हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई है और कई जगह आगजनी से बड़ा नुकसान हुआ है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर हालात की जानकारी दी है और लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें उनके नुकसान का मुआवजा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार दंगाइयों से नुकसान की भरपाई कराएगी।
उन्होंने अर्धसैनिक बलों की तैनाती के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप कहीं भी चले जाइए, दुनिया में किसी भी देश में चले जाइए, हर व्यक्ति की सुरक्षा पुलिस के द्वारा करना संभव नहीं हो सकता है। हरियाणा की 2.70 करोड़ आबादी है, हमारी पुलिस कितनी है… 60 हजार, 50 हजार। हम वातावरण बनाएंगे। अपील बार-बार करेंगे। अगर कोई नहीं मानेगा तो एक्शन लेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ऐलान
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है ताकि राज्य में कोई गैरकानूनी गतिविधि न हो और शांति बनी रहे। उन्होंने जानकारी दी कि नुंह जिले 14 कंपनियां में तैनात की गई हैं जबकि 3 पलवल, 2 गुरुग्राम और 1 फरीदाबाद में मौजूद है। साथ ही 4 और कंपनियों की डिमांड केंद्र सरकार से की गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि संपत्ति के मामले में यदि नुकसान 5 लाख है तो सरकार 80 प्रतिशत तक भुगतान करेगी। नुकसान 5 से 10 लाख के बीच है तो 70 प्रतिशत कवर किया जाएगा। 10 से 20 लाख के बीच नुकसान के लिए 60 प्रतिशत कवर किया जाएगा।
‘दंगाइयों पर सख्त एक्शन लेंगे’
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा, “हम फरार लोगों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने की पूरी कोशिश में हैं और इसके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के सिलसिले में अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार सभी लोगों को आज रिमांड पर भेजा जाएगा ताकि इस घटना में शामिल लोगों के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी हासिल की जा सके। इस घटना में शामिल होने का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”