हिंदी न्यूज़, Hindi News, Hindi Samachar, Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर नए सिरे से निशाना साधा है। शुक्रवार (1 मार्च, 2019) को उन्होंने विपक्ष पर दुश्मन को लाभ पहुंचाने वाली संकीर्ण राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि उनका एकमात्र एजेंडा देश के विकास पर ध्यान देने के बजाय ‘मोदी को हटाने’ का है। आंध्र प्रदेश में पीएम ने बीजेपी की एक रैली में कहा, ‘‘इस समय देश का दुर्भाग्य है कि जहां पूरी दुनिया पाकिस्तान से जवाब मांग रही है, वहीं भारत में कुछ लोग ऐसे बयान दे रहे हैं जो देश के सुरक्षा बलों के मनोबल को कमजोर करेंगे।’’
पीएम के मुताबिक, ऐसे लोगों को आत्मंचिंतन करना चाहिए कि वे ऐसा क्या बोल रहे हैं, जिसके कारण पाकिस्तान की संसद में उनकी तारीफ की जा रही है, उनका नाम लेकर भारत पर निशाना साधा जा रहा है। आगे वह बोले कि क्यों वे (विपक्ष) ऐसी राजनीति कर रहे हैं, जिसका फायदा पाकिस्तान उठा रहा है?
IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Returns
Highlights
उच्चतम न्यायालय ने 2012 में लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग और संजीव चाचरा की पूर्वी और उत्तरी कमान के प्रमुख के तौर पर नियुक्ति को चुनौती देने वाले एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया। सुहाग ने 31 जुलाई 2014 को जनरल बिक्रम सिंह के बाद सेना प्रमुख का पदभार संभाला था। जनरल सुहाग 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त हो गए। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुहाग और चाचरा की पदोन्नति के खिलाफ लेफ्टिनेंट जनरल रवि दस्ताने (सेवानिवृत्त) की याचिका को खारिज करते हुए सैन्य बल न्यायाधिकरण (एएफटी) के छह सितंबर 2013 को दिए गए निर्णय को बरकरार रखा।
उच्चतम न्यायालय ने 2012 में लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग और संजीव चाचरा की पूर्वी और उत्तरी कमान के प्रमुख के तौर पर नियुक्ति को चुनौती देने वाले एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया। सुहाग ने 31 जुलाई 2014 को जनरल बिक्रम सिंह के बाद सेना प्रमुख का पदभार संभाला था। जनरल सुहाग 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त हो गए। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुहाग और चाचरा की पदोन्नति के खिलाफ लेफ्टिनेंट जनरल रवि दस्ताने (सेवानिवृत्त) की याचिका को खारिज करते हुए सैन्य बल न्यायाधिकरण (एएफटी) के छह सितंबर 2013 को दिए गए निर्णय को बरकरार रखा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को इस्लामिक देशों के समूह इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) को आश्वस्त किया कि भारत संस्कृतियों एवं धर्मों के बीच अवरोधों को कम कर आपसी समझ के पुल बनाने के लिए ओआईसी के साथ मिलकर काम करेगा और युवाओं को प्रेरित करेगा कि वे तबाही के बजाय सेवा का रास्ता चुनें। ओआईसी की बैठक को संबोधित करने वाली पहली भारतीय मंत्री सुषमा ने कहा कि ओआईसी पर बड़ी जिम्मेदारी है और उसके पास इंसानियत को शांति एवं समृद्धि के ऊंचे स्तर तक ले जाने का बड़ा अवसर है।
उन्होंने कहा कि दुनिया की तीसरी सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर भारत चरमपंथ पर मध्यमार्ग और चुनिंदा पर बहुलता की वकालत करता है। ओआईसी अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। पाकिस्तान ने इसकी बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत को दिया गया न्योता रद्द करने की मांग की थी, लेकिन मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तान की यह मांग ठुकरा दी और भारत की तरफ से सुषमा ने बैठक को संबोधित किया। इसके विरोध में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ओआईसी की बैठक का बहिष्कार किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत अब ‘असहाय’ नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘नया भारत’ आतंकवादियों द्वारा किये गये नुकसान को सूद समेत लौटाएगा और उनके प्रभाव को कम किया गया है तथा इसपर और अंकुश लगाया जाएगा। मोदी ने सशस्त्र बलों और आतंकवाद के खिलाफ उनकी सरकार की लड़ाई पर संदेह करने के लिए अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर भी निशाना साधा और कहा कि इससे पाकिस्तान को मदद मिल रही है और देश को नुकसान हो रहा है।
उन्होंने विपक्षी पार्टियों से कहा कि वे अपनी राजनीति चमकाने के लिये अपने बयानों से देश को कमजोर करना बंद करें। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी तो आएगा-जाएगा, लेकिन भारत रहेगा।’’ उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया। एक जनसभा को यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ंिवग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ करते हुए कहा कि हर भारतीय को उनपर गर्व है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार (2 मार्च) को झारखंड में महागठबंधन के नेताओं के साथ एक रैली को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि गांधी मोरहाबादी मैदान में पार्टी के परिवर्तन उलगुलान महारैली को झामुमो, जेवीएम और राजद के नेताओं के साथ संबोधित करेंगे। शाहदेव ने कहा, ‘‘झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) प्रमुख बाबूलाल मरांडी और राजद की झारखंड इकाई अध्यक्ष अन्नापूर्णा देवी को कांग्रेस की कल की रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।’’
