Heatwave In India: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में इस बार गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं। सूर्य की बढ़ती तपिश के बीच तेजी से बढ़ते तापमान ने लोगों को अपने घरों में ही कैद रहने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि मंगलवार शाम से तापमान में कुछ गिरावट के चलते लोगों को राहत मिली है, और माना जा रहा है कि जल्द ही मानसून की उत्तर भारत में दस्तक भी हो सकती है लेकिन इस बार जून की गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया है। गर्मी के इस प्रकोप के चलते दिल्ली एनसीआर में 20 से ज्यादा लोंगों ने अपनी जान गंवाई है।
पूरे देश में गर्मी की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 110 से ज्यादा का है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट भी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया है कि इस वर्ष मार्च से लेकर 18 जून तक भीषण गर्मी के चलते 110 लोगों की जान गई है। वहीं 40 हजार से ज्यादा लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आए हैं।
यूपी में सबसे ज्यादा मौतें
एनडीसी और उसके सहयोगी संस्थानों द्वार तैयार रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल गर्मी ने सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश को प्रभावित किया है, जहां 36 लोगों ने अपनी गंवाई है। यूपी के अलावा बिहार, राजस्थान, ओडिशा में भी गर्मी का भयंकर कहर देखने को मिला है। अकेले 18 जून को ही हीटस्ट्रोक के चलते 6 लोगों की मौत हुई थी।
बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सरकारी अस्पतालों में हीटवेव इकाइयों को स्थापित करने का निर्देश दिया था। दिल्ली के कई अस्पतालों में एमरजेंसी वार्ड में हीटस्ट्रो के मरीजों की संख्या में उछाल आया था।
स्वास्थ्य मंत्री ने की थी मीटिंग
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को भीषण गर्मी से भयावह होती जा रही स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इसमें हीटवेव को लेकर खास निर्देश दिए गए थे। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने राज्यों को लेकर कहा कि हमारे देश के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से अधिक तापमान है, रात का तापमान भी लगातार बढ़ रहा है।
डॉ. गोयल ने कहा कि ऐसी स्थितियों में गर्मी से संबंधित गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। यह जरूरी है कि गंभीर मामलों की समय पर पहचान की जाए, उन्हें प्राथमिकता दी जाए और तेजी से उसका निवारण किया जाए। इसको लेकर उन्होंने एक राज्यों को भी एक पत्र लिखा, जिसमें शभी अहम निर्देश दिए गए थे।