मौसम विभाग ने दिल्ली सहित पूरे पश्चिमी भारत में हीटवेव की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 मई के बीच हीटवेव की स्थिति देखी जा सकती है। इस दौरान दिल्ली और आसपास के राज्यों में 20 मई तक तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

अगले दो दिन हीटवेव का अनुमान

  • मौसम विभाग के अनुसार तापमान औसत से 3°C से 6°C अधिक रहेगा
  • कई क्षेत्रों में तापमान 45°C से अधिक
  • हरियाणा में तापमान 47°C से ऊपर हो सकता है
  • रात का न्यूनतम तापमान 34°C से नीचे नहीं जाएगा
  • राजस्थान में रात का तापमान 37°C से नीचे नहीं जाएगा

बाहर निकलने के दौरान सावधानी बरतें

आईएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति का बन रही है। मौसम विभाग ने निवासियों को अत्यधिक तापमान से निपटने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग या कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है। आईएमडी ने इन क्षेत्रों में जनता से हाइड्रेटेड रहने और पीक आवर्स के दौरान सीधी धूप से बचने को कहा है।

इन राज्यों में ये है अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 17 मई से लेकर 21 मई तक लू चलेगी। वहीं गुजरात में 17 मई से लेकर 21 मई तक, जबकि बिहार में 17 मई से लेकर 20 मई और झारखंड में 19 और 20 मई और उत्तरी मध्य प्रदेश में 18 से 21 मई तक लू चलेगी।

छुट्टी की हुई घोषणा

इस बीच नोएडा के कई निजी स्कूलों ने इसी हफ्ते की शुरुआत में गर्मियों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। कई स्कूलों ने छात्रों के लिए सभी बाहरी गतिविधियों को बंद कर दिया है क्योंकि पारा 40 के पार हो गया है। यूपी शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते एक नोटिस जारी कर निर्देश दिया था कि सभी प्राथमिक स्कूलों को 20 मई से गर्मी की छुट्टी के लिए बंद कर देना चाहिए क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में लू चलने का अनुमान है।