Darjeeling News: उत्तर बंगाल में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। दार्जिलिंग के मिरिक और सुखिया पोखरी में लैंडस्लाइड की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा दुधिया में बालासन नदी पर बना लोहे का पुल भी ढह गया। दार्जिलिंग जिला पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। बंगाल और सिक्किम के बीच यातायात बुरी तरह प्रभावित है। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से मुझे गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

दार्जिलिंग जिला पुलिस के कुर्सियांग के एडिशनल एसपी अभिषेक ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा,, “मलबे से 7 शव पहले ही निकाले जा चुके हैं। हमें दो और लोगों के बारे में जानकारी मिली है। उनके शवों को निकालने का काम भी किया जा रहा है। दार्जिलिंग जाने वाले कुर्सियांग रोड पर दिलाराम में भूस्खलन हुआ है। वह सड़क अवरुद्ध है। गौरीशंकर में भूस्खलन के कारण रोहिणी रोड भी अवरुद्ध है। पनकाहाबरी रोड की हालत बेहद खराब है। तिनधारिया रोड अभी काम कर रही है। हम तीन से चार घंटे में तिनधारिया के रास्ते मिरिक में सभी टूरिस्टों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।”

भारतीय जनता पार्टी के नेता और दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि भारी बारिश के कारण कई लोगों की मौत हुई है और संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि मृतकों की सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। बिस्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण हुए भारी नुकसान के बारे में जानकर मुझे बेहद दुख हुआ है। मौतें हुई हैं, संपत्ति का नुकसान हुआ है और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। मैं स्थिति का जायजा ले रहा हूं और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं।”

लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेंगे- बीजेपी सांसद

सांसद ने आगे लिखा, “हमने अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद के लिए जुटने का निर्देश पहले ही दे दिया है। हम अपने लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मैं अपने सभी गठबंधन सहयोगियों और क्षेत्र के अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से भी अपील करता हूं कि वे मिलकर काम करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक समय पर मदद और सहायता पहुंच सके।”

ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी जाने का बना रहे हैं प्लान? 

टूरिस्ट प्लेस बंद

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कई निचले इलाकों में जलस्तर एनएच 10 से ऊपर पहुंच गया है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इस समय लोगों को निकालने या टेंपरेरी शेल्टर की कोई जरूरत नहीं है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) ने दार्जिलिंग के टाइगर हिल और रॉक गार्डन सहित टूरिस्ट प्लेस को बंद करने का फैसला किया है। दार्जिलिंग टॉय ट्रेन सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 6 अक्टूबर तक बीरभूम समेत कुछ जिलों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। पिछले कुछ दिनों में उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों समेत राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई है।