बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को पटना हाईकोर्ट से आर्म्स एक्ट के मामले में जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के तुरंत बाद ही मंजू वर्मा सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंची। बता दें कि मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड की आंच पूर्व मंत्री तक भी पहुंची है और मंजू वर्मा के पति मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के करीबी होने के चलते जेल में बंद हैं।
भाजपा नेता और इलाहाबाद से सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने पार्टी छोड़ दी है। ऐसी खबरें हैं कि श्यामा चरण गुप्ता ने सपा की सदस्यता हासिल कर ली है और वह 2019 लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर बांदा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जनता दल (एस) के महासचिव रहे दानिश अली ने शनिवार को लखनऊ में बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की मौजूदगी में दानिश अली बसपा में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव जब कुछ ही दिन दूर हैं, ऐसे में दानिश अली का बसपा में शामिल होना जनता दल (एस) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
पद्म पुरस्कार हुए वितरितः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को देश के विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। जिन हस्तियों को इस साल पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया उनमें लोक गायिका तीजन बाई का नाम शामिल है। वहीं पद्म भूषण पुरस्कारों से इसरो के साइंटिस्ट नंबी नारायण, एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी, पर्वतारोही बछेन्द्री पाल को सम्मानित किया गया। वहीं पद्म श्री पुरस्कार अभिनेता मनोज वाजपेयी, क्रिकेटर गौतम गंभीर, तबलावादक स्वप्न चौधरी, फुटबॉलर सुनील छेत्री, तीरंदाज बोम्बायला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता एच.एस फुल्का, समाज सुधारक डी.प्रकाश राव को दिए गए।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगन मोहन रेड्डी जैसे भ्रष्टाचारी के चौकीदार हैं।
यूनाइटेड अरब में चल रहे जूडो इवेंट में भारत को बड़ी सफलता मिली है। पुरूष वर्ग में सोनू कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है तो वहीं महिला वर्ग में कृष्णावेणि ने यह मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया है। बता दें कि अबू धाबी में स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 2019 का आयोजन किया गया है।
चुनाव आयोग ने राजनीति पार्टियों द्वारा जारी किए जाने वाले मेनिफेस्टो को लेकर समय सीमा निर्धारित कर दी है। आयोग ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद मेनिफेस्टो जारी नहीं किए जा सकेंगे।
All India Minorities Youth Federation ने न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कोलकाता में प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान फेडरेशन के सदस्य हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर सड़कों पर चलते नजर आए। इस प्रदर्शन के जरिए फेडरेशन के सदस्यों ने न्यूजीलैंड में हुए हमले की निंदा की।
कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा ठोका है और राज्य की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने का वक्त मांगा है। राज्यपाल को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के असामयिक निधन के बाद राज्य की मौजूदा मनोहर पर्रिकर सरकार बहुमत खो चुकी है। उधर, भाजपा ने सभी विधायकों की आपात बैठक बुलाई है।
दिल्ली बीजेपी ने चुनाव से मस्जिदों में स्पेशल ऑबजर्वर नियुक्त करने की गुजारिश की है। दिल्ली बीजेपी ने चुनाव आयोग को खत लिख कर मांग की है कि मस्जिदों खास कर मुस्लिम बहुल इलाकों में स्पेशल ऑबजर्वर की नियुक्ति की जाए ताकि राजनीतिक या धार्मिक नेता चुनावों को प्रभावित करने के इरादे से लोगों के बीच नफरत ना फैला सकें।
जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में आज आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस की एसपीओ खुशबू जहां की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह अपने घर पर मौजूद थीं।
माकपा ने अपने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने केरल में सबसे ज्यादा 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को पटना हाईकोर्ट ने दी जमानत। आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद थी। वहीं जमानत मिलने के बाद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंची। बता दें कि मंजू वर्मा के पति मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के करीबी बताए जाते हैं और इस मामले में उनकी भी गिरफ्तारी हुई है।
रालोद नेता जयंत चौधरी ने लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बातचीत हुई।
जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में शनिवार को हुए एक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। हादसा एक वाहन के गहरी खाई में गिरने के चलते हुआ। वाहन चंद्रकोट से राजगढ़ जा रहा था, तभी रास्ते में रामबन इलाके में वाहन गहरी खाई में गिर गया।
ओडिशा में बीजद सांसद बलभद्र माझी ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बलभद्र माझी ओडिशा की नाबारंगपुर सीट से सांसद हैं।
इलाहाबाद से भाजपा के मौजूदा सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने पार्टी छोड़ दी है। श्यामा चरण गुप्ता ने सपा की सदस्यता हासिल कर ली है और वह आगामी चुनाव बांदा सीट से लड़ेंगे।
घटना के चश्मदीद और भारतवंशी फैजल ने बताया कि हमले के दौरान एक अज्ञात युवक ने हिम्मत दिखाई और उसने कई लोगों की जिन्दगियां बचायी थी। दरअसल वह युवक हमलावर पर झपटा था। इसी हड़बड़ाहट में हमलावर की बंदूक नीचे गिर गई। जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गया। यदि युवक हिम्मत नहीं दिखाता को मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती थी।
कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) के महासचिव रहे दानिश अली ने आज लखनऊ में बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की मौजूदगी में बसपा में शामिल हुए।
सूत्रों के अनुसार, चीन द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं करने देने के बावजूद भारत सरकार को उम्मीद है कि चीन एक दिन इस मामले में उसका समर्थन करेगा। एएनआई की एक खबर के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि भारत को धैर्य रखने की जरुरत है।
प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में आने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में जुटी हैं। हाल ही में प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया था और वहां संगठन के स्तर पर पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश की थी। अब खबर आयी है कि प्रियंका गांधी 18 मार्च को फिर से उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित होने वाले होली आयोजन में शिरकत करेंगी।
भारतीय सेना द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। इस सर्जिकल स्ट्राइक का निशाना इस बार म्यांमार सीमा पर स्थित चीन समर्थित उग्रवादी कैंप रहे। भारतीय सुरक्षाबलों ने म्यामांर की सेना के साथ मिलकर चलाए गए एक अभियान में चीन द्वारा समर्थित कचिन इंडिपेंडेंट आर्मी के 10 शिविरों को तबाह कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट कर 'मैं भी चौकीदार' नामक कैंपेन को शुरु कर भाजपा के चुनाव अभियान की आधिकारिक शुरुआत कर दी। पीएम मोदी आगामी 31 मार्च को इस कैंपेन के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से बातचीत करेंगे।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव इलाके में शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा एक ट्रक और कार की टक्कर के चलते हुआ। कोंडागांव के डीएम ने मृतकों को 25,000 रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है, वहीं हादसे में घायल लोगों को मुफ्त मेडिकल सुविधा दी जाएगी।