कर्नाटक हिजाब मामले को लेकर अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी करके आग उगली है। नौ मिनट के वीडियो में उसने इसे खिलाफ भारतीय मुसलमानों आवाज उठाने के उकसाया। साथ ही उसने अल्लाहु अकबर नारा लगाने वाली कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ की है। यह मुद्दा न्यूज 18 के शो आरपार में उठा। मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई से एंकर अमिश देवगन ने सवाल किया तो वह इससे भड़ककर पूरा डिस्क्लेमर पढ़ने लगे।
एंकर ने सवाल किया कि आपने हाईकोर्ट के फैसले पर कहा था कि ये गलत है। इससे आप सहमत नहीं हैं। असहमत होने का अधिकार आपको है। आपने यह कहा था कि कोर्ट कौन होता है ऐसा फैसला करने वाला? यही बात जवाहिरी भी कहा रहा है। क्या फोन पर बात हुई थी?
इस सवाल से शोएब जमई भड़क गए और डिस्क्लेमर पढ़ने लगे। उन्होंने कहा, ” मैं इस डिबेट में जो भी कहूंगा। इसका एक-एक शब्द, किसी के व्यक्तिगत कटाक्ष, किसी जीवित या मृत व्यक्ति से संबंधित नहीं होगा। सब काल्पनिक घटनाओं पर आधारित है। मेरा डिस्क्लेमर।”
शोएब ने आगे कहा, ” अब सुन लिजिए, पिछले कुछ सालों से लगातार कुछ राजनीतिक पार्टियां भिखारी की तरह मुसलमानों के नाम पर वोट मांग रही हैं, कोई हिजाब तो कोई आजान के नाम पर वोट मांग रहा है। जो इस देश के मुस्लमान को तालिबान और अल कायद को जोड़ने का काम कर रहे हैं, वो नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।”
बता दें कि इसी साल जनवरी कर्नाटक उडुपी जिले के गवर्मेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज की कुछ छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में जाने से रोक दिया गया था। इसके खिलाफ काफी विरोध हुआ था। मामला कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि यह इस्लाम का हिस्सा नहीं है। इसे यूनिफॉर्म का हिस्सा बनाने का आदेश नहीं दिया जा सकता। कोर्ट के फैसला को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया है।