Hindi News Today, 02 March 2019: जम्मू कश्मीर के बाबागुंड इलाके से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए शनिवार दूसरे दिन भी अभियान जारी रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बाबागुंड में अभियान जारी है।’’ उत्तर कश्मीर के इस इलाके में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह एक तलाश अभियान शुरू किया था। उन्हें वहां आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को भाग निकलने से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। दिन में यह रूक – रूक कर चलती रही। आतंकवादियों की अंधाधुंध गोलीबारी में नौ सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि बाद में चार सुरक्षार्किमयों की मृत्यु हो गई। उनमें दो पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के दो कर्मी थे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद क्षेत्र की सुरक्षा और शांति के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। उन्होंने आतंकवाद के हर स्वरूप को खत्म करने के लिए ‘‘संबंधित पक्षों’’ द्वारा तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह बात कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद बिन खलीफा अल थानी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान कही। कतर के अमीर ने मोदी को फोन किया था। पीएमओ से जारी बयान के मुताबिक मोदी ने कहा कि भारत कतर के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहता है जो इसका करीबी मित्र है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले (पूर्व बीजेपी नेता) और पूर्व फतेहपुर से सांसद राकेश सचान ने शनिवार शाम कांग्रेस का हाथ थाम लिया। राजधानी नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पश्चिमी यूपी कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में पार्टी में उनका स्वागत किया गया। एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में फुले बोलीं- बीजेपी संविधान संग छेड़छाड़ करने की कोशिश में है, लिहाजा उसे रोकना बेहद जरूरी है। (फोटोः ANI)
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री बनना तो नहीं चाहते लेकिन बनाना अवश्य चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हमेशा ही देश को प्रधानमंत्री दिया है और कोई यदि इस पद पर आना चाहता है तो उसे उत्तर प्रदेश आना ही होगा जैसा कि नरेंद्र मोदी ने किया। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुये इस पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पिता मुलायम की लोकसभा में उस टिप्पणी को विशेष तवज्जो नहीं दी जिसमें उन्होंने मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं दी थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री बनना नहीं चाहता। मैं दौड़ में शामिल नहीं हूं, लेकिन मैं बनाना चाहता हूं..हम जानते हैं कि प्रधानमंत्री किस प्रकार बनते हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह यह चाहते हैं कि बसपा प्रमुख मायावती प्रधानमंत्री पद पर आसाीन हों, तो उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रसन्नता होगी कि कोई उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री बने।’’
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से मुलाकात की और उनसे कहा कि समूचे राष्ट्र को उनके साहस एवं दृढ़ता पर गर्व है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम करने की कोशिश के तहत पाकिस्तान द्वारा अभिनंदन को रिहा करने के एक दिन बाद यह मुलाकात हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्धमान ने पाकिस्तान में करीब 60 घंटे तक रहने के दौरान दी गई मानसिक प्रताड़ना के बारे में सीतारमण को संक्षिप्त जानकारी दी। उन्हें बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पकड़ा गया था।
सूत्रों के मुताबिक, वह मानसिक रूप से मजबूत हैं और पाकिस्तान में प्रताड़ना के बावजूद जोश से भरे हैं। वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ और भारतीय वायु सेना के कई शीर्ष अधिकारियों ने भी वर्धमान से मुलाकात की। गौरतलब है कि उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों ने 27 फरवरी को पकड़ लिया था। दरअसल, पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ हुई एक झड़प के दौरान उनका मिग 21 गिर गया था। लेकिन उन्होंने अपने विमान के गिरने से पहले पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 को मार गिराया था।
