दिल्ली-NCR में ज्यादातर इलाकों में शाम से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम में आए इस बदलाव ने गर्मी से लोगों को राहत जरूर दी है, लेकिन जगह-जगह ट्रैफिक जाम की वजह से कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और गुरुग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने क्या बताया है?

एक जारी बयान में मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर, सोनीपत, खरखोड़ा, फरुखनगर (हरियाणा), बागपत, खेड़रा (उत्तर प्रदेश) में हल्की से मध्यम बारिश, हल्के तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।

वैसे मौसम विभाग ने पहले ही सात और आठ अक्टूबर को लेकर बारिश का अनुमान लगाया था। कहा गया था कि दिल्ली-एनसीआर में मध्यम बारिश हो सकती है। अभी के लिए मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। कहा गया है कि यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें और घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टैटस जरूर चेक करें।

कहां-कहां के लिए है अलर्ट?

वैसे मौसम विभाग ने करनाल, कैथल, नारवाना, फतेहाबाद, पानीपत, गन्नौर, झज्जर, कोसली, महेन्द्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, नूंह, शामली, कंधला, बारौत, पिलखुआ, सिकंदराराव, हाथरस, तुंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली, विराटनगर, राजगढ़, महावा, महेन्दीपुर बालाजी और धौलपुर के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

अगले दो दिन कैसा मौसम?

मौसम विभाग ने बुधवार को लेकर भी वेदर अपडेट दिया है। राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहने वाला है, तापमान भी 31 से 33 डिग्री से लेकर 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। 9 अक्टूबर को भी दिल्ली में आसमान साफ रहने वाला है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31-33 डिग्री से लेकर 20-22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।