यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्नाव कांड मामले को लेकर विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए हैं। इस कांड के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है। इस मामले सुनवाई सीएम योगी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कही है।
झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में शनिवार को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इनमें सीएम रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट भी शामिल है, जहां उनके खिलाफ पार्टी के ही बागी नेता सरयू राय मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रफेसर गौरव वल्लभ चुनाव लड़ रहे हैं। झारखंड की 20 सीटों पर कुल 260 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 48,25,038 वोटर हैं, जिसमें 23,93,437 महिला हैं। इस बार वोटिंग के लिए कुल 6,066 बूथ बनाए गए हैं।
#WATCH Delhi: Political analyst Tehseen Poonawalla detained by police at Vijay Chowk, where he was protesting against Finance Minister Nirmala Sitharaman, over the issue of onion prices. pic.twitter.com/6KhQM7Nb1z
— ANI (@ANI) December 5, 2019
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था पर असाधारण चुप्पी साध रखी है, इसे झांसा देने और शेखी बघारने के लिए मंत्रियों के भरोसे छोड़ दिया है। चिदंबरम ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद मुझे कश्मीर घाटी के 75 लाख लोगों की चिंता, जिन्हें अधिकारों से रोका गया। वे गुरुवार को नई दिल्ली में मीडिया से बात कर रहे थे।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंची हैं।
गुमला जिला के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 36 बघनी में पुलिस और आम लोगो के बीच हुई झड़प हो गई। इसके बाद वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। वही इस घटना में कई जवानों के साथ सिसई थाना प्रभारी भी घायल हैं। घटना में एक स्थानीय पत्रकार भी घायल हो गया है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण की 20 सीटों के लिए आज हो रही पोलिंग में सुबह 9 बजे तक कुल 13.03% मतदान हुआ।
चिदंबरम ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा झारखंड का कर्जा 2014-15 के 43000 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 2018-19 में 85000 करोड़ रुपये हो गया। हर झारखंडी पर वर्ष 2014 की तुलना में आज दोगुना कर्ज है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में झारखंड आज देश में सबसे फिसड्डी राज्यों में शामिल हो गया है क्योंकि यह राज्य देश में 28 वें स्थान से खिसक कर 30 वें स्थान पर पहुंच गया है।
झारखंड विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में शनिवार को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इनमें सीएम रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट भी शामिल है, जहां उनके खिलाफ पार्टी के ही बागी नेता सरयू राय मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रफेसर गौरव वल्लभ चुनाव लड़ रहे हैं। झारखंड की 20 सीटों पर कुल 260 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 48,25,038 वोटर हैं, जिसमें 23,93,437 महिला हैं। इस बार वोटिंग के लिए कुल 6,066 बूथ बनाए गए हैं।
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को तमिलनाडु में नवसृजित नौ जिलों में स्थानीय निकायों के चुनाव स्थगित कर दिये ताकि इनमें परिसीमन और सीटों के आरक्षण संबंधी औपचारिकतायें चार महीने के भीतर पूरी की जा सकें। शीर्ष अदालत ने, हालांकि, कहा कि तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग राज्य के शेष 31 राजस्व जिलों में ग्राम पंचायतों से लेकर जिला स्तर तक के निकायों के चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करा सकता है।
दुमका: चुनावों से पूर्व पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने अपने तलाशी अभियान में शुक्रवार की सुबह दुमका जिले के भुस्की पहाड़ी जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी और पुलिस से लूटी गयी दो इन्सास राइफलें, 383 इंसास की 5.56 एम. एम. गोलियाँ, इंसास की मैगजिन, हथगोले, हथगोले का फ्यूज, मैगजिन पाउच, पिट्ठू तथा नक्सली साहित्य बरामद किया।
पीस पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब ने कहा कि हमारी पार्टी ने अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करने के लिए एक याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि फैसला समझौते / निपटान के आधार आया सबूत के आधार पर नहीं दिया गया था।
हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना एनकाउंटर पर कहा है कि मैं इस मुठभेड़ों के खिलाफ हूं। यहां तक कि, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी मुठभेड़ पर संज्ञान लिया है।
