प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन और जाली नोट पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए  हैं। पीएम मोदी ने अचानक से देश को संबोधित करते हुए यह एलान किया। उन्‍होंने यह मुद्राएं कानूनी रूप से अमान्‍य होगी। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट कागज के टुकड़े के समान रह जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि पिछले दशकों से हम यह अनुभव कर रहे हैं कि देश में भ्रष्‍टाचार और कालाधन ने अपनी जड़ें जमा ली हैं। देश से गरीबी हटाने में भ्रष्‍टाचार और कालाधन सबसे बड़ी बाधा है। एक तरफ तो हम विश्‍व में आगे बढ़ने वाले देशों में शामिल है लेकिन दूसरी ओर भ्रष्‍टाचार के मामले में हम 76वें नंबर पर पहुंच गए हैं। यह दर्शाता है कि भ्रष्‍टाचार किस तरह फैला हुआ है। कुछ वर्ग गरीबों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे वे फलते-फूलते रहे हैं। वहीं देश के करोड़ों लोगों ने ईमानदारी को जीकर दिखाया है। पीएम ने कहा कि 100, 50, 20, 10, 5, 2 और 1 रुपया जारी रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान की प्रमुख बातें:
आठ नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद।
10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच सभी पुराने नोट बैंक और पोस्‍ट ऑफिस के जरिए बदले जा सकेंगे।
500 और 2000 रुपये के नए नोट आएंगे।
चेक, डेबिट, क्रेडिट और डिमांड ड्राफ्ट के जरिए लेनदेन मान्‍य होगा।
शुरू में एटीएम से 2000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे।
नौ और 10 नवंबर के बीच एटीएम से पैसे निकालने की बंदिश होगी।
11 नवंबर तक अस्‍पतालों में पुराने नोट दिए जा सकेंगे।
9 और कुछ जगहों पर10 नवंबर को एटीएम काम नही करेंगे।
72 घंटे तक पुराने नोट से रेलवे, सरकारी बसों और एयरपोर्ट पर टिकट खरीद सकेंगे।
नौ नवंबर को सारे बैंक बंद रहेंगे।
नोट बदलने के लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे
किसी वजह से 30 दिसंबर तक लोग ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा
जो लोग 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपये के नोट जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।
11 नवंबर की रात 12 बजे तक पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशनों पर 500 और 1000 रुपये के नोट स्वीकार्य करने की छूट होगी
10 नवंबर से 24 नवंबर तक 4000 रुपए तक के पुराने 500 और 1000 के नोट बदले जा सकते हैं।
5 नवंबर से 4000 रुपए की सीमा में वृद्धि कर दी जाएगी।
देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे। इसलिए बैंक और डाकघर जैसी वित्तीय संस्थाओं को कम समय में ज्यादा काम करना है
कालेधन को जीवन का एक सहज हिस्सा मान लिया गया था। यह सोच जीवन को दीमक की तरह खाए जा रही थी
तत्काल आवश्यकता के लिए पांच सौ और एक हजार के पुराने नोटों को किसी भी बैंक या प्रमुख या उप डाकघर के काउंटर से अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि सबूत के रूप में पेश करके नोट बदल सकते हैं।
मेडिकल की दुकानों पर भी डॉक्टर का पर्चा दिखाकर और स्टेशनों पर टिकट खरीदे जा सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100, 50, 20, 10, 5, 2 और 1 रुपया जारी रहेंगे।