बिहार चुनाव में राजद दलितों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में राजद ने जब महागठबंधन की सीटों के ऐलान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तो उस दौरान भी हाथरस घटना को लेकर भी एक मिनट का मौन रखा गया था। अब उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक फुटेज सामने आया है, जिसमें तेजस्वी यादव राजद के नेता से कह रहे हैं कि ‘एक मिनट का मौन रखवाते हैं, इससे संदेश अच्छा जाएगा।’
न्यूज 18 चैनल पर हाथरस मुद्दे पर चल रही डिबेट के दौरान जब इस वीडियो फुटेज को लेकर राजद नेता से सवाल किया गया तो राजद नेता भड़क गए और उन्होंने एंकर से कहा कि ‘यही काम करते रहो, यही आपकी नौकरी है।’ दरअसल एंकर ने वीडियो फुटेज पर सवाल उठाते हुए राजद नेता नवल किशोर से पूछा था कि क्या राजद दलितों के नाम पर झूठी संवेदना दिखा रही है?
इसके जवाब में नवल किशोर ने कहा कि ‘तुम यही काम करते रहो, यही आपकी नौकरी है।’ इसके बाद एंकर और राजद नेता आपस में भिड़ गए। राजद नेता ने आरोप लगाया कि “लॉकडाउन में कितना नुकसान हुआ, इससे आपको मतलब नहीं है, प्रवासियों को क्या दिक्कत झेलनी पड़ी, इससे भी आपको कोई मतलब नहीं है। आप बस झूठी खबरें चलाकर अपना काम चलाते रहे यही आपके चैनल और आपका काम है।”
क्या आरजेडी दलित के नाम पर झूठी संवेदना दिखा रही है?
देखिए #AarPaar@AMISHDEVGAN#RJD #BiharElections #TejashwiYadav pic.twitter.com/ib2N41Fv76— @HindiNews18 (@HindiNews18) October 6, 2020
वहीं एंकर ने राजद पार्टी पर दलित वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और इस मुद्दे पर राजद नेता को आड़े हाथों लिया। बता दें कि हाथरस में एक दलित युवती गैंगरेप और मौत की शिकार हुई। जिसे लेकर विभिन्न राजनैतिक पार्टियां योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं। वहीं योगी सरकार का कहना है कि हाथरस में जातीय हिंसा की साजिश रची जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की है।
बता दें कि महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने बगल में बैठे अपनी पार्टी के एक नेता से कहा कि ‘जो रेप कांड हुआ है अभी हाथरस में उसके लिए शुरू में एक मिनट का मौन रखवा देते हैं। इससे दलितों में एक संदेश जाएगा। इसके बाद तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा को बुलाया और उन्हें निर्देश दिया कि एक मिनट का मौन रखवाएं।’ तेजस्वी की यह सारी बातें उनके सामने रखे माइकों में कैद हो गई।