P Chidambaram On Operation Blue Star: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत तरीका था और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। उनके इस बयान पर कांग्रेस पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया दी है। अल्वी ने कहा कि चिदंबरम द्वारा पार्टी पर बार-बार किए गए हमलों से कई संदेह और आशंकाएं पैदा हुई हैं और सवाल उठाया कि क्या उन पर कांग्रेस की आलोचना जारी रखने का दबाव है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “ब्लू स्टार ऑपरेशन सही था या गलत था, यह तो एक अलग बात है। लेकिन आज 50 साल के बाद चिदंबरम साहब की क्या मजबूरी है कि वो एक-एक करके कांग्रेस के ऊपर हमले कर रहे हैं। इंदिरा गांधी पर हमला कर रहे हैं कि इंदिरा गांधी ने गलत कदम उठाया। ये तो वही काम कर हैं जो भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री करते हैं।”
बीजेपी की कमियां बतानी चाहिए- राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “पंडित जवाहर लाल नेहरू ने गलत काम किया और इंदिरा गांधी ने गलत काम किया। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। चिदंबरम साहब का एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला करने से बहुत ज्यादा शक पैदा हो रहा है। उनके खिलाफ क्रिमिनल केस अभी भी पेंडिंग है। मुझे लगता है कि उनके ऊपर कोई दबाव तो नहीं है। वो लगातार कांग्रेस के ऊपर हमलावर हैं। आज इस बात की क्या जरूरत है कि ब्लू स्टार पर कहा जाए कि इंदिरा गांधी उसके लिए जिम्मेदार थीं। मैं नहीं समझ सकता है कि चिदंबरम साहब बजाय इसके कि पिछले 11 सालों में भारतीय जनता पार्टी की क्या कमियां रही हैं। बीजेपी किस तरह पूरे देश को बर्बाद कर रही है। ये बताने की बजाय वह कांग्रेस की कमियां निकाल रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर गोल्डन टेंपल में लहराए गए भिंडरावाले के पोस्टर
पी चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार पर क्या कहा?
पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, “मैं किसी सेना के अधिकारी का अनादर नहीं करता, लेकिन जिस तरह से ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया वह बेहद गलत था। कुछ साल बाद हमने सेना को स्वर्ण मंदिर से बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को मुक्त करने का सही तरीका दिखाया। ब्लू स्टार गलत रास्ता था और मैं मानता हूं कि इंदिरा गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह ऑपरेशन सेना, पुलिस, खुफिया विभाग और सिविल सेवा का मिलाजुला फैसला था। उन्होंने बावेजा से पूछा, “आप इसके लिए केवल इंदिरा गांधी को दोष नहीं दे सकते।”
ये भी पढ़ें: पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम बोले- इंदिरा गांधी ने अपनी गलती की कीमत जान देकर चुकाई