अग्निपथ योजना को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पहले से ही सवालों के घेरे में है, अब विपक्ष इस मामले को लेकर आरएसएस को भी कटघरे में खड़ा करने लगा है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि कहीं ये योजना आरएसएस का एजेंडा तो नहीं है, जिसके सहारे वो सेना पर नियंत्रण ले सके। उधर केंद्र सरकार ने 35 वाट्सएप ग्रुप को बैन कर दिया है।
क्या कहा कुमारस्वामी ने- जेडीएस नेता ने आशंका जताते हुए कहा कि अग्निपथ योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के “छिपे हुए एजेंडे” का हिस्सा हो सकती है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को रक्षा बलों के लिए केंद्र की नई भर्ती नीति पर सवाल उठाते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने इस दौरान हिटलर और नाजी पार्टी की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने भी कुछ ऐसा ही किया था।
रामनगर में मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा- “यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में दिल्ली में बात की जानी चाहिए, यहां नहीं। सरकार को अग्निपथ योजना की अवधारणा किसने प्रदान की है? क्या इसके लिए संसदीय समिति की कोई सिफारिश थी? क्या रक्षा बलों के लिए 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए अग्निपथ नामक एक नया कार्यक्रम बनाने का प्रस्ताव था? क्या रक्षा प्रतिष्ठान की ओर से कोई सुझाव था? सुझाव किसने दिया है?”
उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि इन 10 लाख युवाओं में से जो बलों में भर्ती होंगे वो क्या आरएसएस की इकाइयों में प्रशिक्षित उम्मीदवार होंगे? उन्होंने कहा- “कुछ युवाओं को आरएसएस द्वारा प्रशिक्षित किया गया है और कार्यकर्ताओं के रूप में बनाए रखा गया है। क्या उन्हें सेना में रोजगार देने की योजना है? क्या यह ऐसे उम्मीदवारों को 2.5 लाख भर्तियां प्रदान करने की व्यवस्था है?”
वाट्सएप ग्रुप बैन- अग्निपथ योजना के बारे में फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में केंद्र सरकार ने 35 व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अग्निपथ पर फर्जी खबरें फैलाने और युवाओं को गुमराह करने के आरोप में कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।