फौज से सस्ता सामान दिलाने के नाम पर लोगों को चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार (1 मार्च) को इंदौर में एक फर्जी मेजर को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, वह ठगी के लिए हालिया फिल्म "उरी" के हीरो के सिनेमाई नाम की फर्जी पहचान का इस्तेमाल भी करता था। अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपी का असली नाम शुभमकांत चतुर्वेदी (25) है। वह मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के चंदेरी कस्बे का मूल निवासी है।
उन्होंने बताया कि अक्सर फौजी वर्दी में नजर आने वाले चतुर्वेदी पर आरोप है कि वह लोगों को ठगने के लिये कभी खुद को "मेजर विहान सिंह शेरगिल" बताता था, तो कभी अपना परिचय "कैप्टन रुद्राक्ष संधू" के रूप में देता था।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला स्थित हंदवाड़ा तहसील में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार (1 मार्च) को तीन जवान शहीद हो गए। इनमें दो पुलिसकर्मी और एक पुलिसकर्मी शामिल रहे। फिलहाल वहां गोलीबारी जारी है, जबकि सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में जुटे हैं। वहीं, शाम छह बजे मेंढार, बालाकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में पाक की ओर से गोलीबारी की गई थी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन संपर्क (पीआर) किए बगैर पांच मिनट भी नहीं रह सकते हैं। 'पीटीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल ने पीएम को लेकर यह बयान महाराष्ट्र के धुले में हुई एक रैली के दौरान दिया। उन्होंने आगे कहा- पीएम कहते हैं कि पुलवामा हमले के बाद देश एकजुट है, पर वह अचानक से कांग्रेस पर जुबानी हमला कर देते हैं। उन्होंने कुछ ऐसा ही वॉर मेमोरियल के उद्घाटन समारोह के दौरान किया था।
स्क्वॉड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ का शुक्रवार को चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ। वह Mi-17 हेलीकॉप्टर के पायलट थे, जो कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी को क्रैश हो गया था। तस्वीर में तिरंगा लिए हुए उनकी पत्नी स्कवॉड्रन लीडर आरती सिंह।
भारत और पाकिस्तान में तनाव के माहौल के बीच चुनाव (ईसी) ने बड़ा ऐलान किया है। ईसी ने शुक्रवार को कहा है कि देश में लोकसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को साफ किया कि आम चुनाव तय समय पर ही होंगे। ईसी इसके लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है। आगामी दिनों में चुनावी की तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाएगा। दरअसल, भारत-पाकिस्तान के तल्ख होते रिश्तों के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव में देरी हो सकती है।
नादर्न कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और व्हाइट नाइट कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर पहुंचे। उन्होंने वहां पर ऑपरेशंस को लेकर तैयारी और हालात का जायजा लिया।
फरवरी महीने में 97,247 करोड़ रुपए का कुल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व जमा हुआ, जिसमें 17,626 करोड़ सीजीएसटी, 24,192 एसजीएसटी, 46,953 करोड़ का आईजीएसटी (आयात को लेकर जमा हुए 21,384 करोड़ भी शामिल) और 8476 करोड़ रुपए (910 करोड़ का आयात भी शामिल) का सेस है। जनवरी से 28 फरवरी तक 73.48 लाख रुपए का जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल किया गया।
पाकिस्तानी सेना द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज (शुक्रवार) वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आएंगे। उनके स्वागत के लिए हजारों लोग पहले ही वाघा बॉर्डर पहुंच चुके है। कई लोग तिरंगे, ढोल-नगाड़े के साथ वहां पहुंचकर अभिनंदन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चारों तरफ देशभक्ति के गीतों पर नाचते-गाते लोग भारत माता की जय के नारे लगाते...पढ़ें पूरी खबर।