Delhi IMD Weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह जबरदस्त बारिश और आंधी आई। इस वजह से लोगों को भयंकर गर्मी से राहत तो मिली लेकिन खासी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। दिल्ली-एनसीआर में कई जगह पर जल भराव हो गया है, कुछ जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है।
मौसम के खराब होने का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है। FlightRadar के मुताबिक, उड़ानों पर जबरदस्त असर पड़ा है। दिल्ली एयर पोर्ट पर arrivals में औसतन 46 मिनट और departures में 54 मिनट की देरी हुई है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है और कुछ समय तक 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। ऐसा अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में गरज के साथ बारिश हो सकती है और तापमान गिर सकता है।
सुबह-सुबह भारी बारिश, तेज हवाओं की वजह से स्कूली बच्चे और ऑफिस जाने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से लोग स्कूल, ऑफिस लेट पहुंचे। नोएडा, नोएडा गाजियाबाद में भी भारी बारिश की वजह से लोग काफी परेशान हुए। जलभराव होने की वजह से कई जगहों पर जाम लग गया।
लाजपत नगर, आरके पुरम, द्वारका सहित दिल्ली के कई इलाकों में जल भराव होने की खबर है। बुधवार शाम को आसमान में बादल छा गए और शहर में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.9 डिग्री कम था।
दिल्ली में बारिश के बीच डीडीयू मार्ग पर मुकेश नाम के शख्स ने कहा, “मैं लक्ष्मी नगर में अपने दफ्तर जा रहा हूं। बारिश ने गर्मी से बहुत राहत दी है लेकिन अब मुझे काम के लिए देर हो रही है। मैं सुबह 5 बजे से यहां फंसा हुआ हूं…यहां अभी-अभी ट्रैफिक जाम और एक दुर्घटना भी हुई है।”
मिंटो ब्रिज की ओर से आ रहे सोमवीर नाम के एक व्यक्ति ने कहा, “इस बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी। अब थोड़ी ठंड है…अंडरपास पर जलभराव है। वहां बाइक और ऑटो खराब हो रहे हैं। हम वहां से वापस आ गए हैं।”
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम ठीक होने तक घर के अंदर रहें, खिड़कियां बंद रखें और यात्रा करने से बचें। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली, तेज हवाओं और ओलावृष्टि/वर्षा के साथ तेज तूफान की भविष्यवाणी की गई है।
मौसम विभाग ने कहा, “दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों के अलावा यमुनानगर, करनाल, सफीदों, पानीपत, सोहाना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) गंगोह, शामली, कांधला, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा, जाजाऊ (यूपी) भिवाड़ी, डीग, भरतपुर (राजस्थान) में मध्यम से तेज आंधी और बिजली (40-90 किमी/घंटा तेज हवाएं) के साथ मध्यम से तेज बारिश जारी रहने की संभावना है।”
मौसम की जानकारी LIVE: दिल्ली-NCR में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, ओडिशा में अगले दो घंटों में कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ा में मध्यम से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। IMD ने कहा है कि हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।