गुजरात में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। वहीं गुजरात में बारिश से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है। राज्य में बारिश से प्रभावित जिलों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है। वहीं गृह मंत्रालय भी लगातार गुजरात सीएमओ से संपर्क बनाए हुए है।

गुजरात के कई जिलों में मूसलाधार बारिश

सौराष्ट्र, कच्छ समेत दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कई गांव जलमग्न हो गए। कच्छ, नवसारी, जूनागढ़, वलसाड और जामनगर जिलों में बारिश से लोगों का बुरा हाल है और प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगह उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित लोगों को सरकार हर संभव मदद पहुँचाने में पूरी तन्मयता से जुटी है। मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर स्थिति की जानकारी ली। NDRF व SDRF की टीमें और स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों की मदद में लगा है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस कठिन समय में लोगों के साथ खड़ी हैं।”

हेलिकॉप्टर से दो किसानों को किया रेस्क्यू

जूनागढ़ में बारिश की वजह से पूरे इलाके पानी भरा हुआ है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जूनागढ़ के एक गांव में दो किसान खेत के बीच फंस गए। इसके बाद एनडीआरएफ ने इन किसानों को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली, जिसके बाद हेलिकॉप्टर की मदद से दोनों किसानों को एयरलिफ्ट किया गया।

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर और दक्षिण गुजरात के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। बुधवार सुबह तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। जामनगर जिले के जामनगर तालुका में 269 मिमी बारिश हुई जबकि वलसाड के कपराडा में 247 मिमी, कच्छ के अंजार में 239 मिमी, नवसारी के खेरगाम में 222 मिमी बारिश हुई।