झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार चंपई आज दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वो बीजेपी के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री व झारखंड बीजेपी प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है। हिमंता ने कहा है कि वो चाहते हैं कि चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हों।  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर भी हिमंता ने कहा है कि वो चाहते हैं कि हेमंत सोरेन भी बीजेपी ज्वाइन करें।

प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही हिमंता पिछले कई दिनों से लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी बीच आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हों और हमें ताकत दें, लेकिन वह एक बड़े नेता हैं, मुझे नहीं लगता कि उन पर टिप्पणी करना सही है। मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बीजेपी में शामिल हों। बीजेपी का मतलब देशभक्ति है। हम झारखंड में घुसपैठियों को रोकने के लिए हेमंत सोरेन जी से बात करने को भी तैयार हैं। हमें झारखंड को बचाना है। हमारे लिए देश पहले है।’

हेमंत के मुख्यमंत्री बनने से शुरू हुआ था बवाल

झारखंड में राजनीतिक उठापटक हेमंत सोरेन के हाल में मुख्यमंत्री बनने के बाद शुरू हुआ है। हेमंत सोरेन को 2024 के शुरुआत में ही ED ने जमीन से जुड़े मामले को लेकर गिरफ्तार किया था।

जेल जाने से पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना और वो राज्य के मुख्यमंत्री बने। लेकिन जुलाई में हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद चंपई से मुख्यमंत्री की कुर्सी छीन ली गई और हेमंत सोरेन के हाथों में राज्य की कमान चली गई।

चंपई सोरेन ने बगावत का किया था ऐलान

इस घटना के बाद से ही चंपई सोरेन के बगावत की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले ही चंपई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से अपने बगावत का ऐलान किया। हालांकि चंपई ने इस बात से इनकार किया है कि वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वो जल्दी ही अपने अगली पारी का ऐलान करेंगे।