हरियाणा चुनाव के रुझान बता रहे हैं कि तीसरी बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बड़ी बात यह है कि इस बार बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। वैसे तो सभी सीटों पर मुकाबला दिलचस्प देखने को मिला है, लेकिन मजा उन सीटों पर ज्यादा आया जहां बीजेपी ने इस बार मुस्लिम प्रत्याशी उतार बड़ा दांव चलने का काम किया है। बीजेपी ने नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद और पुन्हाना सीट से एजाज खान को उतारा था।

हरियाणा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी को कितने वोट?

अब चुनाव आयोग के अभी तक आंकड़े बताते हैं कि फिरोजपुर झिरका सीट से बीजेपी के नसीम अहमद काफी पीछे चल रहे हैं। अभी तक की काउंटिंग में उन्हें 11790 वोट मिले हैं। वही कांग्रेस के मामन खान काफी आगे निकल चुके हैं, उन्हें अभी तक 82573 वोट मिले हैं। इसी तरह पुनहाना सीट पर भी बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशी का हाल बेहाल है। इस सीट से एजाज खान को अभी तक 4669 वोट मिले हैं, वही कांग्रेस के मोहम्मद इल्यास 71702 वोटों के साथ काफी आगे निकल चुके हैं।

LIVE: हरियाणा में बीजेपी ने बनाई 48 सीटों पर बढ़त

बीजेपी ने क्यों मुस्लिमों को उतारा?

वैसे हरियाणा का मेवात इलाका हमेशा से ही कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है। वहां भी नूंह सीट तो कांग्रेस की जीती हुई मानी जाती है। बाकी इलाकों में भी कई सालों से पार्टी की स्थिति मजबूत रही है। लेकिन इस बार बीजेपी ने फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना सीट पर समीकरण बदलने के लिए मुस्लिमों को उतारने का काम किया था। जो बीजेपी चुनावों में कभी मुस्लिम प्रत्याशी उतारने में विश्वास नहीं दिखाती, उसने हरियाणा में यह एक्सपेरिमेंट किया। लेकिन अब रुझान बता रहे हैं कि मुस्लिमों ने इस दांव पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया है।

जितने अंतर से बीजेपी के प्रत्याशी अभी पीछे चल रहे हैं, किसी भी तरह के बड़े उलटफेर की संभावना दिखाई नहीं देती। ऐसे में हरियाणा चुनाव में बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशियों के पक्ष में रुझान जाते नहीं दिख रहे और कांग्रेस की बड़ी जीत पक्की मानी जा रही है।