Hathras Stampede Case: पिछले सप्ताह मंगलवार को यूपी के हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसकी चपेट में आने के चलते 122 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद से ही भीड़ को मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच रविवार को ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जानी है, जिसमें 1 2 या तीन नहीं बल्कि 10 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में भीड़ मैनेजमेंट को लेकर ओडिशा की पुलिस ने हाथरस हादसे से सबक लिए हैं और जानकारी के मुताबिक इसके लिए पुलिस AI का भी इस्तेमाल करने वाली है।

जानकारी के मुताबिक भगवान जगन्नाथ की यात्रा के दौरान पुरी में भीड़ को मैनेज करने के लिए पुलिस AI वाले कैमरों का इस्तेमाल करने वाली है, जिसके जरिए पुलिस भीड़ को आसानी से मैनेज कर सके। बता दें कि इस यात्रा में दुनियाभर के लोग दर्शन करने आते हैं क्योंकि यह वैश्विक स्तर पर विख्यात है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी होंगी शामिल

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस बार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचने वाली हैं। इतना ही नहीं संभावनाए यह भी हैं कि इस बारे श्रद्धालु भीड़ के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार इस यात्रा में 10 से 13 लाख भक्त शामिल हो सकते हैं।

भगवान जगन्नाथ की यात्रा को लेकर ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने कहा है कि पुलिस पहली बार AI कैमरों का इस्तेमाल करने वाली है और ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसका मकसद यातायात और भीड़ को मैनेज करना है, जो कि एक ऐतिहासिक पहल होगी। इसके जरिे भीड़ का पता लगाने, वाहनों की गिनती करने और सही समय पर रियल टाइम इन्फॉर्मेंशन हासिल करने में आसानी होगी।

पुलिस ने तैयारियों की दी जानकारी

मीडिया से बातचीत ADG ने कहा कि हमारा लक्ष्य तीन किलोमीटर लंबी ग्रैंड रोड पर, जहां रथ को खींच कर ले जाया जाएगा। वहां पर किसी भी प्रकार के हादसे से बचने का है। हमने करीब 200 से ज्यादा AI कैमरे लगाए हैं। पुलिस ने वो इलाके भी सेलेक्ट कर लिए हैं, जहां दुर्घटना होने की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा कैमरे से लैस तीन ड्रोन, और पब्लिक अड्रेस सिस्टम का सायरन लगाया गया है, और वह पूरी यात्रा कवर करेंगे।

पुलिस ने बताया है कि इन सबके अलावा RAF की तीन कंपनियां और CRPF की दो कंपनियां और 8 प्लाटून एसओजी ग्रुप की टीमें लगाई गई हैं, जो कि चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहकर भक्तों की मदद करेंगी और भीड़ को मैनेज करने मे अहम भूमिका निभाएंगी।