को स्टेटस को का ऑर्डर होने के बावजूद ढांचा गिराया गया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 6 दिसंबर 1992 को स्टेटस को का ऑर्डर होने के बावजूद ढांचा गिराया गया लेकिन सुन्नी बोर्ड एडवर्स पोसेसन की दलील साबित करने में नाकाम रहा है। लेकिन 16 दिसंबर 1949 तक नमाज हुई। सूट 4 और 5 में हमें सन्तुलन बनाना होगा।

11:07 (IST)09 Nov 2019
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 1934 के दंगों के बाद मुसलमानों का वहां कब्ज़ा नहीं रहा

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 1934 के दंगों के बाद मुसलमानों का वहां कब्ज़ा नहीं रहा।  जबकि यात्रियों के वृतांत और पुरातात्विक सबूत हिंदुओं के हक में हैं।

11:04 (IST)09 Nov 2019
सुप्रीम कोर्ट ने कहा - अग्रेजों की जमाने तक नवाज के कोई सबूत नहीं है

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - अग्रेजों की जमाने तक नवाज के कोई सबूत नहीं है, ढ़ाचे का गिराना कानून का उंल्लघन था।

10:57 (IST)09 Nov 2019
सिर्फ आस्था और विश्वास पर मालिकाना हक नहीं दिया जा सकता

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- चबूतरा,भंडार, सीता रसोई से भी दावे की पुष्टि होती है लेकिन टाइटल सिर्फ आस्था से साबित नहीं हो सकता। सिर्फ विवादित ढांचे के नीचे एक पुरानी रचना से हिंदू दावा माना नहीं जा सकता।

10:40 (IST)09 Nov 2019
भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा हमने शिया वक्फ बोर्ड द्वारा दायर विशेष अवकाश याचिका (एसएलपी) को खारिज कर दिया है

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई: हमने शिया वक्फ बोर्ड द्वारा दायर विशेष अवकाश याचिका (एसएलपी) को खारिज कर दिया है जो 1946 के आदेश को चुनौती देता है।

10:05 (IST)09 Nov 2019
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा- सौहार्द बनाए रखें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अयोध्या मामले पर कहा- उच्चतम न्यायालय के फैसले को सभी को स्वीकार करना चाहिए, इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। हम सभी से अपील करते हैं कि नकारात्मक माहौल न बनाएं, सौहार्द बनाए रखा जाए।

09:18 (IST)09 Nov 2019
अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के पास कड़ी सुरक्षा

अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। बड़ी संख्या में जवान यहां तैनात हैं और आने जाने वाले लोगों की चेकिंग हो रही है। हालांकि किसी के भी मंदिर में दर्शन पूजन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।

08:54 (IST)09 Nov 2019
सुप्रीम कोर्ट के बाहर धारा 144 लागू

दिल्ली: अयोध्या भूमि मामले में फैसले के आगे सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षाकर्मी; इलाके में धारा 144 लागू है।

08:29 (IST)09 Nov 2019
उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू

अयोध्या भूमि विवाद मामले में आज फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गई; उत्तर प्रदेश राज्य में धारा 144 (एक क्षेत्र में 4 से अधिक लोगों की सभा पर प्रतिबंध लगाया गया है)।

07:53 (IST)09 Nov 2019
यूपी डीजीपी ने राज्य में शांति का माहौैल बनाने की अपील की

यूपी DGP ओपी सिंह ने राज्य में शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है।

07:33 (IST)09 Nov 2019
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बोला- शांति बनाए रखे

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बोला- सभी लोगों को अयोध्या फैसले पर शांति बनाए रखना चाहिए।

07:28 (IST)09 Nov 2019
एएमयू में भी छात्रों की गतिविधियों पर रोक

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी सभी प्रकार की छात्र गतिविधियों को 9 और 11 नवंबर को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।

20:13 (IST)08 Nov 2019
बीजेपी झूठ बोल रही है- उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने बातचीत के दरवाजे कभी बंद नहीं किए थे। बीजेपी ने हमसे झूठ बोला। अब हम उनसे बातचीत नहीं करेंगे। हमने अभी तक एनसीपी से भी कोई बातचीत नहीं की है।  

18:32 (IST)08 Nov 2019
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मैं महाराष्ट्र के लोगों का पांच सालों तक सेवा का मौका देने के लिए धन्यवाद करता हूं।’’ शिवसेना के दावों को खारिज करते हुए फड़णवीस ने जोर देकर कहा कि ‘‘मेरी मौजूदगी में’’ दोनों दलों द्वारा मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया है।



16:25 (IST)08 Nov 2019
पवार और राउत के बीच बैठक चल रही है

शिवसेना नेता संजय राउत फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले भी दो बार शरद पवार और संजय राउत मिल चुके हैं।

15:50 (IST)08 Nov 2019
बीजेपी-शिवसेना बनाए सरकार- शरद पवार

शिवसेना और बीजेपी को जनादेश मिला है और उन्हें सरकार बनानी चाहिए। यह बात रामदास अठावले जी (आरपीआई प्रमुख) ने कही है और हमने इस बिंदु पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही, सरकार बनाने में देरी राज्य को आर्थिक रुप से प्रभावित कर रही है।

15:50 (IST)08 Nov 2019
बीजेपी-शिवसेना बनाए सरकार- शरद पवार

शिवसेना और बीजेपी को जनादेश मिला है और उन्हें सरकार बनानी चाहिए। यह बात रामदास अठावले जी (आरपीआई प्रमुख) ने कही है और हमने इस बिंदु पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही, सरकार बनाने में देरी राज्य को आर्थिक रुप से प्रभावित कर रही है।

15:27 (IST)08 Nov 2019
गांधी परिवार को SPG की जगह CRPF कमांडो की Z+ सुरक्षा दी जाएगी: सूत्र

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक गांधी परिवार को SPG की जगह CRPF कमांडो की Z+ सुरक्षा दी जाएगी।

14:14 (IST)08 Nov 2019
शिवसेना विधायकों को होटल से शिफ्ट किया गया

शिवसेना अपने विधायकों को होटल से शिफ्ट कर रही है। अब दो बसों में विधायकों को कहीं भेजा जा रहा है। जगह को लेकर कोई जानकारी नहीं है।