दिल्ली एक बार फिर आतंकवादियों के निशाने पर है। केंद्रीय खुफिया एजंसियों ने इस बाबत सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। खुफिया एजंसियों से मिली निर्देश के बाद दिल्ली और आसपास के शहरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह अवरोधक लगाकर जांच के साथ ही विशिष्ट, अतिविशिष्ट और महत्त्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आम लोगों से भी एहतियात बरतते हुए सावधान करने का अनुरोध किया है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में एक बड़े आतंकवादी हमले की आशंका के चलते केंद्रीय सुरक्षा एजंसियों ने सभी पुलिस थानों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की योजना दिल्ली में भी जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में हुए हमले की ही तरह एक बड़े फिदायीन हमले की योजना बना रहा है।
हमले की आशंका के बाद दिल्ली पुलिस ने राज्य के प्रमुख बाजारों समेत तमाम संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी है। दिल्ली के सभी महत्त्वपूर्ण इमारतों, दफ्तरों, होटलों और गेस्ट हाउसों के आसपास कड़ी सुरक्षा कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी शहरों गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव और नोएडा के आला सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर इस बाबत पुख्ता इंतजाम किए हैं। बार्डर इलाके में सघन जांच शुरू कर दी गई है।
बीते दिनों आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सेना के एक कैंप पर हमला किया था। सुरक्षा बलों के जवानों ने दोनों आतंकियों को कई घंटों तक चली मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
इस हमले की सूचना के बाद न सिर्फ दिल्ली बल्कि दिल्ली से सटे राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है ताकि किसी अनहोनी को होने से पहले रोका जा सके।