Heavy Rain in Gujrat and Maharashtra: मौजूदा समय देश 25 राज्यों में मॉनसून असर दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में लैंड स्लाइड, जल भराव सहित लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी आज सुबह से ही बारिश हो रही है। वहीं गुजरात में तो बारिश ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश के चलते राजकोट के अस्पताल में पानी घुस गया है। कई जगहों पर रेलवे ट्रैक तक बह गए हैं जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन भी ठप हो गया है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं राजधानी मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुजरात में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

वहीं बात करें उत्तर भारत की तो अभी देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अब भी लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। सोमवार की दोपहर में राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में तेज बारिश हुई लेकिन इसकी वजह से उमस बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को रोजाना होने वाली जोरदार बारिश का इंतजार है।

महाराष्ट्र के 6 जिलों में मौसम विभाग का रेड और 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश को देखते हुए 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है इनमें से रत्नागिरि, नासिक, पुणे, पालघर, रायगढ़ और कोल्हापुर शामिल हैं। वहीं सतारा, सिंधुदुर्ग, ठाणे,जालना, औरंगाबाद, गढचिरौली और चंद्रपुर जिलों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है।

गुजरात में भारी बारिश की वजह से बह गए रेलवे ट्रैक ट्रेन सेवा बाधित
पश्चिम रेलवे ने बताया गुजरात में भारी बारिश के चलते वडोदरा मंडल के दभोई और एकता नगर स्टेशनों के बीच पटरियों के खराब होने के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें आज रद्द कर दी गई हैं। बारिश के चलते वडोदरा के प्रताप नगर और छोटा उदयपुर के बीच रेलवे ट्रैक बह गया है। ऐसे में वडोदरा के प्रतापनगर और छोटा उदयपुर जिले के बीच ट्रेन सेवा रोक दी गई है। इस इलाके में भारी बारिश के बाद प्रतापनगर-छोटा उदेपुर खंड पर बोडेली और पावी जेतपुर के बीच का रेलवे ट्रैक बह गया। नवभारत टाइम्स के मुताबिक वडोदरा रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 09169 प्रतापनगर-छोटा उदयपुर पैसेंजर और ट्रेन नंबर 09170 छोटा उदयपुर-प्रतापनगर पैसेंजर ट्रैक बह जाने के बाद रद्द कर दिया गया।

देश की राजधानी में कैसा रहेगा आज का मौसम
पिछले एक सप्ताह से देश की राजधानी दिल्ली के लोगों का गर्मी और उमस से बुरा हाल है। मॉनसून आ जाने के बाद भी दिल्ली में एक सप्ताह से बारिश खुलकर बारिश नहीं हुई है। हालांकि राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हो रही है। आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली की हवा में सापेक्षिक आर्द्रता दर 75 प्रतिशत रही।

जानिए उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तर प्रदेश में के कई हिस्सों में अभी भी बारिश नहीं हुई है ऐसे में यहां के लोगों को हर दिन उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज भी वहां बारिश के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। यहां पर आज का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा। राजधानी में बादल छाए रहेंगे।

जानिए उत्तराखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
वहीं अगर उत्तराखंड की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

जानिए बिहार के मौसम का हाल
बात करते हैं बिहार के मौसम की बिहार में मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज बारिश और आंधी आने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जबकि राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया गया है।

राजस्थान में बारिश का अलर्ट
राजस्थान के मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में अगले तीनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान राजस्थान के तीन दिनों तक जारी रहेगा। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में राजधानी जयपुर, सीकर, बूंदी, भीलवाड़ा,टोंक, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद जिलों में बादलों की गरज और वज्रपात होने की संभावना है जबकि इन जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है।