बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज रोड एक्सीडेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली।
हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हादसे के लिए मृत बच्ची चिन्नी के पिता को दोषी ठहराया है।
हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘मेरा दिल उस बच्ची के लिए रोता है जिसने बेवजह अपनी ज़िंदगी गंवा दी और उसके परिवार वालों को इस हादसे में चोटें आईं। काश, कि उसके पिता ट्रैफ़िक नियमों का पालन करते तो यह दुर्घटना टल सकती थी और उस बच्ची की जान बच सकती थी।’
(Contd) How I wish the girl’s father had followed the traffic rules – thn this accident could have been averted & the lil one’s life safe!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) July 8, 2015
हेमा ने बीती रात से आज सुबह तक कई ट्वीट किए जिसमें पहले तो उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करने वाले शुभचिंतकों और प्रशंसकों को धन्यवाद किया लेकिन फिर उन्होंने इस हादसे को लेकर मीडिया की कवरेज के ख़िलाफ़ जमकर अपनी भड़ास भी निकाली।