तेलंगाना एनकाउंटर पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मुझे हैदराबाद में क्या हुआ, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए, यह पता लगाने के लिए कि क्या यह एक वास्तविक एनकाउंटर था।
पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 को निरस्त करने के निर्णय ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों में विकास की नई आशा लेकर आई है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राजस्थान के एक कार्यक्रम में कहा कि महिला सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है। POCSO एक्ट के तहत दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। संसद को दया याचिकाओं की समीक्षा करनी चाहिए।
यूपी (पूर्वी) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस महीने के अंत में प्रस्तावित 'भारत बचाओ' रैली से पहले पार्टी के लखनऊ कार्यालय में यूपी कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा देश में क्या चल रहा है? एक तरफ भगवान राम मंदिर बनाया जा रहा है और दूसरी तरफ सीता मैया को आग लगाई जा रही है। कैसे अपराधियों का इतना हौसला बढ़ गया है।
तेलंगाना एनकाउंटर पर बाबा रामदेव ने कहा है कि पुलिस ने जो किया है वह बहुत साहसी है मुझे लगता है कि यह न्याय किया गया है। इस पर कानूनी सवाल अलग बात है, लेकिन मुझे यकीन है कि देश के लोगों को अब शांति मिली होगी।
तेलंगाना मुठभेड़ पर शशि थरूर ने कहा विवरण सामने आने तक हमें निंदा नहीं करनी चाहिए।
डीयू के कुलपति के साथ बैठक के बाद MHRD ने तदर्थ शिक्षकों के पक्ष में पत्र जारी किया है।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने डॉ. बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे (पाकिस्तान) जानता हैं कि पंजाब काम का है और लेकिन हम यहां ऐसा कुछ नहीं होने देंगे। उनकी अपनी समस्याएं हैं, लेकिन मैं उनकी समस्याओं को अपनी समस्या नहीं बनने दूंगा।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को बताया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस वृद्धि इसलिए की गई ताकि छात्रावासों के प्रबंधन के बढ़े हुए खर्च की भरपाई की जा सके और उन्हें ‘‘बिना लाभ हानि’’ के आधार पर संचालित किया जा सके।
अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के हाल के निर्णय पर बाकी पक्षकारों की पुर्निवचार याचिकाएं शुक्रवार या शनिवार को दाखिल कर दी जाएंगी। आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सचिव जफरयाब जिलानी ने गुरुवार को ''भाषा'' को बताया कि बोर्ड शुक्रवार या शनिवार को छह अलग—अलग पुर्निवचार याचिकाएं दाखिल की जाएंगी।
क्रिकेटर युवराज सिंह ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात के बाद तस्वीर ट्वीट की। बलूनी का मुंबई में कैंसर का इलाज चल रहा है। सिंह ने कहा, "उन्हें शुभकामनाएं दीं क्योंकि वह बहादुरी से अपनी बीमारी से लड़ रहे हैं और नए जोश और संकल्प के साथ जल्द ही लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हो जायेंगे।
लोकसभा में भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि देश और सरकार को बदनाम करने के लिए लोग कह रहे हैं कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र धीमा हो गया है। अगर ऑटोमोबाइल की बिक्री में गिरावट है तो सड़कों पर ट्रैफिक जाम क्यों हैं?
प्याज की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए संसद में मंत्रियों के समूह की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में प्याज की ताजा स्थिति पर विचार किया जा रहा है।
नागरिकता संशोधन बिल सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। एनडीए सरकार काफी समय से इसकी तैयारी कर रही है।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) के वर्तमान प्रारूप के खिलाफ है। कहा कि सरकार को इसके सभी पहलू पर पुनर्विचार करना चाहिए और उसके बाद इसे संसदीय कमेटी को भेजा जाना चाहिए।
बिहार के मोतिहारी जिले में मदर डेरी प्लांट के पास में संदिग्ध विस्फोटकर मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हनन को चुनौती देने वाले मामलों के बैच में लाइव स्ट्रीम, वीडियो / ऑडियो रिकॉर्ड या कार्यवाही की ट्रांसक्रिप्ट के लिए दिशा-निर्देश मांगने के लिए आवेदन को सुनने पर सहमत हो गया है।
Supreme Court agrees to hear an application seeking direction to live stream, video/audio record or transcript of proceedings in batch of cases challenging the abrogation of Article 370 in Jammu and Kashmir.
झारखंड में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच नवनिर्मित विधानसभा भवन के एक हिस्से में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिस पर रात लगभग दस बजे काबू पाया जा सका। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे विधानसभा भवन के तीसरे तल्ले पर आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। भारी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने लगभग दस बजे आग पर काबू पा लिया।आग लगने के कारण विपक्ष के साथ-साथ पत्रकार दीर्घा जलकर पूरी तरह खाक हो गया।