लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा पूरे उफान पर पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश की सीटों पर बीजेपी (BJP) की खास निगाह है। इसकी वजह यह है कि पीएम मोदी अपने गढ़ में इस बार विपक्ष को एक भी सीट देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। ऐसी ही एक सीट हाथरस की भी है, जो कि लंबे वक्त तक विपक्ष के पास रही है लेकिन पिछले कुछ चुनाव में यह बीजेपी और एनडीए के घटक दलों के पास ही रही है। यह देखना अहम होगा कि क्या इस बार इस सीट पर विपक्षी दल हावी होंगे या फिर मोदी लहर एक बार फिर हाथरस की सीट को बीजेपी की झोली में डाल देगी।

कौन होंगे हाथरस में प्रत्याशी

हाथरस लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट से बीजेपी ने पिछले चुनाव के दौरान राजवीर सिंह दिलेर को उतारा था और दिलेर ने आसानी से जीत दर्ज करी थी। बीजेपी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने इस सीट से अनूप वाल्मिकि को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सपा ने इस सीट से जसवीर बाल्मीकि और बीएसपी ने हेमबाबू धनगर को प्रत्याशी बनाया गया है।

क्रम संंख्याहाथरस लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीअनूप वाल्मीकि
2सपाजसवीर बाल्मीकि
3बीएसपी हेमबाबू धनगर

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों की बात करें तो बीजेपी के नाम रही इस सीट पर पार्टी के प्रत्याशी राजवीर दिलेर को करीब 59 प्रतिशत वोट मिले थे और उन्होंने सपा के रामजीलाल सुमन को हराया था। रामजी लाल सुमन फिलहाल राज्यसभा चले गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस के त्रिलोकी राम तीसरे नंबर पर है।

क्रम संख्याहाथरस लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीराजवीर दिलेर684299जीत
2कांग्रेसरामजी लाल सुमन424091हार
3बीएसपीत्रिलोकी राम23926हार

2014 लोकसभा चुनाव नतीजे

इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी के राजेश कुमार दिवाकर ने बसपा के मनोज कुमार सोनी को हराकर लोकसभा पहुंचे थे। राजेश दिवाकर ने 2014 में इस सीट पर 51 प्रतिशत वोट हासिल किया था। तीसरे नंबर पर रामजी लाल सुमन रहे थे।

क्रम संख्याहाथरस लोकसभा सीट 2014 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीराजेश कुमार दिवाकर544277जीत
2बसपामनोज कुमार सोनी217891हार
3सपारामजी लाल सुमन180891हार

2009 लोकसभा चुनाव नतीजे

2009 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी और रालोद के बीच अलायंस हुआ था, जिसकी प्रत्याशी सारिका सिंह था। उन्होंने 38 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। दूसरे नंबर पर बसपा के राजेंद्र कुमार रहे थे। जबकि तीसरे नंबर पर सपा के अनार सिंह रहे थे।

क्रम संख्याहाथरस लोकसभा सीट 2009 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1रालोद/बीजेपीसारिका सिंह247927जीत
2बसपाराजेंद्र कुमार211075हार
3सपाअनार सिंह115187हार

हाथरस में क्या है सियासी समीकरण

हाथरस लोकसभा सीट के सियासी समीकरण की बात करें तो इसमें 5 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिसमें 8,54,512 पुरुष वोटर हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 10,09,746 हैं। थर्ड जेंडर के मतदाता 62 हैं। साल 2019 में कुल वोटरों की संख्या 11,50,294 थी, जिनमें से कुल पुरुष मतदाता 6,21,305 और महिला मतदाता 5,22,728 थीं।