कांग्रेस पार्टी महंगाई को लेकर शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रही थी। दिल्ली समेत देशभर में कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदर्शन को केवल ईडी से ध्यान भटकाने के लिए बताया। इसी मुद्दे को लेकर केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक बयान दे दिया, जिसपर सोशल मीडिया यूजर भड़क गए और केन्द्रीय मंत्री अठावले पर ही तंज कसने लगे।

रामदास अठावले ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “अमित शाह जी ने जो भूमिका रखी है, उसका हम स्वागत करते हैं। कांग्रेस सेक्युलर-सेक्युलर करती है, लेकिन उसका अर्थ नहीं समझती है। सेकुलरिज्म का अर्थ होता है सर्व धर्म सम्भाव। जिस तरह मोदी जी ने आज के दिन ही राम मंदिर की नींव रखी थी लेकिन आज के दिन ही कांग्रेस के नेताओं ने काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

रामदास अठावले ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है। लेकिन महंगाई बढ़ाने के लिए कौन जिम्मेदार है। कांग्रेस 75 सालों में 60 से अधिक सालों तक सत्ता में रही। कांग्रेस के पास महंगाई कम करने का मौका था लेकिन उनकी तरफ से महंगाई कम नहीं हुई। अब राजनीति और नौटंकी करने के लिए कांग्रेस ने काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया।” बता दें कि प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस सांसद हिरासत में ले लिए गए थे। बाद में उन्हें रिहा किया गया था।

रामदास अठावले के बयान पर सोशल मीडिया पर लोग चर्चा करने लगे और उनपर निशाना साधने लगे। जमील हसन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “ज़रूर सस्ता नशा कर के आए हैं। दया पता करो आखिर इन्होंने कौन सा नशा किया है की पिछले 8साल से ये सत्ता में रहते दूसरे को जिम्मेदार बता रहा हैं।” वहीं जय हिंद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “सब के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। तो क्या मोदी जी 8 सालों से झुनझुना बजा रहे हैं क्या?”

मोहम्मद ख़ान नाम के ट्विटर यूजर ने रामदास अठावले के बयान पर कमेंट करते हुए लिखा, “एक लिस्ट बना कर दे दो कि कांग्रेस किस-किस के लिए ज़िम्मेदार हैं। उसके बाद बची हुई चीज़ों पर बात कर लेंगे।”