भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच, राजग के सहयोगी घटक आरपीआई (ए) के नेता रामदास अठावले ने मंगलवार (05 नवंबर) को कहा कि मुख्यमंत्री पद की अपनी मांग पर शिवसेना को ‘हठी’ नहीं होना चाहिए और इस पर भाजपा का वाजिब हक है। अठावले ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्थिति का समाधान तलाश पाएंगे, क्योंकि सभी पार्टी के लोग उनका सम्मान करते हैं।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने आईटीओ में पुलिस मुख्यालय (PHQ) में विरोध प्रदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में, राजधानी में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्हें हमने अच्छी तरह से संभाला है। उसके बाद स्थिति में सुधार हो रहा है। सभी पुलिसवालों को शांति बनाए रखना है।
मणिपुर की राजधानी इंफाल में मंगलवार सुबह हुए बम धमाके में 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आतंकी हमले में घायल हुए जवानों को नजीदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है, साथ ही हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आस पास के लोगों को घटनास्थल से हटा दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि यह हमला पुलिस को ही निशाना बनाकर किया गया था, लेकिन इस हमले में एक शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने ने कहा है कि कुछ बुद्धिजीवी सड़कों पर गोमांस खाते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि वे कुत्ते का मांस भी खाएं, उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जो भी वे खाते हैं, लेकिन सड़कों पर क्यों? अपने घर पर खाए।
दिलीप घोष ने कहा कि गाय हमारी माता है। हम गाय के दूध का सेवन करके जीवित रहते हैं, इसलिए यदि कोई भी मेरी मां के साथ दुर्व्यवहार करता है, तो मैं उनके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा, जैस किया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर सियासती घमासान जोरों पर है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत व रामदास कदम ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इसके बाद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया, ‘‘राज्यपाल से हमारी करीब एक घंटे तक चर्चा हुई। यह हमारी कर्टसी मुलाकात थी। इस दौरान राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई। राज्यपाल ने शांति से हमारी बात सुनी। उन्हें स्पष्ट किया गया कि राज्य में सरकार न बन पाने के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।’’
Jammu Kahsmir: श्रीनगर के लालचौक के पास आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है, जिसमें 25 लोग घायल हो गए, वहीं एक की मौत हो गई।
दिल्ली: 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के विरोध में वकीलों की हड़ताल तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। रोहिणी कोर्ट के एक वकील का कहना है, "हमारी लड़ाई केवल उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ है जिन्होंने हम पर गोली चलाई थी और उस दिन लाठीचार्ज किया था।
शिवसेना नेता संजय राउत मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलने के बाद कहा कि वह राज्य और देश के वरिष्ठ नेता हैं। वह आज महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति से चिंतित हैं और हमने एक संक्षिप्त चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किसानों के मुद्दे पर मिलने पहुंचे कांग्रेस सांसद अहमद पटेल
दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त राजेश खुराना और दिल्ली पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उप राज्यपाल अनिज बैंजल के आवास पर बैठक चल रही है।
दिल्ली पुलिस बलों और उनके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को कानूनी नोटिस दिया है, जिन्होंने 5 नवंबर को पुलिस मुख्यालय, आईटीओ के सामने प्रदर्शन में भाग लिया था।
पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने तीस हजारी कोर्ट में पुलिस-वकीलों की झड़प पर दिल्ली पुलिस को सलाह दी कि वह अपने रुख पर दृढ़ता से कायम रहे चाहे नतीजा कुछ भी हो। शनिवार को हुई इस झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए बेदी ने कहा कि उन्होंने जनवरी 1988 में ऐसी ही स्थिति का सामना किया था जब सेंट स्टीफन कॉलेज में चोरी के लिए गिरफ्तार किए गए एक वकील को हथकड़ी लगाकर तीस हजारी अदालत में पेश किया गया था।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जारी खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। माना जा रहा है कि मुलाकात राज्य में सरकार बनाने को लेकर हुई है। फिलहाल बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर बातचीत रुकी हुई है। जिसकी वजह से सरकार बनाने का फॉर्मूला अंतिम रूप नहीं ले पा रहा है। माना जा रहा है फडणवीस ने भागवत से मध्यस्थता करने की गुजारिश की है।
राजेश खुराना (संयुक्त पुलिस आयुक्त) दिल्ली आईटीओ में पुलिस मुख्यालय (PHQ) में विरोध प्रदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कानून लागू करने वाले हैं और हमें अपने काम को जारी रखना है।
महाराष्ट्र: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने आज मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के आवास पर बैठक की, ताकि राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जा सके।
तीस हजारी कोर्ट में हुए वकील और पुलिस के झड़प की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौप दिया गया है।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने आईटीओ में पुलिस मुख्यालय (PHQ) में विरोध प्रदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में, राजधानी में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्हें हमने अच्छी तरह से संभाला है। उसके बाद स्थिति में सुधार हो रहा है। सभी पुलिसवालों को शांति बनाए रखना है।
महाराष्ट्र: पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक जमाकर्ताओं ने मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