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शनिवार को असम से गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देने वाली तस्वीरें आईं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुवाहाटी के रंगमहल गांव में एक मुस्लिम परिवार पिछले 500 सालों से शिव मंदिर की देख-रेख कर रहा है। मौजूदा समय में उसकी देखरेख करने वाले मैताब रहमान ने एएनआई से कहा- यह मंदिर 500 साल पुराना है। हमारा परिवार ही इसकी देख-रेख करता है। हिंदू और मुस्लिम, दोनों ही धर्मों के लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर पाकिस्तान के पास आतंकवाद का सफाया करने की क्षमता नहीं है तो उसे भारत का सहयोग लेना चाहिए। भारत इस काम में उसकी मदद के लिए तैयार है। शनिवार को उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार और प्रधानमंत्री ने यह फैसला कर लिया है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग होनी चाहिये और भारत की धरती से आतंकवाद का सफाया होना चाहिए।
उन्होंने यहां कहा कि इस वक्त दुनिया के अधिकतर देश आतंकवाद से पीड़ित हैं। सभी देशों को आतंकवाद से निजात चाहिए। भारत को आतंकवाद पर दुनिया के देशों का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी अपनी नापाक हरकतों से क्यों नही बाज आता है। कई बार हमने कहा है कि अगर पाकिस्तान को ऐसा लगता है कि उसके पास वह क्षमता नहीं है, वह ताकत नहीं है कि अपने देश से आतंकवाद का सफाया कर सके तो वह भारत का सहयोग प्राप्त कर सकता है। आतंकवाद के सफाये के लिये भारत पूरी तरह से उसका सहयोग करने को तैयार है।
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पड़ोसी देश इस तरह की करतूतों से खुद को और मानवता को बर्बाद कर रहा है। उनके मुताबिक, आतंकवाद की समस्या के उन्मूलन के लिए वैश्विक सहमति बनाई जानी चाहिए।
बकौल नायडू, "हमारा पड़ोसी आतंकवादियों की मदद कर रहा है, उन्हें उकसा रहा है, पैसे दे रहा है और प्रशिक्षण दे रहा है। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने मानवता को और खुद को भी कितना नुकसान पहुंचाया है।" उन्होंने कहा कि भारत सभी देशों और पड़ोसियों से मित्रवत संबंध चाहता है और उसने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वायुसेना देश की रक्षा में जुटी है और उसी का 30 हजार करोड़ रुपए चुरा कर (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए। झारखंड की राजधानी में हुई परिवर्तन उलगुलान महारैली में राहुल बोले, "आज देश की तस्वीर ऐसी बन गई है कि जैसे ही देश के चौकीदार का नाम लिया जाता है लोग अपने आप कहते हैं ''चोर है''।"
कड़े शब्दों में वह बोले, ‘‘इससे अधिक शर्म की बात क्या हो सकती है कि जो सेना इस समय देश की रक्षा कर रही है उसी का धन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोरी कर रहे हैं । मोदी सिर्फ सेनाओं का धन ही चोरी नहीं कर रहे हैं बल्कि वह किसानों से, मजदूरों से और आदिवासियों से उनकी जंगल और जमीन भी चोरी कर रहे हैं।’’
गोवा की राजधानी पणजी में शनिवार को खास कार्निवल की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा। कार्निवल को लेकर आज रैली भी निकाली गई, जिसमें मुख्य प्रतिमा किंग मोमो की रही। उसे 'सी गॉड' (समुद्र देवता) की थीम पर तैयार किया गया है।
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पुंछ और राजौरी जिलों के लिए शनिवार को 400 अतिरिक्त व्यक्तिगत बंकरों को मंजूरी दी। पिछले पांच दिनों में इन दोनों जिलों में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी की गई है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया, "सीमा पार से भारी गोलाबारी को देखते हुए सरकार ने पुंछ और राजौरी जिलों के 200-200 अतिरिक्त व्यक्तिगत बंकारों को मंजूरी दी है।" प्रशासन ने इन बंकरों का तेजी से निर्माण सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि इस बाबत कोष ग्रामीण विकास विभाग के जरिए संबंधित उपायुक्तों के पास होगा।
प्रवक्ता के अनुसार, "निर्धारित विनिर्देशों के मुताबिक ये बंकर अगले एक महीने में बना दिए जाएंगे।" लोगों ने बताया- उन्होंने कहा कि सीमा पार से होने वाली गोलाबारी के दौरान बंकर काफी प्रभावी होते हैं। यह गोलाबारी के दौरान सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराते हैं।
दिल्ली मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी के सार्वजनिक परिवहन बेडे में 1,000 लो-फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी। ऐसा दावा किया जा रहा है कि दिल्ली देश का पहला शहर है जहां इतनी बड़ी संख्या में ये बसें होंगी। दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘यह किसी भारतीय शहर और चीन के बाहर किसी भी शहर द्वारा ऐसी सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है।’’
मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली बैठक में यह फैसला लिया। बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार शहर के निवासियों के लिए प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार (दो मार्च, 2019) को कहा कि भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करने के लिए उनका मुल्क किसी ‘‘दबाव में’’ या ‘‘मजबूर’’ नहीं था। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के स्वदेश लौटने के एक दिन बाद पाकिस्तान का यह बयान आया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पाकिस्तान से लौटे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात की। वहीं, भारत ने कहा है कि पाकिस्तानी फैसला जिनेवा संधि के अनुरूप है। पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश भारत के साथ संबंधों में आए तनाव को दूर करने के लिए अमेरिका, यूएई और सऊदी अरब के काफी दबाव में था। उस पर भारतीय पायलट को रिहा करने का भी दबाव था।
बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची के रिम्स पहुंचे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव से महागठबंधन को लेकर अहम मुद्दों पर बातचीत की।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली के अस्पताल में विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात की। विंग कमांडर अभिनंदन करीब 60 घंटे पाकिस्तान की हिरासत में बिताने के बाद शुक्रवार की रात ही भारत वापस लौटे हैं।
आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए दिल्ली की 6 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है, जिस पर अभी तक मंथन चल रहा है। आम आदमी पार्टी की तरफ से चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह और नई दिल्ली से बृजेश गोयल को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विकास दर में गिरावट आने को लेकर शनिवार (दो मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि जीडीपी के आंकड़ों से साफ है कि ''चौकीदार फेल'' है। गांधी के ट्वीट के मुताबिक, "झूठे वादे, झूठा खेल। इस तिमाही के आंकड़े में, फिर चौकीदार फेल!" इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने भी विकास दर में गिरावट आने को लेकर दावा किया कि इससे सरकार के दावों की हवा निकल गई है।
पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 की तिमाही विकास दर ने सरकार के दावों की हवा निकाल दी है। पहली तिमाही में 8 फीसदी, दूसरी तिमाही में सात फीसदी और तीसरी तिमाही में 6.6 फीसदी।" उनके अनुसार, अगर चौथी तिमाही में विकास दर और गिरती है तो इससे यह सरकार पूरी तरह बेनकाब हो जाएगी। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर गिरकर 6.6 फीसदी रही। यह पांच तिमाहियों का निचला स्तर है। पहली तिमाही में विकास दर 8.2 फीसदी, जबकि दूसरी तिमाही में विकास दर 7.1 फीसदी रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाली अमेठी के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मुंशीगंज आर्डिनेंस फैक्ट्री की नयी इकाई की आधारशिला रखेंगे और अनेक विकास परियोजनाओं की शुरूआत भी करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र मे मोदी इससे पहले पांच मई 2014 को आये थे। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया था। कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी में घेरने के लिए भाजपा पूरी रणनीति के साथ जुटी है और प्रधानमंत्री मोदी का चुनाव पूर्व दौरा उसी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
पाकिस्तान, भारत के खिलाफ एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर फंसता दिखाई दे रहा है। दरअसल अमेरिका ने इसकी जांच शुरु कर दी है। एफ-16 अमेरिका में बने हैं और काफी आधुनिक माने जाते हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान को ये विमान आतंकी कार्रवाई में इस्तेमाल करने के लिए दिए थे और किसी भी देश पर हमले में इन विमानों के इस्तेमाल से मना किया था। अब चूंकि यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 विमानों का इस्तेमाल किया, इसलिए अमेरिका ने इसकी जांच शुरु कर दी है। पाकिस्तान अब मसूद अजहर और जैश-ए-मोहम्मद के बचाव में भी उतर गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि जैश ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और इसमें कन्फ्यूजन है। कुरैशी ने यह स्वीकार किया कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है, लेकिन काफी बीमार है। बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के तार बिहार के बांका इलाके से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में बांका से एक आरोपी को हिरासत में लिया है। फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।
विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान के जिस F-16 लड़ाकू विमान को निशाना बनाया था, उसके घायल पायलट को वहां की भीड़ ने ही पीट-पीटकर मार डाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में विंग कमांडर अभिनंदन की जमकर तारीफ की और कहा कि अब अभिनंदन शब्द के मतलब ही बदल जाएंगे। पीएम मोदी ने देश की बढ़ती ताकत की ओर भी इशारा किया।
जम्मू कश्मीर में अलगाववाद और कट्टरपंथ पर काबू करने के दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जमात-ए-इस्लामी को 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने संगठन की 4500 करोड़ रुपए की संपत्ति पर भी शिकंजा कस लिया है। घाटी में बड़ी संख्या में अलगाववादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरकार ने संगठन के 100 ठिकानों की पहचान की है, जिन्हें सील करने की प्रक्रिया जारी है। अनुमान है कि जमात के पास करीब 4500 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
पाकिस्तान ने पुलवामा हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका होने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेशी मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलवामा हमले के लिए जैश जिम्मेदार नहीं है, इसमें कन्फ्यूजन है, जैश ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। शुक्रवार को शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि जैश सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में ही मौजूद है और बेहद बीमार है।
पाकिस्तानी वायुसेना भारत के खिलाफ एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर फंस गई है। दरअसल अमेरिका ने भारत के दावों के आधार पर इसकी जांच शुरु कर दी है। बता दें कि अमेरिका में निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान काफी आधुनिक माने जाते हैं और अमेरिका ने पाकिस्तान को इस शर्त पर यह विमान दिए थे कि वह इनका इस्तेमाल भारत या किसी भी अन्य देश के खिलाफ हमला करने के लिए नहीं करेगा और सिर्फ आतंकी कार्रवाई में इन विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा। पाकिस्तान ने पहले एफ-16 लड़ाकू विमानों के इस्तेमाल से इंकार किया, लेकिन भारत द्वारा इसके सबूत दिखाए जाने पर उसकी परेशानी बढ़ती दिखाई दे रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जा रहा है। मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बता दें कि टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हरा दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एअरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य और बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि डिक्शनरी में अब अभिनंदन शब्द का अर्थ ही बदल गया है। उन्होंने कहा कि इस देश में शब्दों के अर्थ बदलने की ताकत है। पीएम मोदी ने कहा कि देश अब एक पराक्रमी राष्ट्र के रुप में आगे बढ़ रहा है। हिन्दुस्तान की हर बात को दुनिया गौर से देखने लगी है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के तार बिहार के बांका इलाके से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने एक स्थानीय युवक को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि बिहार के आरोपियों के तार साल 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमलों से भी जुड़ सकते हैं। बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
भारतीय वायुसेना ने 25-26 फरवरी की रात पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे। अब उच्चपदस्थ सरकारी सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि इस ऑपरेशन में जैश के मदरसा तालीम-उल-कुरान की 4 इमारतें भारतीय हमले में तबाह हो गई।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 38 अन्य लोग घायल हुए हैं। खबर के अनुसार, बस सुरीनसार से श्रीनगर की तरफ जा रही थी, लेकिन जैसे ही बस उधमपुर में मजालता इलाके में पहुंची, ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी। नजदीक के ही अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है।
ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर से ईडी शनिवार को मुंबई में आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन मामले में पूछताछ कर सकती है। वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। शुक्रवार को ईडी ने चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।