भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद वे अपनी बेटी ईशा देओल के साथ चाटर्ड प्लेन से मुंबई रवाना हो गर्इं। उन्हें डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है और उनका आगे का इलाज अब मुंबई में ही होगा।

हेमा मालिनी दो दिन पहले जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर दौसा के पास उनकी कार के एक अन्य कार से भिडंत हो जाने पर जख्मी हो गई थी। इस दुर्घटना में दूसरी कार में सवार एक छोटी बच्ची की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गये थे। हेमा मालिनी को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में उनके नाक के पास की प्लास्टिक सर्जरी की गई थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके परिजनों के अनुरोध पर छुटटी दी गई है। हेमा मालिनी के अस्पताल से छुटटी की खबर के चलते उन्हें देखने के लिए अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर भारी भीड जमा हो गई थी। इसमें मीडिया के लोग भी बडी संख्या में मौजूद थे। हेमा मालिनी को अस्पताल के पिछले दरवाजे से निकाल कर एयरपोर्ट पहुंचाया गया।

मथुरा से भाजपा सांसद के सडक हादसे में घायल होने के बाद जयपुर के अस्पताल में भर्ती होने के कारण प्रदेश के कई नेता उनसे मिलने भी पहुंचे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अस्पताल पहुंच कर उनके इलाज की जानकारी ली। हादसे में घायल अन्य लोगों का इलाज यहां के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

हेमा मालिनी की कार के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया था। ड्राइवर को शुक्रवार शाम ही अदालत से जमानत भी मिल गई थी। जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर दौसा में दुर्घटना होने के कारण सबसे पहले स्थानीय भाजपा नेताओं ने ही हेमा मालिनी को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया था।