हिंदी न्यूज़ लाइव, Hindi News, Hindi Samachar, Hindi News Today: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने की योजना ‘फेम’ के दूसरे चरण के लिए 10,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। साथ ही जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश 2019 को मंजूरी प्रदान की गई।
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। कुल 10,000 करोड़ रुपये के व्यय वाले बहुप्रतीक्षित ‘फास्टर एडाप्शन एंड मैनुफैक्चरिं ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स’ (फेम-2) कार्यक्रम तीन साल की अवधि के लिये होगा और यह एक अप्रैल 2019 से लागू होगी। योजना का मुख्य मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी के जरिये इलेक्ट्रिक तथा हाइब्रिड वाहनों को तेजी से प्रोत्साहन देना है। साथ ही इस मकसद हेतु इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग संबंधी ढांचागत सुविधा को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज की बैठक में जम्मू कश्मीर सरकार के जम्मू कश्मीर संशोधन अध्यादेश को राष्ट्रपति द्वारा जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके तहत जम्मू कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 में संशोधन करने की बात कही गई है। इसके जरिये अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों को भी आरक्षण का लाभ वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों की तरह की प्राप्त हो सकेगा।
India-Pakistan LIVE News Updates
दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को 3600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में गिरफ्तार क्रिश्चियन मिशेल को उच्च सुरक्षा सेल में स्थानान्तरित करने के कारण नहीं बताने पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों की खिंचाई की। अदालत ने कहा कि अगर उसे उचित जवाब नहीं मिलता है तो वह जांच शुरू करेगी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कहा कि मिशेल बीते 70 दिन से जेल में बंद है और अब अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसे उच्च सुरक्षा वार्ड में स्थानान्तरित किया गया है। तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक ने अदालत से कहा कि मिशेल को उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर सेल संख्या दो (उच्च सुरक्षा सेल) में स्थानान्तरित किया गया है क्योंकि यह बहुर्चिचत मामला है। हालांकि वह अचानक स्थानान्तरण को अदालत के सामने सही ठहराने में नाकाम रहे।
भारत के तीनों सेना ने आज नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की। एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा, 'भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी विमानों को रोकने का काम सौंपा गया और वे उन्हें रोकने में कामयाब रहे। हालांकि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने बम गिराए, लेकिन उससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। वायुसेना के मिराज 21 द्वारा एक पाकिस्तानी एफ 16 विमान को मार गिराया गया। राजौरी के पूर्व में भारतीय क्षेत्र में एफ 16 का कुछ हिस्सा भी बरामद हुआ। वायुसेना इसलिए भी खुश है क्योंकि कमांडर अभिनंदन कल वापस आ रहे हैं।' नेवी रियर एडमिरल डीएस गुजराल ने कहा, 'हम पाकिस्तान द्वारा किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए तैयार हैं। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा हर हाल सुनिश्चित करेंगे।' वहीं, मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा, 'जब तक पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता रहेगा, हम आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते रहेंगे।
पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद यात्रियों की संख्या में भारी कमी आने के चलते रेलवे ने भारत से पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को स्थगित करने का फैसला किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के अगले निर्धारित कार्यक्रम से सभी परिचालन को रद्द करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने यहां बताया कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव और इसके बाद के घटनाक्रमों को लेकर पाकिस्तान अपने यहां से इसके परिचालन को पहले ही स्थगित कर चुका है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से कोई यात्री नहीं होने के चलते इसे हमारे यहां से परिचालित करने का कोई मतलब नहीं है। आशा है कि तनाव दूर होने के बाद हम सेवाएं बहाल करने में सक्षम होंगे।’’ सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि दोनों देशों से कम से कम 40 यात्री अटारी में फंसे हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में बृहस्पतिवार को नियंत्रण रेखा के पास छह सेक्टरों में नागरिक बस्तियों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गयी और एक जवान घायल हो गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह लगातार सातवां दिन है जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावापूर्ण कार्रवाई के जम्मू कश्मीर के सुंदरबन, मानकोटे, खारी करमारा, डेगवार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर करीब तीन बजे से गोलाबारी की और छोटे हथियारों से गोलीबारी की तथा संघर्षविराम का उल्लंघन किया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान सेना ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास करीब सवा दो बजे अकारण ही मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया।’’
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान शुक्रवार (1 मार्च) को रिहा करेगा। यह घोषणा खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की है। उन्होंने पाक संसद के साझा सत्र में कहा कि भारतीय पायलट को कल छोड़ा जाएगा। इमरान खान ने संसद में कहा, "हमने हिंदुस्तान का पायलट पकड़ा हुआ है। शांति की पहल करते हुए हम कल उसे भारत को वापस लौटाएंगे।" विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि अभी-अभी भारतीय पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि अभी प्रैक्टिस थी, अब रियल करना है।
