अगर आप इन दिनों सोने व चांदी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं या फिर निवेश के लिए सोने व चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। क्योंकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 (Sovereign Gold Bond) का आज से 9वां चरण खुल गया है। इसमें निवेश करने के इच्छुक व्यक्ति सोने को 10 से 14 जनवरी तक खरीद सकते हैं और निवेश कर सकते हैं। जिसकी कीमत सरकार की ओर से 4,786 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। इसी तरह चांदी के लिए भी सिल्वर ETF और फण्ड और फण्ड का विकल्प भी खुलने को तैयार है। जहां आप सस्ते में चांदी खरीद कर निवेश कर सकते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश
सस्ते में सोना खरीद कर निवेश की योजना बना रहे हैं तो 10 जनवरी से 14 जनवरी तक के बीच में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के नौंवी सीरीज में निवेश कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 में बॉन्ड को बैंकों, भारतीय स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन (एसएचसीआईएल), निर्दिष्ट डाकघरों और एनएसई एवं बीएसई के जरिये बेचा जाएगा। सोने के प्रति ग्राम की कीमत 4,786 रुपये होगी, जिसमें सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले डिजिटली भुगतान करने वालों को 50 रुपये की छूट दी जाएगी।
चांदी में निवेश विकल्प व फायदे
सोने के साथ ही चांदी की मांग भी देश में अधिक है। विशेषज्ञ जानकारी देते हैं कि चांदी में निवेश करना सुरक्षित होता है। इसके कई विकल्प मौजुद हैं जैसे ICICI प्रुडेंशियल म्यूचुअल फण्ड ने सिल्वर ETF लॉन्च किया है और साथ ही फण्ड ऑफ फण्ड भी लांच करने जा रही है। इसके साथ ही निप्पोन इंडिया और बिड़ला म्यूचुअल फंड भी 13 जनवरी से सिल्वर ईटीएफ लॉन्च करेंगे। निवेशक न्यूनतम 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते है।
अगर इसके फायदे की बात करें तो इसमें कम रुपये से निवेश का विकल्प मिलता है। साथ ही इसमें बाजार का जोखिम भी कम होता है, क्योंकि चांदी के भाव या तो बराबर रहते हैं या फिर बढ़ोतरी होती है। इसमें इनकम टैक्स में छूट नहीं मिलती लेकिन तीन साल से अधिक समय तक इसमें निवेश करते रहने के बाद इसे बेचा जाए तो इस पर जो लाभ होगा उस पर इंडेक्सेशन का फायदा मिलता है और मुनाफे के साथ टैक्स में कुछ राहत मिल सकती है। वहीं इस स्कीम के रिटर्न की बात करें तो पिछले तीन साल से इसमें 74 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस हिसाब से देखें तो इसमें निवेश करने पर कभी थोड़ा नुकसान भी हो सकता है, लेकिन फायदा ज्यादा है।
कितना सुरक्षित है सोने व चांदी में निवेश करना
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप पैसे के बजाए सोने चांदी में निवेश करते हैं तो आपको फायदा होने के चांस अधिक होते हैं। क्योंकि आए दिन सोने व चांदी के दाम में बढ़ोतरी होती है। लेकिन आपको यह विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि आप जहां पर निवेश कर रहे हैं या जिस प्लेटफॉर्म के द्वारा सोने व चांदी में इनवेस्ट कर रहे हैं, वह कितना सुरक्षित है।