मणिपुर की राजधानी इंफाल में मंगलवार सुबह हुए बम धमाके में 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आतंकी हमले में घायल हुए जवानों को नजीदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है, साथ ही हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।
संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा। महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है, आप यह जल्द देखेंगे। जिसे आप 'हंगामा' कहते हैं, वह 'हंगामा' नहीं है, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है, और जीत हमारी होगी।
दिल्ली: 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के खिलाफ पुलिस कर्मियों ने पुलिस हेड क्वार्टर (PHQ) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
यूपी में 26 अरब का PF घोटाला मामला, पूर्व एमडी एपी मिश्रा हिरासत में लिए गए। EOW ने पूर्व एमडी को लिया हिरासत में लिया गया। किसी IAS अफसर पर अबतक कार्रवाई नहीं। बताया जा रहा है कि एपी मिश्रा घटना क्रम से पहले इस्तीफा दे चुके थे।
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ जिले के किरनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज सुबह करीब 7:40 बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। सुबह करीब 8:00 बजे फायरिंग बंद हुई।
पाकिस्तानः लाहौर हाईकोर्ट ने मरयम नवाज को बड़ी राहत दी है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम को चौधरी शुगर मील केस में जमानत दे दी है।
Jammu-Kashmir: राजधानी श्रीनगर में लाल चौक के पास हुए आतंकी हमले में एक की मौत हो गई है। वहीं घायलों की संख्या भी बढ़कर 25 तक जा पहुंची है।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के Odd-Even फार्मूले पर टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा- इसके पीछे तर्क क्या है? डीजल वाहनों पर प्रतिबंध समझ में आता है लेकिन ऑड-ईवन के पीछे क्या तर्क है।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'हरियाणा सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण पर केंद्र सरकार से एक जॉइंट मीटिंग बुलाने की मांग की है। मैंने आज ही प्रभार संभाला है। मैं भी प्रधानमंत्री को इस मसले पर लिखूंगा।'
अयोध्या के जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले बयानों का दौर जारी है। दिसंबर 1992 में बाबरी विध्वंस के समय केंद्र सरकार में गृह सचिव रहे माधव गोडबोले ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और नरसिम्हा राव को निशाने पर लिया है।
Jammu Kahsmir: श्रीनगर के लालचौक के पास आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है, जिसमें 12 लोग घायल हो गए, वहीं
Jammu Kahsmir: श्रीनगर के लालचौक के पास आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है, जिसमें 10 आम नागरिक घायल हो गए।
ऑड-ईवन फॉर्मूले का विरोध करने निकले बीजेपी सांसद विजय गोयल का बाराखंबा सर्किल के पास चालान कट गया।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गांव में 16 साल की बच्ची के साथ उसके ही पिता ने रेप की वारदात को अंजाम दिया।
देश की राजधानी दिल्ली में आपसी झगड़े में एक बेटी ने रॉड से पीट-पीटकर मां की जान ले ली। मामला पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) स्थित हरि नगर (Hari Nagar) इलाके का है।
अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने सोशल मीडिया पर अयोध्या जमीन मामले से जुड़े मैसेज और पोस्टर शेयर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के मद्देनजर डीएम ने यह आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंध 28 दिसंबर 2019 तक जारी रहेगा।
महाराष्ट्र संग्रामः एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की तनातनी के बीच एनसीपी-कांग्रेस के भी सरकार में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
यूपी के कानपुर में एक प्रेमी युगल ने शादी नहीं हो पाने पर होटल में खुदकुशी कर ली। रेलबाजार इलाके में हुई इस घटना में सामने आया है कि दोनों ने होटल में कमरा बुक किया और नींद की दवाई की ड्रिप लगाकर सो गए। इसके बाद ओवरडोज के चलते दोनों की मौत हो गई।
Maharashtra: पुणे-मुंबई हाइवे पर भोर घाट के नजदीक एक ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना के चलते 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा के घायल होने की खबर है।
लखनऊ में अंडे खाने और शराब पीने की शर्त पूरी करने के चक्कर में एक शख्स की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां एक शख्स ने दोस्तों से 50 अंडे खाने की शर्त लगाई थी। 42 अंडे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। बाद में उसे लखनऊ पीजीआई (SGPGI Lucknow) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ASEAN 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को बैंकॉक में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, वियतनाम के प्रधानमंत्री नुएन जुआन फुक और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात करेंगे। वे East Asia, & Regional Comprehensive Economic Partnership (RCEP) समिट में भी हिस्सा लेंगे।
विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग के तीन बदमाशों को यूपी पुलिस (UP Police) की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ के चिनहट से गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर लॉटरी (Lottery Result) और कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर भी लोगों को चूना लगाने का आरोप है।
Odd-Even नियम का पालन नहीं करने वालों को 4 हजार रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएनजी वाहनों को भी इस नियम से छूट नहीं दी गई है। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों को छूट मिलेगी। यह नियम फिलहाल 15 नवंबर तक लागू रहेगा।
Delhi Pollution इन दिनों खौफनाक स्तर पर पहुंच चुका है। CM Arvind Kejriwal ने इससे निपटने के लिए आज से Odd-Even फॉर्मूला लागू कर दिया है। इसके तहत नंबर प्लेट के हिसाब से एक दिन सम संख्या (Even Numbers) जैसे 0, 2, 4, 6, 8 और एक दिन विषम संख्या (Odd Number) जैसे- 1, 3, 5, 7, 9 वाले वाहन चलेंगे।