Saini Allots Portfolio: हरियाणा में सरकार बनने के तीन दिन बाद ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह, वित्त जैसे अहम विभाग अपने पास ही रखे हैं। वहीं सात बार के विधायक रहे अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग दिए गए हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में विज के पास गृह, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा और साइंस व टेक्नोलॉजी जैसे अहम विभाग थे। वह सैनी के नेतृत्व वाली पिछली कैबिनेट का हिस्सा नहीं थे। राव नरबीर सिंह उद्योग, पर्यावरण समेत कई विभाग संभालेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वित्त, गृह, योजना, सूचना और जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति समेत 12 विभाग संभालेंगे। इतना ही नहीं वह बाकी मंत्रियों को आवंटित न किए गए किसी भी विभाग की देखरेख भी करेंगे। वहीं सैनी ने स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी पहली बार विधायक बनीं और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव को सौंपी है। आरती मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च का भी काम संभालेंगी। इस कदम को दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह को खुश रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। वह खुद भी मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखते थे।

पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को क्या मिला?

मंत्रिमंडल में बाकी सदस्यों में पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत, राव नरबीर सिंह को उद्योग व वाणिज्य, महिपाल ढांडा को स्कूल एजुकेशन और हाई एजुकेशन की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल रेवेन्यू जैसे अहम विभाग को संभालेंगे। वहीं अरविंद शर्मा को जेल व कोऑपरेशन विभाग दिया गया है।

आरक्षण को लेकर नायब सैनी का फैसला मायावती को नहीं आया रास, बोलीं- दलितों को बांटने का षड्यंत्र

सीएम सैनी ने शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी शामिल हुए

श्याम सिंह राणा कृषि एवं किसान कल्याण की देखरेख करेंगे, जबकि रणबीर गंगवा सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग का काम संभालेंगे। कृष्ण कुमार बेदी को सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अनुसूचित जाति-पिछड़ा वर्ग कल्याण का काम सौंपा गया है। बता दें कि नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचकूला में एक बड़े ही भव्य कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम के तौर पर शपथ ली। इसमें पीएम समेत कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम समेत राज्य भर से हजारों लोग शामिल हुए। उनके अलावा दो महिलाओं समेत 13 विधायकों ने शपथ ली। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…