बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब साल भर से कम का समय शेष है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरु कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने 2020 की शुरुआत के साथ ही नीतीश कुमार को लेकर नया नारा दिया है।
राजद सुप्रीमों का नारा ट्विटर पर वायरल तो हो रहा है लेकिन लोग उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं। शनिवार को लालू यादव के ट्विटर से ट्वीट किया गया है। ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’।उनके इस ट्वीट पर लोग मजे दार तुकबंदी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, चालू हो गया दो हज़ार बीस मरते दम तक जेल में चक्की पीस। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है , दो हजार बीस ,
नहीं आएगा चार सौ बीस।।
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में चुटकी लेते हुए कहा था कि लालू यादव ने सीएम आवास में भूत छोड़ा था। जिसके बाद बीते शुक्रवार को नीतीश कुमार को जवाब देते हुए लालू यादव ने ट्वीट किया,’इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से, उनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। बेरोजगारी, महंगाई, विधि व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, घूसखोरी जैसे बुनियादी और डरावने मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए लोग भूत-प्रेत, टोना-टोटका की बात कर रहे हैं।’
जेल में बंद हैं लालू यादव: लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह रिम्स अस्पताल के कैदी वार्ड में अपना इलाज करा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (2015) में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी लेकिन लालू यादव के परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप के चलते नीतीश ने गठबंधन से हाथ वापस खींच लिए थे और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।