Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के खुशहाल लोगों से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने खुद भी बिजली सब्सिडी छोड़ने का ऐलान किया है। विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने इस कदम की सख्त आलोचना की है और राज्य सरकार पर चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। सुक्खू सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी।

शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम ठाकुर ने कहा कि अब वे लोगों से मर्जी से बिजली सब्सिडी छोड़ने के लिए कह रहे हैं। चुनाव के दौरान मुफ्त बिजली का वादा करने वाली सरकार अब ऐसे फैसलों से लोगों को कैसे धोखा दे सकती है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार की तुलना कॉमेडी शो उल्टा पुल्टा से कर दी। ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पिछली बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की गई 125 यूनिट बिजली सब्सिडी भी बंद कर दी है।

जयराम ठाकुर ने बोला हमला

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में घरेलू उपभोक्ता 5.60 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करते हैं। इसमें पहले 3.53 रुपये सब्सिडी दी जाती थी। अब सरकार पहले 125 यूनिट के लिए 2.07 रुपये की मामूली सब्सिडी दे रही है और ज्यादा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह सब्सिडी और भी कम है। जयराम ठाकुर ने कहा सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस्तीफे की मांग की है।

कुल्लू के गांव में 17 घरों में आग लगने से हुआ करोड़ों का नुकसान

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी छोड़ दी सब्सिडी

एचपीएसईबीएल के एक नॉमिनेट डायरेक्टर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि राज्य सरकार का टारगेट पहले 125 बिजली यूनिट पर मुफ्त सब्सिडी वापस लेकर सरकारी खजाने पर पड़ने वाले लगभग 750 करोड़ रुपये के बोझ को बचाना है। 125 यूनिट की सब्सिडी वापस लेने के बजाय सुक्खू ने आत्मनिर्भर लोगों से जो गरीबी रेखा से नीचे की कैटेगरी में नहीं आते हैं तो उनसे अपनी सब्सिडी छोड़ने का आग्रह करने का फैसला किया। उन्होंने खुद पहल की और राज्य में मर्जी से अपनी सब्सिडी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बन गए। राज्य की राजधानी के छोटा शिमला इलाके में उनका एक निजी घर है। उनके नाम पर पांच बिजली मीटर हैं। कल, उन्होंने अपनी सब्सिडी छोड़ दी।

सुक्खू ने संपन्न लोगों से बिजली सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया

एचपीएसईबीएल के एक अधिकारी ने कहा कि सब्सिडी बीपीएल लोगों के लिए होनी चाहिए। जमीनी स्तर से मिले फीडबैक से पता चलता है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके नाम पर 10 से ज्यादा बिजली मीटर रजिस्टर्ड हैं और वे सभी मीटरों पर सब्सिडी हासिल कर रहे हैं। बुधवार को सुक्खू ने मर्जी से अपने नाम पर रजिस्टर्ड सभी पांच बिजली मीटरों पर सब्सिडी छोड़ दी। उन्होंने एचपीएसईबीएल के चेयरमैन संजय गुप्ता को जरूरी फॉर्म जमा कराया और संपन्न लोगों से बोर्ड के बिजली ऑनलाइन पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर 1100 या 1912 पर कॉल करके या अपने नजदीकी बिजली सब-डिवीजन पर जाकर सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया। हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में कौन हैं “भाभी जी”, जिन्हें सभी विधायक पसंद करते हैं? पढ़ें पूरी खबर…