उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। यह दुर्घटना उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास हुई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने इसकी पुष्टि की।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। उत्तरकाशी जिले के डीएम भी मौके पर पहुंच गए। हेलीकॉप्टर क्रैश होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है।

यह घटना उस वक्त हुई जब हेलिकॉप्टर देहरादून से हरसिल हेलीपैड के लिए उड़ान भर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना में पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह की भी मौत हो गई। घायल यात्रियों को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है। हेलिकॉप्टर का संचालन एयरो ट्रांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था।

सीएम धामी ने जताया दुख

हेलिकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। धामी ने कहा, “राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। मैंने प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा है कि ईश्वर हादसे के पीड़ित लोगों को दुःख सहने की शक्ति दे।