बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज रोड एक्सीडेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली।

हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हादसे के लिए मृत बच्ची चिन्नी के पिता को दोषी ठहराया है।

हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘मेरा दिल उस बच्ची के लिए रोता है जिसने बेवजह अपनी ज़िंदगी गंवा दी और उसके परिवार वालों को इस हादसे में चोटें आईं। काश, कि उसके पिता ट्रैफ़िक नियमों का पालन करते तो यह दुर्घटना टल सकती थी और उस बच्ची की जान बच सकती थी।’

हेमा ने बीती रात से आज सुबह तक कई ट्वीट किए जिसमें पहले तो उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करने वाले शुभचिंतकों और प्रशंसकों को धन्यवाद किया लेकिन फिर उन्होंने इस हादसे को लेकर मीडिया की कवरेज के ख़िलाफ़ जमकर अपनी भड़ास भी निकाली।