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुरक्षा समीक्षा को लेकर एक बैठक ली, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेता संजय झा ने भी अपने एक ट्वीट में सरकार की मंशा और मीडिया की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। संजय झा ने ट्वीट कर कहा कि 'बीती रात एक टीवी शो पर एंकर ने मुझसे पूछा कि विपक्ष एअर स्ट्राइक में हुए नुकसान के सबूत क्यों मांग रहा है?? मैं इस सवाल से चकित था। आज देश के मीडिया की यह हालत है, जिसे तथ्यों से कोई मतलब नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को अपने बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाली केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, जो कि देश की पहली रक्षा मंत्री हैं, उन पर भी देश को गर्व है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, जम्मू कश्मीर घाटी में कट्टरपंथ और अलगाववाद फैलने के लिए जमात-ए-इस्लामी (जम्मू कश्मीर) जिम्मेदार है। बता दें कि सरकार ने जमात-ए-इस्लामी (जम्मू कश्मीर) पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, घाटी में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के गठन के पीछे भी जमात-ए-इस्लामी का ही हाथ है। जमात-ए--इस्लामी ही हिजबुल को भर्ती, फंडिंग और लॉजिस्टिक आदि की सुविधा मुहैया कराता है।
OIC की बैठक में सुषमा स्वराज ने आतंकवाद पर पनाह देने वाले देशों पर निशाना साधा और कहा कि यदि हम मानवता को बचाना चाहते हैं, तो हमें उन देशों, जो आतंकियों को पनाह दे रहे हैं और उन्हें फंडिंग प्रदान कर रहे हैं, उन्हें आतंकी कैंपों को नष्ट करने के लिए कहना चाहिए।
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज फिलहाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) की बैठक को संबोधित कर रही हैं। भारत को OIC को गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शामिल किया गया है। वहीं भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर बनाए जाने के विरोध में पाकिस्तान ने OIC की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अबु धाबी में OIC की बैठक के दौरान। सुषमा स्वराज थोड़ी देर में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर बैठक को संबोधित करेंगी।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप के इन झटकों की तीव्रता 4.3 मांपी गई।
ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) की बैठक में पाकिस्तान ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने यह फैसला भारत को इस बैठक में गेस्ट ऑफ ऑनर बनाए जाने के विरोध में किया है।
खबर आयी है कि चीन ने पाकिस्तान जाने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं। माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते चीन ने यह फैसला किया है। इससे पहले 27 फरवरी को पाकिस्तान ने अपने कई एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानें रद्द कर दी थी। वहीं भारत ने भी अपने कई एअरपोर्ट्स एहतियातन बंद कर दिए थे।
ओडिशा के झारसुगुडा जिले में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, वहीं 17 अन्य घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाइवे-49 पर शुक्रवार तड़के उस वक्त हुआ, जब एक तेज गति से आ रहा ट्रक पुलिस वैन से भिड़ गया।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर बड़ा बयान दिया है। मनमोहन सिंह ने कहा है कि 'जब देश युद्ध का उन्माद छाया हुआ है और भारत-पाकिस्तान तबाही का खेल खेल रहे हैं। हमारा ध्यान गरीबी और बीमारियों को दूर करने पर होना चाहिए, जिससे दोनों देशों के नागरिक प्रभावित हैं।'
आम चुनावों से पहले अर्थव्यवस्था की रफ्तार थोड़ी मंद पड़ी है। आर्थिक वृद्धि दर तथा बुनियादी उद्योग की वृद्धि के ताजा आंकड़ों से यह संकेत मिलता है। कृषि और विनिर्माण क्षेत्र का कमजोर प्रदर्शन तथा उपभोक्ता मांग नरम पड़ने से तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में आर्थिक वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर....
भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान बॉर्डर से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति भारतीय नागरिक है और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का निवासी बताया जा रहा है। बीएसएफ ने संदिग्ध के पास से पाकिस्तानी सिम बरामद की है। जिसका नंबर पाकिस्तान के 8 ग्रुप्स से जुड़ा हुआ है। संदिग्ध के पास से 6 अन्य पाकिस्तान के फोन नंबर मिले हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आबु धाबी पहुंच गई हैं। बता दें कि इस बैठक में भारतीय विदेश मंत्री को गेस्ट ऑफ ऑनर बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 3 मार्च को राहुल गांधी के गढ़ अमेठी का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अमेठी में एके-47 राइफल बनाने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। रुस के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, जिसकी आधारशिला साल 2010 में ही रख दी गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर......
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने से इंकार कर दिया है। आरिफ मसूद का कहना है कि शरीयत इसके लिए इजाजत नहीं देती है। बता दें कि एक मार्च को मध्य प्रदेश सचिवालय में वंदे मातरम गाया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर....