Indian Railway Him Darshan Express with Vistadome Coaches: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने हिमदर्शन एक्सप्रेस ग्लास रूफ टॉप सेवा को लॉन्च कर दिया है। ट्रेन में इस सर्विस के जरिए सैलानी अपनी सीट पर बैठे-बैठे कालका-शिमला के बीच वादियों का नजारा देख सकेंगे। इस दौरान यात्री देवदार और चील के जंगल और पहाडियों की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकेंगे।
रेलवे ने ये सौगात कालका-शिमला रूट के लिए दी है। शीशे की छत वाली इस ट्रेन में यात्रियों को एक अलग ही एहसास मिलेगा। बता दें कि कालका-शिमला रेलवे लाइन यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है। इस ट्रेन में कुल सात विस्टाडोम कोच हैं। क्रिसमस के मौके पर यानि कि 25 दिसंबर की सुबह इस सेवा को आम नागरिकों के लिए शुरू कर दिया गया है।
देश में अन्य स्थानों पर चल रही ट्रेनों में एक या दो विस्टाडोम कोच के साथ ही ट्रेनें चल रही हैं। ट्रेन में ग्लास रूफ टॉप की सेवा देने से सैलानियों की भारी भीड़ इस ट्रेन में टिकट बुक करवाएगी। रेलवे ने इसके जरिए सैलानियों को तोहफा दिया है। क्रिसमस पर लॉन्च हुई इस ट्रेन में 2 जनवरी तक के लिए टिकट फुल हैं।
वहीं, जरूरत के अनुसार एडजस्ट होने वाली सीटें लगी होंगी। ट्रेन में एलईडी लाइट और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के चार्जिंग की व्यवस्था के अलावा आधुनिक ट्वॉयेट भी बनाए गए हैं। ट्रेन का किराया 630 रुपया रखा गया है।
यानि कि अगले सात दिन तक इस ट्रेन की टिकट उपलब्ध नहीं है। न्यू ईयर और साल के आखिरी हफ्ते में सैलानी इस ट्रेन के जरिए एक नए अनुभव का एहसास ले रहे हैं। यह ट्रेन बड़ो स्टेशनों पर 8 मिनट के लिए रुकेगी। यह ट्रेन चीन की तर्ज पर डिजाइन की गई है।
