Bihar Voter Roll Revision: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन का मुद्दा गरमाया हुआ है। संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है। इसी बीच, टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को एलिजिबल वोटर की लिस्ट से बाहर रखा जाना चाहिए।
बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी की पिछली टिप्पणियों को याद किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी सांसद ने तंज कसते हुए कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री नॉन बायोलॉजिकल हैं और उनका जन्म आध्यात्मिक रूप से देवी काली, दुर्गा और भगवान राम की तरह हुआ है, तो फिर वे भी भारत के नागरिक नहीं हैं। इसलिए उनका नाम भी वोटर लिस्ट से हटा दिया जाना चाहिए। उन्हें देवी-देवताओं की उस दुनिया में वापस पुश बैक कर देना चाहिए।’
कई बंगाली प्रवासी मजदूर बाहर काम करते हैं – कल्याण बनर्जी
कल्याण बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘ कई बंगाली प्रवासी मजदूर राज्य के बाहर रहते और काम करते हैं। क्या इससे वे कम बंगाली हो जाते हैं? मैं वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहता हूं या नहीं, यह पूरी तरह से मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है। अगर मैं वोट नहीं देने या चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करता हूं, तो क्या इससे राज्य को मेरी नागरिकता पर सवाल उठाने का अधिकार मिल जाता है? मैं मुख्य रूप से दिल्ली में रहता हूं। तो अगर मेरी अनुपस्थिति में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि मैं भारत का नागरिक नहीं रह गया हूं।’
उपराष्ट्रपति चुनाव तक टल गया BJP के नए अध्यक्ष का फैसला?
पीएम मोदी पर कसा तंज
बनर्जी ने आगे पोस्ट में लिखा, ‘अगर प्रधानमंत्री मोदी यदि वह खुद दावा करते है कि वह जैविक प्राणी नहीं है, तो उसके तर्क के अनुसार, वह अवश्य ही एक आध्यात्मिक सत्ता होगी। ऐसे में, मैं स्पष्ट और निर्भीक होकर कहता हूं, यदि वह जैविक प्राणी से परे है, तो वह एक नागरिक के रूप में इस राष्ट्र का हिस्सा नहीं है। उसे उस दिव्य लोक में लौट जाना चाहिए जहां से आने का वह दावा करते हैं।’
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?
साल 2024 में एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘जब तक मेरी मां जिंदा थीं, मुझे लगता था कि मैं बॉयोलिजिकली रूप से पैदा हुआ हूं। उनके निधन के बाद, जब मैं अपने अनुभवों पर गौर करता हूं, तो मुझे यकीन हो जाता है कि मुझे ईश्वर ने भेजा है। मैं ईश्वर द्वारा भेजा गया एक उपकरण मात्र हूं।’ मालदीव में दिखी PM मोदी की हनक तो टेंशन में आया चीन