अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- चबूतरा,भंडार, सीता रसोई से भी दावे की पुष्टि होती है लेकिन टाइटल सिर्फ आस्था से साबित नहीं होता। सिर्फ विवादित ढांचे के नीचे एक पुरानी रचना से हिंदू दावा माना नहीं जा सकता।
महाराष्ट्र में सियासी संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच गुरुवार (7 नवंबर) सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जिसके पास बहुमत होगा, वही सरकार बनाएगा। शिवसेना, कांग्रेस व एनसीपी का कोई भी विधायक दलबदल नहीं करेगा। मैंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के विचारों को सामने रखा है। मोहन भागवत व उद्धव ठाकरे के बीच अभी तक कोई बात नहीं हुई है।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पीएम-2.5 का स्तर गिरकर 111 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रह गया। पीएम 2.5 हवा में मौजूद सूक्ष्म कण हैं, जिनका व्यास 2.5 माइक्रोन होता है। ये कण सांस के जरिए फेफड़ों और रक्त धमनियों में पहुंचकर सेहत पर खराब असर डालते हैं। वहीं, एनसीआर में पीएम10 की सघनता बुधवार दोपहर डेढ़ बजे 226 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, साफ आसमान और बादल न होने से सूर्य की किरणें सीधे धरती तक पहुंचती हैं, जिससे सतह के करीब की हवा गर्म होती है और प्रदूषण के कण ऊपर उठते हैं। पिछले दो दिन से यही हो रहा है।
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एसपीजी प्रमुख अरुण सिन्हा को लिखती हैं, 'पूरे परिवार की ओर से एसपीजी की हमारी सुरक्षा और इस तरह के समर्पण, विवेक और व्यक्तिगत देखभाल करने के लिए हमारी गहरी प्रशंसा और आपका आभार व्यक्त करते है।
राहुल गांधी का ट्वीट- सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है। ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा- मैं आज खुश हूं। पूरे संघर्ष के दौरान बलिदान देने वाले सभी 'कारसेवकों' का बलिदान बेकार नहीं गया। राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। राम मंदिर के साथ-साथ राष्ट्र में राम राज्य ’भी होना चाहिए, यही मेरी इच्छा है।
अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक से संबंधित मुकदमे पर उच्चतम न्यायालय के शनिवार को सुनाये गये फैसले पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर महात्मा गांधी की मौत के मामले में उच्चतम न्यायालय में आज फिर से सुनवाई होती है तो फैसला यही होगा कि नाथूराम गोडसे ‘‘एक हत्यारे लेकिन देशभक्त थे’’।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हिंदुस्तान का मुसलमान इतना गया गुजरा नहीं है कि वो 5 एकड़ जमीन नहीं खरीद सकता. हमें खैरात में जमीन नहीं चाहिए। हम अपनी लीगल राइट के लिए लड़ रहे थे। हमें किसी से भीख की जरूरत नहीं है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मैं मस्जिद की जमीन का सौदा नहीं कर सकता। मेरी राय में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन नहीं लेनी चाहिए।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- हम सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं। यह मामला दशकों से चल रहा था और यह सही निष्कर्ष पर पहुंच गया है। इसे जीत या हानि के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। हम समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी के प्रयासों का भी स्वागत करते हैं
श्री श्री रविशंकर ने कहा, यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, मैं इसका स्वागत करता हूं। यह मामला लंबे समय से चल रहा था और आखिरकार यह एक निष्कर्ष पर पहुंच गया है। समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए।
श्री श्री रविशंकर ने कहा, यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, मैं इसका स्वागत करता हूं। यह मामला लंबे समय से चल रहा था और आखिरकार यह एक निष्कर्ष पर पहुंच गया है। समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए।
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- श्री राम जन्मभूमि कानूनी विवाद के लिए प्रयासरत; सभी संस्थाएं, पूरे देश का संत समाज और अनगिनत अज्ञात लोगों जिन्होंने इतने वर्षों तक इसके प्रयास किया मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
अयोध्या निर्णय पर कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, हम राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं। इस फैसले ने न केवल मंदिर के निर्माण के लिए दरवाजे खोले बल्कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा और अन्य लोगों के लिए दरवाजे भी बंद कर दिए।
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जफरयाब जिलानी ने कहा- हमारी जमीन रामलला को दे दी गई, हमसे इससे सहमत नहीं हैं। हम अपने साथी वकीलों के साथ चर्चा करके तय करेंगे कि रिव्यू पिटीशन दायर करनी है या नहीं।
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जफरयाब जिलानी ने कहा- हमारी जमीन रामलला को दे दी गई, हमसे इससे सहमत नहीं हैं। हम अपने साथी वकीलों के साथ चर्चा करके तय करेंगे कि रिव्यू पिटीशन दायर करनी है या नहीं।
डेरा बाबा नानक में पीएम मोदी ने कहा- मैं भारत की भावनाओं का सम्मान करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी को धन्यवाद देना चाहता हूं।
जफरयाब जिलानी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कई बातें विरोधाभासी हैं। कुछ टिप्पणियां अच्छी हैं जो हिंदू मुस्लिम एकता के को मजबूत कर सकती हैं।
सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा- हम फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम संतुष्ट नहीं है, पुन: विचार याचिका दायर करेगें।
अयोध्या फैसला पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा - पूरी विवादित जमीन रामलला को दिया गया, सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में कहीं पर 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन दिया जाएगा, सरकार 3 महीने में मंदिर निर्माण और प्रबंधन के लिए ट्रस्ट बनाएगी। उसमें निर्मोही को भी कुछ प्रतिनिधित्व मिलेगा।
वकीलों के समूह ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में जय श्री राम के नारे लगाए, बाद में उन्हें अन्य वकीलों ने रोक उन्हें रोका।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंदिर राम मंदिर के पक्ष में, मुस्लिम पक्ष को अलग से 5 एकड़ जमीन दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का फैसला- विवादित जमीन रामलला की है, मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन कहीं और दी जाए। केंद्र सरकार तीन महीने में स्कीम बनाए, ट्रस्ट बनाए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हर मजहब के लोगों को एक जैसा सम्मान संविधान में दिया गया है। सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी वैकल्पिक जमीन देना जरूरी है। विवादित जमीन रामलला का है। ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण करने को आदेश सुप्रीम कोर्ट ने कहा।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 6 दिसंबर 1992 को स्टेटस को का ऑर्डर होने के बावजूद ढांचा गिराया गया लेकिन सुन्नी बोर्ड एडवर्स पोसेसन की दलील साबित करने में नाकाम रहा है। लेकिन 16 दिसंबर 1949 तक नमाज हुई। सूट 4 और 5 में हमें सन्तुलन बनाना होगा।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 1934 के दंगों के बाद मुसलमानों का वहां कब्ज़ा नहीं रहा। जबकि यात्रियों के वृतांत और पुरातात्विक सबूत हिंदुओं के हक में हैं।
मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - अग्रेजों की जमाने तक नवाज के कोई सबूत नहीं है, ढ़ाचे का गिराना कानून का उंल्लघन था।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- चबूतरा,भंडार, सीता रसोई से भी दावे की पुष्टि होती है लेकिन टाइटल सिर्फ आस्था से साबित नहीं हो सकता। सिर्फ विवादित ढांचे के नीचे एक पुरानी रचना से हिंदू दावा माना नहीं जा सकता।
भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई: हमने शिया वक्फ बोर्ड द्वारा दायर विशेष अवकाश याचिका (एसएलपी) को खारिज कर दिया है जो 1946 के आदेश को चुनौती देता है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अयोध्या मामले पर कहा- उच्चतम न्यायालय के फैसले को सभी को स्वीकार करना चाहिए, इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। हम सभी से अपील करते हैं कि नकारात्मक माहौल न बनाएं, सौहार्द बनाए रखा जाए।
अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। बड़ी संख्या में जवान यहां तैनात हैं और आने जाने वाले लोगों की चेकिंग हो रही है। हालांकि किसी के भी मंदिर में दर्शन पूजन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।
दिल्ली: अयोध्या भूमि मामले में फैसले के आगे सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षाकर्मी; इलाके में धारा 144 लागू है।
अयोध्या भूमि विवाद मामले में आज फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गई; उत्तर प्रदेश राज्य में धारा 144 (एक क्षेत्र में 4 से अधिक लोगों की सभा पर प्रतिबंध लगाया गया है)।
यूपी DGP ओपी सिंह ने राज्य में शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बोला- सभी लोगों को अयोध्या फैसले पर शांति बनाए रखना चाहिए।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी सभी प्रकार की छात्र गतिविधियों को 9 और 11 नवंबर को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने बातचीत के दरवाजे कभी बंद नहीं किए थे। बीजेपी ने हमसे झूठ बोला। अब हम उनसे बातचीत नहीं करेंगे। हमने अभी तक एनसीपी से भी कोई बातचीत नहीं की है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मैं महाराष्ट्र के लोगों का पांच सालों तक सेवा का मौका देने के लिए धन्यवाद करता हूं।’’ शिवसेना के दावों को खारिज करते हुए फड़णवीस ने जोर देकर कहा कि ‘‘मेरी मौजूदगी में’’ दोनों दलों द्वारा मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया है।
शिवसेना नेता संजय राउत फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले भी दो बार शरद पवार और संजय राउत मिल चुके हैं।
शिवसेना और बीजेपी को जनादेश मिला है और उन्हें सरकार बनानी चाहिए। यह बात रामदास अठावले जी (आरपीआई प्रमुख) ने कही है और हमने इस बिंदु पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही, सरकार बनाने में देरी राज्य को आर्थिक रुप से प्रभावित कर रही है।
शिवसेना और बीजेपी को जनादेश मिला है और उन्हें सरकार बनानी चाहिए। यह बात रामदास अठावले जी (आरपीआई प्रमुख) ने कही है और हमने इस बिंदु पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही, सरकार बनाने में देरी राज्य को आर्थिक रुप से प्रभावित कर रही है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक गांधी परिवार को SPG की जगह CRPF कमांडो की Z+ सुरक्षा दी जाएगी।
शिवसेना अपने विधायकों को होटल से शिफ्ट कर रही है। अब दो बसों में विधायकों को कहीं भेजा जा रहा है। जगह को लेकर कोई जानकारी नहीं है।