कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर बुधवार (05 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बर्खास्त करके अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, अर्थव्यवस्था धराशायी हो गई है और आपको इस पर मंथन करना चाहिए कि जिम्मेदारी से कैसे बचना है।’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार (05 फरवरी) को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून से डरने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन साथ ही कहा कि उनकी सरकार प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लागू नहीं होने देगी क्योंकि इसका ‘असर सभी धर्मों पर’ पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने तीसरे साक्षात्कार में कहा कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी शरणार्थियों को देश से बाहर निकालना शिवसेना की पुरानी मांग रही है। शिवसेना अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) भारतीय नागरिकों को देश से बाहर निकालने के लिए नहीं है लेकिन राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का असर हिंदुओं पर भी पड़ेगा।’

Live Blog

16:45 (IST)05 Feb 2020
राम मंदिर ट्रस्ट का कार्यालय दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में होगा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार (05 फरवरी) को कहा कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए नव गठित ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का कार्यालय दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में होगा। एक अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि के आवंटन का पत्र जारी कर चुकी है। अधिसूचना में कहा गया है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का पंजीकृत कार्यालय- आर-20, ग्रेटर कैलाश पार्ट-एक, नयी दिल्ली-110048 है ।

15:41 (IST)05 Feb 2020
शाहीन बाग इलाके के सभी पांच मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में

दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने इलाके में आने वाले सभी पांच मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बुधवार (05 फरवरी) को पत्रकारों से कहा कि पांच मतदान केंद्रों में करीब 40 बूथ हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में विश्वास बढ़ाने के लिए सुरक्षा बल इलाके में मार्च और गश्त करेंगे। ओखला के शाहीन बाग इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ 15 दिसंबर से महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हैं।

14:32 (IST)05 Feb 2020
अयोध्या में जमीन लेना सिर्फ सुन्नी वक्फ बोर्ड का मसला: मुस्लिम संगठन

प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिये पांच एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को देने को लेकर उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल की रजामंदी को बोर्ड का नितांत निजी मामला बताया है। आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मौलाना यासीन उस्मानी ने मंत्रिमण्डल के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए  कहा कि बोर्ड, उससे जुड़ी प्रमुख तंजीमों और लगभग सभी मुसलमानों का फैसला है कि हम अयोध्या में मस्जिद के बदले कोई और जमीन नहीं लेंगे।

14:01 (IST)05 Feb 2020
राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन पर योगी ने दी प्रधानमंत्री को बधाई

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्­यनाथ ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिये कोटिश: धन्यवाद।
प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र'' ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा।
जय श्री राम!'

12:46 (IST)05 Feb 2020
पुरी धरोहर कोरिडोर योजना का मसौदा जल्द ही होगा तैयार

तीर्थ नगरी पुरी का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। ओडिशा सरकार श्री जगन्नाथ धरोहर कोरिडोर परियोजना की वास्तुशिल्पीय योजना के मसौदे को अंतिम रूप देने की तैयारी में है। पुरी के गजपति महाराज दिव्यंसिंह देब ने इस परियोजना के सभी पक्षकारों की यहां मंगलवार (04 फरवरी) को बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘इस श्रद्धालु शहर की परंपरा तथा गौरव को दुनियाभर में फैलाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जिस कंपनी को परियोजना का काम दिया गया है उसने पहले ही इस संबंध में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।’

12:28 (IST)05 Feb 2020
शादी के लिए छुट्टी न मिलने पर सिपाही ने किया ट्वीट

शादी के लिए कथित तौर पर छुट्टी नहीं मिलने से परेशान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में तैनात एक सिपाही ने ट्विटर पर अपनी परेशानी का जिक्र किया, जिसके बाद प्रशासन ने उनकी छुट्टी मंजूर कर दी। झांसी निवासी सिपाही यशवेंद्र सिंह मथुरा के थाना सदर बाजार में तैनात हैं। उन्होंने गत माह आठ फरवरी को अपनी शादी तय होने की सूचना देते हुए 14 दिन का अवकाश मांगा था, लेकिन किसी वजह से उन्हें अवकाश नहीं मिला, उल्टा लखनऊ में आयोजित ‘डिफेंस एक्सपो’ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में जिले से भेजे जा रहे 150 पुलिसर्किमयों के दल के साथ उन्हें 30 जनवरी को वहां के लिए रवाना कर दिया गया।

11:56 (IST)05 Feb 2020
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी: मोदी

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार (05 फरवरी) को हुई बैठक में 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र'  के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में इस बाबत घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या कानून के तहत अधिग्रहीत 67.70 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को हस्तांतरित करने का फैसला किया है। बुधवार सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा को बताया कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है।

11:14 (IST)05 Feb 2020
गौ हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कंधला शहर में पुलिस ने दो लोगों को गौ हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके वाहन से कथित रूप से गौ मांस बरामद हुआ था। थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे के अनुसार पुलिस ने गंगेरू रोड पर एक कार को रोका, जिससे गौ मांस को मांस की दुकान ले जाया जा रहा था, जिसके बाद कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दुकान के मालिक इमरान के लावारिस पशुओं की हत्या में शामिल होने का खुलासा किया। पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने के चलते इमरान का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

10:30 (IST)05 Feb 2020
प्रोफेसर की हत्या मामले में छोटा भाई सहित छह गिरफ्तार

पटना शहर के कंकड़ बाग थाना क्षेत्र में टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर शिवनारायण राम की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके छोटे भाई सहित छह आरोपियों गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार (04 फरवरी) को बताया कि प्रोफेसर शिवनारायण राम, जिनकी हत्या 29 जनवरी को गोली मारकर कर दी गई थी, मामले में पुलिस ने उनके इंजीनियर भाई वीरेंद्र राम सहित छह आरोपियों गिरफ्तार किया है।

11:20 (IST)04 Feb 2020
सीएए पर धन्यवाद प्रस्ताव लाने वाली पहली विधानसभा गोवा: प्रमोद सावंत

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया कि गोवा विधानसभा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर धन्यवाद प्रस्ताव लाने वाली पहली विधानसभा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने जो ‘ऐतिहासिक फैसला’ लिया है यह उसके प्रति गोवा की जनता की वास्तविक कृतज्ञता को दर्शाता है। गोवा विधानसभा ने सोमवार को विपक्षी कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के बहिर्गमन के बीच संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देने वाला प्रस्ताव पारित किया।

09:55 (IST)04 Feb 2020
हाजिर मांग के कारण रिफाइंड सोयातेल वायदा कीमतों में तेजी

सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को रिफाइंड सोयातेल की कीमत 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 843.4 रुपए प्रति 10 किग्रा हो गई।एनसीडीईएक्स में, फरवरी माह में डिलीवरी वाले रिफाइंड सोयातेल के अनुबंध का भाव 3.4 रुपए या 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 843.4 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गए जिसमें 41,620 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोयातेल वायदा कीमतों में तेजी आई।

09:36 (IST)04 Feb 2020
हेगड़े के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो, प्रधानमंत्री जवाब दें: कांग्रेस

कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में भाजपा नेता अनंत हेगड़े के कथित बयान को लेकर सोमवार (03 फरवरी) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए तथा हेगड़े के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली चुनाव में ध्रुवीकरण के माध्यम से वोट हासिल करने के लिए भाजपा के कई नेता और मंत्री भड़काऊ बयान दे रहे हैं जो देश की आत्मा पर चोट है।