भारत की तीनों सेनाओं के अध्यक्ष अब शाम 7 बजे जॉइन्ट प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय शाम 5 बजे का था। बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात की थी। वहीं दूसरी तरफ जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की काली सूची में डालने के लिए फ्रांस की ओर से सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पेश किया गया है।
पाकिस्तानी फाइटर जेट F16 का मलबा बरामद कर लिया गया है। इससे भारत के उस दावे की पुष्टि होती है, जिसमें पड़ोसी देश के जेट को मार गिराने की बात कही गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी विमान ने भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन कर बम गिराए थे। जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जेट को मार गिराया था। इस बीच, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने की खबरें आई हैं। वह पाकिस्तान की सीमा से लगते इलाकों का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लेंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकी हमले के साथ-साथ दुश्मनों का मकसद होता है कि हमारी प्रगति रुक जाए, गति रुक जाए, देश थम जाए और उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बन कर खड़ा होना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक होकर लड़ेंगे, एक होकर काम करेंगे, एक होकर रहेंगे और जीतेंगे और कोई भी विकास के हमारे कार्य में बाधा नहीं डाल सकता। मोदी ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत नमो एप के जरिये देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा, "पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है। पूरा देश आज सेना के साथ खड़ा है।"
पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को दूतावास से संपर्क कराने के लिए भारत ने नहीं कहा है, बल्कि वह उन्हें बेशर्त और फौरन वापस भेजने पर जोर दे रहा है। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर किसी तरह का सौदा करने का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले की जांच पर वार्ता के लिए आगे बढ़ना होगा और इसके लिए भारत आतंकी संगठनों के खिलाफ फौरन, विश्वसनीय तथा प्रमाणित कार्रवाई चाहता है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘भारत ने वायुसेना के पायलट को दूतावास से संपर्क कराने को नहीं कहा है। हम उन्हें फौरन वापस चाहते हैं।’’
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा हालात को देखते हुए भारतीय वायुसेना, थलसेना और जलसेना अध्यक्ष संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भारत एवं पाकिस्तान में तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारत में अपने समकक्ष अजीत डोभाल से दूसरी बार फोन पर बात की। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि ऐसा समझा जाता है कि डोभाल और बोल्टन ने बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान क्षेत्र में मौजूदा हालात पर चर्चा की। इससे पहले दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने 15 फरवरी को बात की थी जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत उसकी प्रतिबद्धताओं के तहत जिम्मेदार ठहराने और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नेता मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के रास्ते में सभी रुकावटों को दूर करने का संकल्प लिया था। बोल्टन ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ आत्मरक्षा करने के भारत के अधिकार का समर्थन किया और हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत को हर संभव मुहैया कराने की पेशकश की।
पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बृहस्पतिवार आधी रात तक बंद रहेगा। पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण ने ऐसे समय में यह घोषणा की जब भारत के साथ तनाव बढ़ने के मद्देनजर देश में अहम हवाईअड्डों पर विमान परिचालन निलंबित होने के कारण हजारों यात्री फंस गए हैं। प्राधिकरण ने 27 फरवरी को घोषणा की कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को मौजूदा सुरक्षा हालात के कारण बंद कर दिया गया है।
एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। ऐसे में दोनों देशों की वायुसेना की ताकत का आकलन किया जाने लगा है। भारतीय वायुसेना ताकत और क्षमता के मामले में पाकिस्तानी एयरफोर्स से कहीं आगे है। विस्तार से पढ़ें
भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयास को विफल करने के दौरान लापता हुए वायुसेना के एक पायलट की सुरक्षा को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने चिंता प्रकट की और उम्मीद जताई कि वह जल्द सकुशल स्वदेश लौटेंगे। कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने एक बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के दुस्साहस की निंदा की और वायुसेना के एक लापता पायलट की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार का आह्वान किया कि वह भारत की संप्रभुता व एकता की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले हर कदम पर देश को विश्वास में ले।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक अलर्ट जारी करते हुए देश के पूर्वी हिस्से में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा के सभी एहितयाती कदम उठाये हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच 2,216.7 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसके एक बड़े हिस्से पर बाड़ नहीं लगा है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सुंदरबन के नदी वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में भी गश्त बढ़ा दी गई है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने रत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी किया है और सभी एहतियाती कदम उठाये हैं, ताकि पश्चिमी सीमा की नाजुक स्थिति का फायदा उठाकर कोई भी आपराधिक या आतंकी तत्व (पूर्वी) सीमा पार न कर सके।'
मध्य प्रदेश में कांग्रेस बेटे के हत्या से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। घटना में एफआईआर दर्ज होने के साथ ही पुलिस अधीक्षका का तबादला भी कर दिया गया है। सनसनीखेज हत्याकांड में गिरफ्तारी भी हुई है। खबर है कि एपसी को हाल के दिनों में ही वहां तैनात किया गया था। विस्तार से पढ़ें
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार (28 फरवरी) को पीएम पर निशाना साधा है। विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि जब देश वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन की वापसी के लिए व्याकुल है तो वहीं पीएम सत्ता में बने रहने के लिए व्याकुल हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'देश जाबांज विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी के लिए।' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने आज होने वाली महत्वपूर्ण सीडब्ल्यूसी की बैठक व रैली रद्द कर दी है। देश और सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं, पर मोदीजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन हैं।'
महाराष्ट्र में ठाणे मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) ने वर्ष 2009 में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक डॉक्टर को 12.29 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाने का आदेश दिया है। एमएसीटी सदस्य एवं मुख्य जिला न्यायाधीश वीरेंद्र जी बिष्ट ने पिछले सप्ताह आदेश दिया कि 37 वर्षीय डॉक्टर गुलरेज रहीमुद्दीन मंसूरी की मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले वाहन का मालिक और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मंसूरी को मुआवजा दें। मंसूरी ने न्यायाधिकरण को बताया कि वह 12 नवंबर 2009 को मुंबई से लोनावला जा रहे थे, तभी एक ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और छह महीने बिस्तर पर रहे थे। जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पीड़ित को 12.29 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का आदेश सुनाया।
कांग्रेस की गुरुवार (28 फरवरी, 2019) को गुजरात के अडालज में होने वाली जनसंकल्प रैली सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई है। कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी ने अहमदाबाद और गांधीनगर में होने वाली सीडबल्यूसी और जन संकल्प रैली को सुरक्षा कारणों से रद्द दिया है।
मोदी सरकार ने हवाई यात्रियों के अधिकारों वाला चार्टर जारी कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने यात्रियों के अधिकारों वाले चार्टर का बुकलेट जारी किया। इसके मुताबिक, घरेलू फ्लाइट के 6 घंटे से ज्यादा देर होने पर संबंधित विमानन कंपनी प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट मुहैया कराएगी या फिर पूरे पैसे लौटाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया दूसरा टी-20 मैच कांगारुओं के नाम रहा। ग्लेन मैक्सवेल के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। दोनों टीमों के बीच अब 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फील्डर ने ऋषभ पंत का ऐसा कैच पकड़ा कि वह खुद हतप्रभ रह गए। विस्तार से पढ़ें
सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत प्राप्त सूचना के मुताबिक देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में मौजूदा वित्तीय वर्ष के शुरूआती नौ माह (अप्रैल-दिसंबर 2018) में कुल 7,951.29 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 1,885 मामले सामने आये। विस्तार से पढ़ें
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि भारतीय वायुसेना ने शूटिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे निशानेबाज रवि और दीपक को वापस ड्यूटी पर बुला लिया है। विस्तार से पढ़ें
भारतीय सैन्य कैदियों को लेकर पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। 26 साल के नचिकेता को पाकिस्तानी आर्मी ने बंदी बनाया था। उनको टॉर्चर किया गया और पाकिस्तान टीवी पर उनकी नुमाइश भी की गई थी। बाद में उन्हें इंटरनैशनल कमिटी ऑफ रेड क्रॉस को सौंप दिया गया था। इसके अलावा स्क्वाड्रन लीडर आहूजा और कैप्टन कालिया के खिलाफ भी बर्बरता की थी। विस्तार से पढ़ें
Wing Commander Abhinandan के पिता पूर्व एयर मार्शल सिमकुट्टी वर्तमन ने कुछ साल पहले ही दक्षिण फिल्मों के दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम को कारगिल युद्ध पर आधारित एक फिल्म में काफी मदद की थी। 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘कातरु वेलियिदाई’ में एयर फोर्स की ही कहानी पर आधारित है। विस्तार से पढ़ें
पाकिस्तानी सेना ने भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमन को गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान की ओर से जारी वीडियो फुटेज में भारतीय विंग कमांडर पूरी तरह से बेखौफ नजर आए। इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की थी हवाई संघर्ष में भारत को एक मिग 21 गंवाना पड़ा और एक पायलट लापता हो गया है। विस्तार से पढ़ें
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पड़ोसी देश के फाइटर जेट्स ने भारतीय सीमा में घुसकर बमबारी की थी। भारतीय वायुसेना ने तुरंत विमानों को खदेड़ दिया था। पाकिस्तानी सेना आईएएफ के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कारगिल हीरो नचिकेता की याद दिला दी है। कारगिल वॉर के दौरान उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। बाद में उनकी स्वदेश वापसी हुई थी। विस्तार से पढ़ें
वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर से तूफानी पारी खेली है। उन्होंने महज 97 गेंदों में ही ताबड़तोड़ 162 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 14 छक्के मारे। इसके बावजूद वेस्टइंडीज की टीम मैच नहीं जीत सकी। विस्तार से पढ़ें
भाजपा ने दावा किया है कि यह दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह महासंवाद नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए करेंगे। नमो ऐप के अतिरिक्त इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पार्टी के फेसबुक पेजों, ट्विटर हैंडलों, यूट्यूब चैनलों के साथ-साथ कई ऐप व प्लेयर और अन्य माध्यमों से किया जाएगा।