2009 के भड़काऊ भाषण मामले में एक स्थानीय कोर्ट ने बीजेपी सांसद वरुण गांधी को नोटिस जारी करके कोर्ट में पेश होने का आदेश सुनाया है। कोर्ट ने इस केस में अगली सुनवाई की तारीख 30 सितंबर रखी है। इससे पहले कोर्ट में हाजिर ना होने के कारण यह नोटिस जिला जज कौटिल्य कुमार गौर ने गुरुवार को वरुण गांधी के नाम जारी किया।
इससे पहले साल 2013 में वरुण को इस केस से बरी कर दिया गया था लेकिन उस आदेश को सामाजिक कार्यकर्ता असद हयात ने जिला कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद वरुण को कोर्ट से सम्मन भेजा गया लेकिन वो कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। वरुण पर आरोप है कि साल 2009 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उन्होंने एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था।

