Delhi Rainfall News: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हो रही है, रक्षाबंधन पर सड़कों पर लंबा ट्रैफिक भी देखने को मिल रहा है। बात चाहे फरीदाबाद की हो, नोएडा की हो या फिर गाजियाबाद, गाड़ियां रेंगती हुईं दिखाई दे रही हैं। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ही रुक-रुक कर बारिश होने लगी थी और शनिवार सुबह वो तेज हो गई।
दिल्ली-NCR में हो रही बारिश
वैसे एक तरफ दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल और उत्तराखंड में तो तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। मानसून की ऐसी दस्तक हुई है कि पहाड़ों पर लोगों की आफत बढ़ चुकी है। धराली में तो बादल फटने की वजह से भारी तबाबी देखने को मिली है, कई लोग अभी भी लापता चल रहे हैं, प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन कई दिनों से जारी है।
दिल्ली बारिश की हर अपडेट यहां जानें-
11.50 AM: बीडी मार्ग पर कई सांसदों के फ्लैट हैं, भारी बारिश की वजह से वहां जलभराव हो चुका है।
11.01 AM: खराब मौसम का असर फ्लाइट्स पर पड़ने लगा है, कई उड़ानें लेट हैं।
11.00 AM: दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
मौसम अचानक से क्यों बदला?
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एक्टिव हो चुका है, इसी की वजह से पूर्वी राज्यों और दक्षिण पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका जता दी गई है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक तो इस समय दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन चुका है। इसके अलावा फिरोज़पुर, पटियाला, मेरठ, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टेनगंज जैसे इलाकों में भी बारिश की संभावना है।
अगले 24 घंटों में कहां-कहां बारिश?
अगले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और लद्दाख में भी बारिश होती दिख सकती है।
ये भी पढ़ें- जानें राखी बांधने का मुहूर्त से लेकर हर एक जानकारी