बीजेपी के दिग्गज नेता और हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। विज ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधने हुए कहा है कि अगर तेजस्वी यादव के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं, तो उनके कार्यकर्ताओं के पास 100-100 वोटर आईडी कार्ड होने चाहिए। इसके के साथ ही कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर विज ने कहा है कि तेजस्वी के दो-दो वोटर आईडी कार्ड ने राहुल के एटम बम को निष्क्रिय कर दिया है।

विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, ‘बिहार में तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड निकलने से राहुल गांधी के एटम बम का फ्यूज उड़ गया है। अगर तेजस्वी यादव के दो-दो मतदाता कार्ड है तो उनके कार्यकर्ताओं के 100-100 वोटर कार्ड होंगे। मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बिहार में फर्जी मतदाताओं की पैरवी फर्जी नेता कर रहे हैं।’

निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाते हुए खुद फंस गए तेजस्वी यादव

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है और 1 अगस्त को प्रकाशित किए गए वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। लेकिन निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और उनके दूसरे वोटर आईडी कार्ड की डिटेल मांगी है।

नीतीश कुमार को लेकर चिराग ने फिर दिया बड़ा बयान, युवा नेतृत्व पर कही अपने ‘दिल की बात’

तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया था कि उन्होंने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में EPIC नंबर RAB2916120 वाले वोटर आईडी से वोट डाला था, जो अब निर्वाचन आयोग के ड्राफ्ट लिस्ट से गायब है। जबकि इसके बजाय चुनाव आयोग की लिस्ट में तेजस्वी का नाम EPIC नंबर RAB0456228 के साथ दर्ज दिखा रहा है। जिसके बाद से ही तेजस्वी यादव चारों तरफ से घिरते हुए नजर आ रहे हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह उनके पास दो-दो वोटर कार्ड का होना है।